एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में ग्रैण्ड फेयरवेल पार्टी, माइम डांस ने किया सबको मंत्रमुग्ध-अन्य प्रस्तुतियों की बात निराली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1356
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। ये कैसी शुभ घडी आई है मिलन है जुदाई है...अश्कों के लेके धारे जैसे गीतों से फेयरवेल पार्टी खास बनी। कुछ पल आए जब यादों का अंतहीन सिलसिला कायम किए हुए इमेजेज उीारी और पानी के बुलबुलो की तरह अदृष्य हो गई। मौका था केएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग की फेयरवेल पार्टी का। सीएस विभाग में विभागाध्यक्ष अखिलेश सर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यादगार, संगीतमयी, जोरदार और अनूठी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर विभाग में 01 मई को भव्य फेयरवेल पार्टी मे सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा खूब मस्ती और धमाल किया । तोड दे सारे बंधन तू जैसे गीतों से फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने माॅ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों ने कर्णप्रिय संगीतमयी धुनें बजाईं उन्हे रोली चंदन का टीका लगाया। संगीत की मनोहारी और कानों में रस घोलती मीठी धुनो के बीच मैशप, फिल्मी और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। फिल्मी नग्मों के बीच कई गेम्स खेले गए जिसमें सीनियर स्टूडेन्टस से जूनियर्स ने रिक्वेस्ट की और नाचने गाने के लिए गीत दिए फन और मस्ती से भरी फेयरवेल पार्टी के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सजे सीएस के स्टूडेन्टस ने खूब फन किया, स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की और मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोडी। अलहदा रंगों से सजी पार्टी के दौरान शिक्षकों ने भी मंच से विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन छात्र-छात्राऐं और अन्य जन उपस्थित रहे। अंजाम से आगाज तक, मंच से नेपथ्य तक, सीनियर्स से जूनियर्स तक कार्यक्रम के अंत में सभी जन आनंदित, प्रफुल्लित और स्नेहसिंचित रहे।सीनियर्स और जूनियर्स ने मिल कर फिल्मी धुनों पर खूब मस्ती की। सीनियर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्हे आशीर्वचन दिए गए।