Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0008.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0009.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जो एक सप्लाह की यात्रा पूरी कर चुकी है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जा रहा है। कार्यशाला 30 मई से प्रारंभ है। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया,नाटक प्रमोद शर्मा,संगीत उमेश वर्मन,नृत्य और खुशबू पाल लाइनअप,फाइनआर्ट प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र विधा मे पारंगत हो रहे है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहता है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास अब काय्रशाला शबाब पर है ओर सभी विधा के छात्र पूरी तरह से इसके रंग में रंग चुके हैं।

Hits: 1323
0

b2ap3_thumbnail_campppu.jpgb2ap3_thumbnail_campus1111.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.फार्मेसी-2019 बैच के दो छात्रों का चयन पैरंटल ड्रग्स इंडिया लिमिटेड में किया गया है। छात्र अमन कुमार सेन और सत्येन्द्र बुनकर का चयन कम्पनी द्वारा क्वालिटी कन्ट्रोल आफीसर पद पर किया गया। इनका चयन बतौर एक लाख अस्सी हजार पर एनम पर हुआ। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के गुरुजनों की शिक्षा और अपने पालकों को दिया है।

 

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_env-d.JPGb2ap3_thumbnail_env-day.JPGb2ap3_thumbnail_e-day.JPGb2ap3_thumbnail_invioo.jpgb2ap3_thumbnail_e-daya.JPGb2ap3_thumbnail_e-dayy2.JPGb2ap3_thumbnail_eeday.JPGb2ap3_thumbnail_enada.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘करेगें संग वायु, प्रदूषण से जंग‘‘ वाक्य के साथ यह सभी जनों के आकर्षण का केन्द्र रहा ओर समस्त चर्चा भी इसी के सापेक्ष हुई। उल्लेखनीय है कि इन्वायर्नमेंट वीक एक से सात जून तक मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में यह बृहद आयोजन रखा गया। राजीव मिश्रा, वन संरक्षक, वन मंडलाधिकारी, सतना ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण का साफ सुथरा होना और प्रदूषण मुक्त होना समाज के लिए वरदान के समान है। समाज के सभी वर्गो व विद्यार्थियों को जागरुक करके प्रकृति सम्मत कार्य किए जा सकते है। राजीव शर्मा, जनरल मैनेजर, एनएमडीसी,पन्ना डायमंड माइंस ने मंच से कहा कि इस वर्ष की थीम के अनुसार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे है जो हर स्तर पर जरुरी हैं। इस मौके पर वि.वि. के प्रांगण में वट सावित्री त्योहार के पावन पवित्र मौके पर बरगद, नीम, आवला,पीपल के बृक्ष रोपे गए  और उनके संरक्षण के लिए पौधों के रोपण की समस्त प्रक्रिया और देखरेख की जानकारी प्रदान की गई और यह संकल्प भी सामूहिक रुप से लिया गया कि एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के माध्यम से प्रति छात्र एक पौधे का रोपण किया जाएगा और उनकी तीन वर्ष तक देखरेख भी उन्हीं के द्वारा की जाए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे अतिथियों ने पर्यावरण पर अपने विचार साझा किए और प्रासार के पर्यावरण कार्यक्रम में अपने प्रबुद्व विचार रखे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.डीन डाॅ. जी.के.प्रधान, डाॅ. जी.पी.रिछारिया, आर.एन.त्रिपाठी, पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ.एस.एस. तोमर, आर.सी.त्रिपाठी,भूपेन्द्र सिंह,सुमन पटेल के साथ वि.वि. के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वसंुधरा नामदेव ने किया। इस मौके पर अतिथियों को पौधे देकर उनका सम्मान किया गया। 

Hits: 1372
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190604-062944_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus2_20190604-062947_1.JPG  

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1378
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20190610-052559_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus-2_20190610-052601_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में केजेएस सीमेंट द्वारा विद्यार्थियों के चयन हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रक्रिया की गई। केजेएस सीमेंट कंपनी के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजीर्, डप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के होनहार विद्यार्थियों को चयन और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सबसे पहले केजेएस कम्पनी की कार्यप्रणाली और प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से रखी गई जिसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हो चुके है। इनका चयन बतौर ट्रेनी क्वालिटी कन्ट्रोलर मैहर रीजन के लिये किया जाएगा। इस बात की जानकारी एकऐस वि.वि. सतना के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय ने दी है।

Hits: 1270
0

b2ap3_thumbnail_tam2.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एक विशेष और वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी जी ने अभियान के तहत कार्यक्रम में सभी कों संबोधित किया। अतिथियों ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों के प्रति सभी को जागरुक किया और तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान पर चर्चा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के लोगों में मुख कैंसर के सर्वाधिक मरीजोें के आने की बात सामने आई। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करने और धूम्रपान से होने वाले नुकसान का भी विवरण दिया गया। बताया गया कि धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शाॅपिंग माल, काॅफी हाउस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, सिनेमा हाल, एयरपोर्ट, बस स्टाप सभी जगहों पर धूम्रपान वर्जित है। तम्बाकू एवं बीड़ी सिगरेट का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। वृहद हस्ताक्षर अभियान के दौरान वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.सी. राय, जी.पी. रिछारिया, महेन्द्र तिवारी, मंजू चटर्जी, कमलाकर सिंह एवं छात्र छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाजकार्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

 

Hits: 1357
0

b2ap3_thumbnail_campus-3_20190531-051832_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus_20190531-051833_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus1_20190531-051834_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंडर राॅक टूल्स,नाकोडा मशीनरी इंडिया लिमि.द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2019 बैच बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रकिक्रया की गई। इंडर राॅक टूल्स कंपनी के सर्विस इंजीनियर पोस्ट के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान वि.वि. के 9 होनहार विद्यार्थियों का चयन किया। सबसे पहले कम्पनी की प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी के माध्यम से रखी गई जिसमें 9 विद्यार्थियों का चयन, रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद किया गया। सर्विस इंजीनियर पद पर वि.वि. के जिन विद्यार्थियों पर मुहर लगी उनमे डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के मो. अजुद्दीन, विनय शर्मा, विजय आस्थी, मनीष सोनी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सचिन गर्ग, लवकुश अजय राजपूत, मो. आसिम और प्रखर शामिल रहे। इनका चयन बतौर ट्रेनी 2 लाख पर एनम पर पूना रीजन के लिये किया गया। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।विद्यार्थियों में चयन के बाद हर्ष का माहौल है।

Hits: 2023
0

b2ap3_thumbnail_SANJAY-YADAV.jpg

सतना। जो चाहते हो देखना मेरी उडान को, जरा और उॅचा करो आसमान को, ऐसा मुकाम प्राप्त किया है वि.वि. के छात्र संजय नेे। संजय एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजी. 2018 बैच के छात्र है इन्होंने जाॅब में सफलता प्राप्त करते हुए कहा कि मेरा चयन मलेशिया की ख्यातिलब्ध कंपनी जाॅनसन एण्ड जाॅनसन में बतौर इंजीनियर 10 लाख सालाना के सैलरी पैकेज पर हुआ है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिजनो, गुरुजनों और इष्ट मित्रों से मिले संबल और आशीर्वाद का है। संजय ने बताया कि एकेएस वि.वि. केे कैम्पस में हमेशा ऐसा माहौल रहता है जिसमेें फैकल्टीज विद्यार्थियों को सदैव प्रोत्साहित करते हैं और अध्ययन की उच्चतम व्यवस्था हमे कोई भी मुकाम पाने के लिए प्रेरित करती है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक और वि.वि. के वरिष्ठजनों ने विद्यार्थी संजय को उसकी उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभाशीष प्रदान किया।

Hits: 1366
0

b2ap3_thumbnail_1111_20190530-065738_1.jpgb2ap3_thumbnail_2222_20190530-065744_1.JPGb2ap3_thumbnail_3333_20190530-065754_1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_5149.JPG

सतना। तालियों की गडगडाहट और विजेता नामों की पुकार के बीच चांसलर स्कालरशिप के विजेता सम्मानित हुए। पूर्व राष्ट्रपति स्व. डाॅ.अब्दुल कलाम आजाद के वक्तव्य ‘इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड देते है वी.पी.सोनी, चांसलर,एकेएस वि.वि. सतना ने यह उद्गार वि.वि. के प्रासार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विजेता छात्रों को दिए उन्होने कहा कि आप हमेशा अव्वल के लिए कोशिश करिए। एकेएस वि.वि.एकेएस वि.वि. सतना के 275 विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के मंच से चांसलर स्काॅलरशिप के पारितोषिक के हकदार बने। चांसलर स्काॅलरशिप सम्मान से सम्मानित होने वाले वि.वि. के विद्यार्थियों मे सतीष साहू को सत्रह हजार पाॅच सौ ,अमरनाथ तिवारी, सत्रह हजार पाॅच सौ, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, माइन एण्ड माइन्स सर्वेइंग, रुद्रा जैसवाल, सिविल इंजीनियरिंग, लैबा रहमान, फूड टेक्नाॅलोजी, पंद्रह हजार, मयंक शर्मा, बी.टेक. माइनिंग, तरुण सकरे, बी.टेक. एगीकल्चर, विवेक सिंह, बीटेक,एग्रीकल्चर, बारह हजार नौ सौ ,राम सरोवर साहू,डिप्लोमा माइन एण्ड माइंस सर्वेइंग,दस हजार पाॅच सौ,राॅबिन सिंह चंदेल,डिप्लोमा, माइनिंग एण्ड माइंस सर्वेइंग,दस हजार पाॅच सौ, अंकित पाण्डेय, अमन वाजपेयी, दस हजार पाॅच सौ, डिप्लोमा, माइन एण्ड माइंस सर्वेइंग और अन्य विद्यार्थियों को परितोषिक प्रदान किया गया। चांसलर स्काॅलरशिप के पारितोषिक के हकदार वो विद्यार्थी बने जिन्होंने वि. वि.की परीक्षा में अपने संकाय के परीक्षा परिणामों में बाजी मारते हुए परीक्षा परिणाम मे अस्सी प्रतिशत अंकों का प्राप्तांक प्राप्त किया। विद्यार्थी चांसलर क्लब का सदस्य हो औा उसकी अटेन्डेन्स अस्सी प्रतिशत से ज्यादा हो। एकाउंट विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वि.वि.के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,जी.के.प्रधान,जी.पी.रिछारिया,आर.एन.त्रिपाठी,आर.के.गुप्ता,एस.एन.द्विवेदी,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,सोनम शर्मा,प्रियंका पाण्डेय के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें सभी 275 विद्यार्थी उल्लास के साथ उपस्थित रहे सभी को अधिकारियों ने लगन और उर्जा से अध्ययन करने की सलाह देते हुए पारितोषिक के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।

 

Hits: 1438
0

b2ap3_thumbnail_aks-2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 275 विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के मंच से चांसलर स्काॅलरशिप से सम्मानित किए जाऐंगें। इस बात की जानकारी देते हुए एकाउंट विभाग ने बताया कि कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी  के साथ एकाउंट आफीसर्स और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम एकेएस वि.वि. के सभागार में अपरान्ह तीन बजे से आयोजित हकिया जाएगा।जिसमें सभी 275 विद्यार्थियों का उपस्थित रहना आवश्यक है । 

Hits: 1333
0