Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Mukharjee_sir1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास और करिक्यूलर जानकारियों के लिए वि.वि. में नियमित रुप से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जाता है जिससे विषय विश्ेाषज्ञों के ज्ञान को विषयवार विद्यार्थी पा सकें। इसी कडी में पाप्युलर गेस्ट लेक्चर सीरिज में एकेएस वि.वि.सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें एमबीए और बीबीए के विद्यार्थी उपस्थित रहे व्याख्यान के दौरान एस.आर.गोस्वामी (सीनियर मैनेजर, जेपी सीमेंट) ने लेबर लाॅ और इंडस्ट्रियल रिलेशन पर विस्तार से जानकारी दी। मि.मुकेश कुमार, फायनेंस, जे.पी.बाबूपुर नें इंडस्ट्रियल एकाउंट्स एण्ड फायनेंस के साथ प्रोफिट एण्ड लाॅस पर विधिवत ज्ञान दिया और विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के साथ सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे।  

Hits: 1354
0

b2ap3_thumbnail_cs4.JPGb2ap3_thumbnail_cs3.JPGb2ap3_thumbnail_cs2_20190503-060947_1.JPGb2ap3_thumbnail_cs1.jpg

सतना। ये कैसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है...अश्कों के लेके धारे जैसे गीतों से फेयरवेल पार्टी खास बनी। कुछ पल आए जब यादों का अंतहीन सिलसिला कायम किए हुए इमेजेज उीारी और पानी के बुलबुलो की तरह अदृष्य हो गई। मौका था केएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग की फेयरवेल पार्टी का। सीएस विभाग में विभागाध्यक्ष अखिलेश सर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यादगार, संगीतमयी, जोरदार और अनूठी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर विभाग में 01 मई को भव्य फेयरवेल पार्टी मे सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा खूब मस्ती और धमाल किया । तोड दे सारे बंधन तू जैसे गीतों से  फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ  हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों ने कर्णप्रिय संगीतमयी धुनें बजाईं उन्हे रोली चंदन का टीका लगाया। संगीत की मनोहारी और कानों में रस घोलती मीठी धुनो के बीच मैशप, फिल्मी और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। फिल्मी नग्मों के बीच कई गेम्स खेले गए जिसमें सीनियर स्टूडेन्टस से जूनियर्स ने रिक्वेस्ट की और नाचने गाने के लिए गीत दिए फन और मस्ती से भरी फेयरवेल पार्टी के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सजे सीएस के स्टूडेन्टस ने खूब फन किया, स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की और मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। अलहदा रंगों से सजी पार्टी के दौरान शिक्षकों ने भी मंच से विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन छात्र-छात्राऐं और अन्य जन उपस्थित रहे। अंजाम से आगाज तक, मंच से नेपथ्य तक, सीनियर्स से जूनियर्स तक कार्यक्रम के अंत में सभी जन आनंदित, प्रफुल्लित और स्नेहसिंचित रहे।सीनियर्स और जूनियर्स ने मिल कर फिल्मी धुनों पर खूब मस्ती की। सीनियर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्हे आशीर्वचन दिए गए। 

Hits: 1355
0

b2ap3_thumbnail_p-f.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_1635.JPG

सतना।एकेएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी में यादगार, संगीतमयी और अभिनव फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फैकल्टी आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग में 30 अप्रैल को भव्य फेयरवेल पार्टी मे सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा खूब मस्ती और धमाल किया गया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों के सम्मान में आप आए हमारे दर पर खुदा की कुदरत है की कर्णप्रिय धुन बजी। संगीत की मनोहारी धुन के बीच शास्त्रीय, फिल्मी और निरहुआ के नग्मों के बीच कुछ गेम्स खेले गए जिसमें सीनियर स्टूडेन्टस को साडी पहन कर अभिनेत्रियों पर फिल्माए गए गीतों पर जूनियर्स ने नाचने के लिए गीत दिए फन और मस्ती से भरी फेयरवेल पार्टी के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सजे बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के स्टूडेन्टस ने खूब फन किया, 100 से ज्यादा स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की और मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रियंका नामदेव, प्रभाकर तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, रश्मि बागरी, शैवी सौदागर, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, नवल सिंह, सुमित पाण्डेय और प्रदीप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम के अंत में सभी सीनियर्स और जूनियर्स ने मिल कर मैशप पर मस्ती की।  

Hits: 1930
0

b2ap3_thumbnail_bed2.jpgb2ap3_thumbnail_bed3.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद सभागार में शिक्षा विभाग के छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं द्वारा सीनियर्स के लिये भव्य और गरिमामय फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माँ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष या देवी सर्व भूतेषु विद्यारूपेण संस्थितः के मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक संगीत की लहरियों के बीच मनी यादगार फेयरवेल पार्टी में वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ एंकर्स सुब्रिका और धानेस गुप्ता ने सभी उपस्थित मातृशक्ति और भ्राताओं का अभिवादन किया। परिचय की कड़ी में बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रदान किया और बी.एड. विभाग की उपलब्धियों का तारतम्य से क्रमबद्ध रूप से विवेचन किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हंसोगे तो सारा जमाना साथ में हंसेगा पर आंसुओं को तो पलकों पर भी जगह नहीं मिलती इसलिये गमगीन मत रहो, गम करने वालों को हमदर्द तो बहुत मिलते हैं पर हमसफर नहीं मिलते। रंगबिरंगे परिधानों में फेयरवेल पार्टी की कश्ती पर सवार होकर विद्यार्थियों ने खुशी खुशी आने वालों का इस्तकबाल रोली चंदन लगाकर किया। डाॅ. रिछारिया ने कहा कि दीपक बनो सूरज न बन सको तो कोई बात नहीं, कम से कम आपके पास प्रकाश तो फैला रहेगा। डाॅ. हर्षवर्धन ने शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की तारीफ की इसी कड़ी में वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि शिक्षा विभाग में 85 फीसदी महिलायें हैं और शिक्षा के प्रति इनके नजरिये का इसी से पता चलता है कि अधिकतम विवाहित हैं। घर और शिक्षा दोनों में सामंजस्य बैठाकर उन्होंने मिशाल कायम की है, इसीलिये कहा जाता है कि महिलायें सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक होती हैं। डाॅ. मिश्रा ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में अब आमूलचूल परिवर्तन आया है विद्यार्थियों को स्नेह से शिक्षा देने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। इसके पश्चात् अंत में फेयरवेल पार्टी रंगारंग कार्यक्रमों की तरफ मुड़ गई जिसमें कई छात्रों ने सोलो डांस, सोलो सांग और अन्य प्रस्तुतियों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में मि. फेयरवेल ,मिस फेयरवेल,मिस फ्रेशर,मि. फ्रेशर का चयन किया गया।अंत में यादों का अनवरत सिलसिला चला जो पीपीटी के माध्यम से अतीत की गलियों में शिक्षकों और स्टूडेंट्स को ले गया। अंत में एक दूसरे से आनंदोत्सव के माहौल में परिचय प्राप्त करते हुए फेयरवेल पार्टी को विराम दिया गया।सभी सीनियस्र को शुभकामनाऐं दी गई।

 

Hits: 1364
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1018_20190503-060243_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1012.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी ब्लाक के विशाल प्रांगण के समक्ष माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के बी.टेक डिग्री और डिप्लोमा के जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी धजी धूमधामपूर्ण अद्भुत फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इंद्रधनुषी रंगों में संवारे गये प्रांगण में हजारों छात्रों ने बूम बूम करके सीनियर्स को उनकी दी हुई पूर्व के वर्षों की फेयरवेल पार्टी की याद ताजा करा दी। मंच पर एंकर ने जैसे ही पूछा कैसे हो दोस्तों तो भीड़ के हुजूम से आवाज आई वी आर फाइन, टू फाइन एण्ड चियरिंग द फेयरवेल पार्टी 2019 वेरी वेल, सबसे पहले विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतिम वर्ष होने के पश्चात भी आप कहीं भी रहें, किसी मदद की दरकार हो, विश्वविद्यालय आना हो तो आप बेझिझक वि.वि. परिवार से सम्बन्धित हैं, आपका स्वागत है क्योंकि अब आप कहीं भी रहेंगे एकऐस वि.वि. की गरिमामयी प्रेस्टीज आपके साथ रहेगी। मि. प्रसाद जिन्होंने सारे कार्यक्रम का खाका तैयार किया और विद्यार्थियों के सहयोग से मंच पर उतारा उन्होंने सभी विद्यार्थियों की तहेदिल से उनके कार्य के लिये प्रशंसा की। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम वाणी की देवी सरस्वती को नमन किया और विद्यार्थियां को स्नेह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की पुरजोर कामना की। मि. दास सर ने विद्यार्थियों को छात्र जीवन के महत्व से परिचित कराया और उन्हें भविष्य के लिये मार्गदर्शन दिया। वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने जीवन का फलसफा बताते हुए विद्यार्थियों को कहा कि जिंदगी धूप छांव का नाम है जैसे टेप रिकार्डर में हम रिवर्स और फावर्ड करके कोई गीत सुन सकते हैं वैसा जिंदगी में नहीं होता, यह एक पहेली है, जिंदगी रेडियो की तरह है जिसमें जो प्रस्तुति और गीत बजते हैं वही हमें सुनना पड़ता है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिये। वि.वि. में आयोजित बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गुलदस्ते से नगमे, नृत्य, हास्य कणिकाएं भी आकर्षण का विशेष केन्द्र रहीं। कुमार विश्वास की कविता कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, मगर दिल की बेचैनी को कोई घायल समझता है के कारवां के साथ एक एक प्रस्तुति से मंच तालियों की गड़गड़ाहट से खुशियों भरा बना रहा। डीजे की धुन पर बजे गीतों पर युवा तरुणाई खूब थिरकी। माइनिंग विभाग का यह फेयरवेल सीनियर्स के लिये यादगार रहा जूनियर्स ने उनकी खूब तारीफ की, उनके मार्गदर्शन को अपना सौभाग्य माना। सीनियर्स ने भी जूनियर्स को स्नेहिल कमेंट्स दिये और वि.वि. में खूब मन लगाकर अध्ययन करने की नसीहत दी। जूनियर्स ने सीनियर्स की समझाइस को सर आंखों लिया और घड़ी की सुइयों के साथ जैसे जैसे रात बारह बजे की तरफ बढ़ने लगी तो टीचर्स ने स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी का अंत तय करने की सलाह दी जिसे मानते हुए एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देेते हुए फेयरवेल पार्टी का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मि. फेयरवेल का चयन किया गया, ग्रुप फोटो क्लिक किये गये, सेल्फीज ली गईं और फिर मिलेंगे चलते चलते गीत के साथ सभी खूब झूमे, खूब गाये और झूमो नाचो गाओ की फिराक के साथ सभी घर के लिये रवाना हो गये।

 

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_DSC_0953.JPGb2ap3_thumbnail_f-p2.JPGb2ap3_thumbnail_fp1.JPG

सतना। खुदा ने उस इंसान के हालात कभी नहीं बदले जिसे न हो ख्याल अपने हालात का-बुलंद आवाज मे जैसे ही यह शफा इले. की फेयरवेल पार्टी की वादियों में गूॅजा वैसे ही तालियों का आनंदित करने वाला शोर चारों ओर फैल गया आवाज का यह असर पुरअसर रहा एंकर्स नेे कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय कराया। उनका समय देने का आभार प्रकट किया। और फिर शुरु हुआ अंतहीन सिलसिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो काफी देर तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और बीटेक इले.इंजी. के विद्यार्थी काॅफी संक्ष्या में उपस्थित रहे। इले.इंजी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और गीत-संगीत के क्रम में सभी ने खुशनुमा और आनंद के समय बिताए। पीपीटी प्रजेन्टेशन से अतीत के झरोखों को निहारा गया भावुकता के पल आए और कई बार मौका आया जब सीनियर्स ने जूनियर्स को नसीहतें दीं तो कई बार उनका स्नेह देखते बना अंत में सीनियस्र को जूनियस ने कहा हैप्पी कॅरियर जर्नी,जाओ और छा जाओ जहाॅ पर।गुड लक। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

 

Hits: 2387
0

b2ap3_thumbnail_be3.jpgb2ap3_thumbnail_be1.jpgb2ap3_thumbnail_be2.jpgb2ap3_thumbnail_be5.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा ने बताया कि बीएड विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन 29 अपै्रल को किया जाएगा। बीएड विभाग के सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में जूनियर्स द्वारा बडों का सम्मान किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा।इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत के साथ फैशन शों का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाई समारोह और सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।बीएड विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित फेयरवेल पार्टी शानदार थी इस बार 2018 के क्रम को आगे बढाने उम्दा इंतजामात किए जा रहे हैं। रोली चंदन का टीका लगाकर शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर टीचर्स विद्यार्थियों को जीवन के फलसफे भी बताऐंगें कि कैसे कॅरियर बनाऐं और कैसे जीवन में संतुलन बनाऐं। 

Hits: 1921
0

b2ap3_thumbnail_fw1.jpgb2ap3_thumbnail_fw2.jpgb2ap3_thumbnail_fw3.jpgb2ap3_thumbnail_fw4.jpg

सतना। ए ग्रैण्ड वे टू एण्ड योर स्टडीज स्लोगन के साथ एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सीनियर्स को फेयरवेल दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ सीएस विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देने ओर उन्हे भविष्य की शुभकामना देने के उद्येश्य से किया जा रहा है। फेयरवेल पार्टी में सीएस विभाग के  बी.टेक. आठवे, सिक्स बीसीए, सिक्स बीआईटी, सिक्स एमसीए के सीनियर्स उपस्थित रहेगें। बी.टेक, बीसीए, बीआईटी, एमसीए के जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा की जा रही हैं। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया जाएगा। गीत-संगीत की महफिल खुशी के उल्लास मे ंचार चाॅद लगाएगी। इसी क्रम में चलेगा प्राध्यापको का व्याख्यान और उनकी नेक सलाह जिसमें होगा अपनापन और भावपूर्ण विदाई समारोह। इसी कडी में सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।1 मई को आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टी के कोआर्डिनेटर डाॅ.सुभद्रा शाॅ और हरी मोहन मिश्रा हैं।

Hits: 2111
0

b2ap3_thumbnail_15ftX20ftweb-01.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. संकाय के डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाइ्र समारोह ओर सीनियस्र का सम्मान भी किया जाएगा।

 

Hits: 2042
0

b2ap3_thumbnail_w1.jpgb2ap3_thumbnail_w2.jpgb2ap3_thumbnail_w3.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्रों के कैम्पस चयन हेतु देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ रुचि और रुझान व्यक्त कर रही हैं इसी कडी में अब तक वि.वि. के पासआउट तकरीबन सभी विद्यार्थियों को चयन का अवसर मिल चुका है विश्व की लीडिंग कंपनी विप्रो लिमिटेड 30 अप्रैल को वि.वि. में कैम्पस का आयोजन करेगी जिसमें वि.वि. के बीसीए, बीकाॅम, बीएससी, आईटी, एमसीए,बीटेक,सीएस,के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर विप्रो. लिमिटेड में चयन का अवसर प्राप्त करेगें। इनका चयन कंपनी की योजना के मुताबिक विभिन्न पदों पर तीन चरणेां की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा और इंटरव्यू के बाद प्रतिभागियों का चयन करेगें। कैम्पस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टेस्टीमोनियल्स के साथ दो पासपोर्ट साइज  के फोटोग्राफ  भी लाना अनिवार्य है।

Hits: 1325
0