Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0038.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0042.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0043.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0059.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0066.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190316-WA0067.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा स्वैक्छिक रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के 35 से ज्यादा छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिरला हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ.श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने रक्तदान का महत्व बताया ओर कहा कि रक्तदान अंगदान ही है। जो चार लोगों की जान बचाता है।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डायरेक्टर अमित सोनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, डाॅ.एन.पी.तिवारी, मि.जागृत कपूर, डाॅ.हरिशंकर मिश्रा ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों के पुनीत कार्य की सराहना की।

Hits: 1394
0

b2ap3_thumbnail_megalith.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के छात्रों ने आईआईटी, खडगपुर में आयोजित एनुअल टेक्निकल फेस्ट मेगालिथ- 2019 में द्वितीय स्थान प्राप्त करके वि.वि. का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता आठ से दस मार्च तक आयोजित हुई। रोटोलेयर में एकेएस वि.वि. के प्रतिभागियों के अलावा 1000 हजार अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने 250 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।100 से ज्यादा वि.वि. ओर काॅलेजेज के बीच एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया और वि.वि. का नाम राशन किया। सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों शुभांशु त्रिपाठी,अक्षय राउत,अखिल गुप्ता,संदीप अहिरवार ओर वैभव पटेल के उत्कृष्ठ कार्य की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दी है।

Hits: 1278
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190315-070736_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में नेशनल वर्चुअल लायब्रेरी आफ इंडिया के तत्वावधान में  एक दिवसीय वक्रशाूप का आयोजन किया गया। वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस विभाग में एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। आईआईटी द्वारा आयोजित वर्कशाप पुस्तकालय में उपयोग होने वाले  कोहा एण्ड लायब्रेरी आटोमेशन पर आयोजित हुई।लाब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार वर्कशाॅप के कोर्स कोआर्डिनेटर रहे जबकि अखिलेश ए.बाउ रिमोट सेन्टर कोर्स कोआर्डिनेटर रहे। वर्कशाूप में भारत ओर अफगानिस्तान के 54 रिमोट सेन्टर्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Hits: 2640
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190308_112958_20190313-055304_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190308_115456_20190313-055305_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190308_124019_20190313-055306_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजी. के 23 छात्रों ने ट्रस गर्डर ब्रिज कान्स्ट्रक्सन साइट,सतरी सतना की विजिट की। विद्यार्थियों  का मार्गदर्शन हर्ष सिंह ओर गरिमा पाण्डेय ने किया। टमस रिवर पर बन रहे ट्रस गर्डर ब्रिज कान्स्ट्रक्सन साइट की वजिट के दौरान वि.वि. के सिविल इंजी.के विद्यार्थियों नें इंजी.आर.के.त्रिपाठी,ओर इंजी.अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में समस्त जानकारियाू प्राप्त कीं। पाइल फाउंडेशन,काॅफर डैम, ट्रस गर्डर,ड्राइंग आॅफ सेन्टर लाइन बाय टोटल स्टेशन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। वि.वि. के विद्यार्थियों को सिविल इंजी के विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी, सतीष तिवारी, सरोजनी सिंह और श्रद्वा पाण्डेय ने विजिट की अधिकतम जानकारी लेने की सलाह दी। 

Hits: 2769
0

b2ap3_thumbnail_mahila_20190311-064943_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला और पुरुष इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य ओर गरिमामयी आयोजन किया गया।जिसमें अतिथियों ने अपने प्रबुद्व विचार उपस्थितजनों के समक्ष रखे।कार्यक्रम में वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅजी.पी.रिछारिया,डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.महेन्द्र तिवारी,के साथ महिला और पुरुष इकाई के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

Hits: 1290
0

b2ap3_thumbnail_ns2-AIBIOSD-01.png

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नाॅलाॅजी ,फैकल्टी आफ लाइफ साइंस में पाॅच अपै्रल से सात अपै्रल तक अंतर्रराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी ,फैकल्टी आफ लाइफ साइंस के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे ने बताया कि एडवांसेस एण्ड इनोवेश्ंस इन बायोटेक्नाॅलाॅजी फाॅर सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट विषय पर विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि अपनी राय से उपस्थित जनों को अवगत कराऐंगें। अंतर्रराष्ट्रीय आयोजन के सिलसिले में वि.वि. में तैयारियाॅ की जा रही हैं।

Hits: 1414
0

b2ap3_thumbnail_pic-of-cm.jpg

सतना।एकेएस वि.वि. सतना को भोपाल में 6 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों बेस्ट इनोवेटिव यूनि. इन एम.पी.-2019 का एवार्ड प्रदान किया गया। भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘बेस्ट इनोवेटिव यूनि. इन एम.पी.-2019 ‘का एवार्ड वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के करकमलों से मंच पर ग्रहण किया। कार्यक्रम इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिष्ठित चैनल न्यूज-18 द्वारा होटेल नूर-ए-शबा, भेापाल में आयेाजित हुआ। जिसमें एकेएस वि.वि. का चयन शिक्षा में नवप्रयोगों के आधार पर एवार्ड के लिए किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ खेल और युवक कल्याण मंत्री, जीतू पटवारी, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, कमलेश्वर पटेल, कृषि मंत्री सचिन यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के साथ मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए। सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश के विद्वजन,शिक्षाविद, विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर और तमाम क्षेत्रों के विशिष्ट जन शामिल हुए। एकेएस वि.वि. को मिले उल्लेखनीय एवार्ड से वि.वि. की शैक्षणिक विशिष्टता का सिक्का जमा। प्रदेश की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर एकेएस वि.वि. शैक्षणिक गुणवत्ता के नए आयाम कायम कर रहा है। अभी हाल में ही वि.वि. को बेस्ट यूनि.इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड -2019नई दिल्ली में प्रदान किया गया और इसके पूर्व वि.वि. को अन्य कई विशिष्ट मंचों से शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम करने हेतु विभिन्न एवार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। एकेएस वि.वि.के समस्त स्टाॅफ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वि.वि. सभी के समवेत उच्च प्रयासों से विभिन्न मंचों पर सराहा जा रहा है ।

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_pradhan-ji_20190308-064844_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी.डीन और नेशनल जियोसाइंस एवार्ड प्राप्त प्रो.डाॅ.जी.के.प्रधान ने 25 फरवरी से एक मार्च तक मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर  मे अंडरग्राडंड ब्लास्टिंग पाठ्यक्रम की विधिवत जानकारी प्रदान की। ब्लास्टिंग संबंधित कार्यक्रम में 50 के करीब माइनिंग इंजीनियर्स और अंडरग्राउंड माइनिंग में कार्यरत अधिकारी शामिल हुए। एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आफ इंजी.में कार्यरत प्रो. प्रधान ने एकेडमी आफ क्यूरी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट आफ मिनरल जियोसाइंस , मलेशिया के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत और गहन जानकारी उपस्थितजनों को प्रदान की। इसमें प्रमुख रुप से ड्रिलिंग, ड्रिलिंगकी विधियाॅ, एक्सप्लोसिव एण्ड ब्लास्टिंग,ब्लास्ट डिजाइन,साॅफ्ट सिंकिंग,टनेलिंग,रेजिंग एण्ड स्टाॅपिंग,सेफ्टी इन ब्लास्टिंग आपरेशन,इन्वायर्नमेंटल पहलुओं पर ब्लास्टिंग का असर और अंउरग्राउंड कोल माइन ब्लास्टिंग जैसे कंटेट को विधिवत विवरणात्मक पहलुओं की जानकारी दी। स्वागत भाषण एकेडमी आॅफ क्यूरी मैनेजमेंट के के.एफ.ली ने दिया उन्हांने कहा कि डॅा. प्रधान एक विद्वान अधिकारी है। इस मौके पर ब्लास्टिंग की कानूनी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने प्रदान की। इस कार्यक्रम के बाद इंस्टीट्यूट आफ क्वेरी मैनेजमेंट और डाॅ.प्रधान के बीच स्टूडेन्टस समर टेªनिंग और जाॅब की सहमति भी बनी। जानकारी डाॅ.जी.के.प्रधान ने दी। डाॅ.प्रधान की इस उपलब्धि पर एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ओर समस्त फैकल्टीज ने बधाई दी है। 

Hits: 3009
0

b2ap3_thumbnail_aks-11.JPGb2ap3_thumbnail_aks-222-1.JPG

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना को इंटीग्रेटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान मे नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘‘बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड-2019‘‘ प्रदान किया गया। वि.वि. के डायरेक्टर अजय सेानी को भारतीय जनता पार्टी की नेता शजिया इल्मी के हाथों एज्यूकेशन टू एंटप्रेन्योरशिप समिट के विशेष कार्यक्रम के दौरान बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड-2019 प्रदान किया गया। इंटीग्रेटेड चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली में 28 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें देश भर के तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों के बीच एकेएस वि.वि. को यह विशेष उल्लेखनीय एवार्ड प्रदान किया गया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर एकेडमिक एक्सीलेंस और शैक्षणिक गुणवत्ता के नए आयामों पर शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसके पूर्व वि.वि. को अन्य कई मंचों से पूर्व के वर्षो में विभिन्न एवार्ड प्रदान किए गए है। इस उपलब्धि पर वि.वि. केा विन्ध्य के मूर्धन्य, प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों के बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है जिसमें वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की गई है। वि.वि. को मिली इस उपलब्धि पर वि.वि. में हर्ष का माहौल है। एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान इत्यादि ने वि.वि. में कार्यरत समस्त फैकल्टीज और वि.वि. परिवार की निष्ठा और समर्पण से उच्च शिक्षा के मंदिर एकेएस वि.वि. में किए जा रहे कार्यो की प्रशंशा करते हुए कहा कि अभी वि.वि. केा चहुॅओर शैक्षणिक विकास के नए आयाम तय करना है जिसमें सभी की सहभागिता अहम है।

Hits: 1511
0

b2ap3_thumbnail_ct1ct1.JPGb2ap3_thumbnail_ctctct_20190305-060524_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की शार्ट टर्म ट्रेनिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिन के सेशन मेें दो व्याख्यान और दो प्रैक्टिकल्स हुए। ड्यूरेबल कांक्रीट मेंकिंग पै्रक्टिसेस के दूसरे दिन व्याख्यान में प्रो.जी.सी.मिश्रा ने गाइडलाइन फाॅर कान्सट्रक्सन एण्ड क्वालिटी कन्ट्रोल पर समस्त जानकारियाॅ प्रतिभागयों को दीं। प्रो.भटटाचार्जी ने कन्ज्यूमर की शिकायत और हैण्डलिंग टेक्नीक्स इन  सीमेंन्ट मार्केटिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। वि.वि. के उन्नत लैब में प्रैक्टिकल्स के दौरान कैरेक्टरस्टिक आफ कोर्स एग्रीगेट, फाइन एग्रीगेट,सीविंग आफ सैण्ड क्वालिटी आफ वाटर,स्लम्प टेस्ट,कांक्रीट क्यूब एण्ड मोर्टार क्यूब मेकिंग के साथ डिस्कशन आफ कांक्रीट मेंकिंग एण्ड कन्ज्यूमर सैटिसफैक्सन, पै्रक्टिकल प्रोब्लम्स, रोल प्ले आन मार्केटिंग इत्यादि पर प्रैक्टिकल्स परफार्म कराए गए। अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की ट्रेनिंग का शनिवार को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी द्वारा विन्ध्य क्षेत्र और आसपास के सीमेंन्ट उद्योगों जैसे मैहर सीमेंन्ट, केजेएस सीमेंन्ट के मार्केटिंग आफिसियल्स के लिए कई अन्य ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं। जिनके बेहतरीन इनपुट्स प्राप्त हुए। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में वि.वि. के दो दिवसीय ट्रेनिंग का समापन वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी  डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा,प्रो.के.एन.भटटाचार्जी,डाॅ.एस.के.झा, फैकल्टी पीयूश गुप्ता, और आयुश गुप्ता और रवि पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया।

Hits: 1363
0