Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190422-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190422-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190422-WA0007.jpg

छात्रों ने किया एम कैट(एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट ) क्वालीफाय
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग के तीन छात्रों कामता प्रसाद, बीटेक,सीएसई, सिक्स्थसेमेस्टर,सचिन मिश्रा, बीटेक, सीएसई, सिक्स्थ सेमेस्टर और आशीष पाण्डेय, एमसीए का चयन एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट के लिए किया गया है। इस टेस्ट को क्वालीफाय करने के बाद उन्हें आईटी ओर कम्प्यूटर फील्ड,आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों,टेलीकम्यूनिकेशन विभाग,फायनेन्सियल सर्विसेस,आटोमोबाइल्स और कार्पोरेट फील्ड में कई अवसरों के द्वार खुलेंगें विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएस विभागाघ्यक्ष अखिलेश और अपने प्राध्यापकों दीपेन्द्र शुक्ला,शंकर बेरा के योग्य और कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वि.वि. के समस्त सीएस विभाग के शिक्षकोें ने भी छात्रों को बधाई दी है।

Hits: 1300
0

b2ap3_thumbnail_award_20190422-044010_1.JPG

कला और संस्कृति है हमारी सजीव धरोहर-अनंत सोनी,प्रो.चांसलर,एकेएस वि.वि.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में शनिवार को स्पंदन-2018 के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता प्रतिभागियों को उनके उल्लेखनीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के लिए सम्मानित किया गया। कलाकारों को सर्टिफिकेट वितरण किए गए।सादे किंतु गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मंच से उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने स्पंदन-2018 को अकल्पनीय, अद्भुत, अविस्मरणीय, अद्वितीय, ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडी थी। पल-पल, छिन-छिन घडी की टिक-टिक के साथ कार्यक्रमों का कारवाॅ मंच पर आता रहा और आज भी वि.वि. की वेबसाइट पर लगातार देखा जा रहा है, पसंद किया जा रहा है वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रेा.जी.सी.मिश्रा, प्रो.जी.पी.रिछारिया के हाथेां वि.वि. के उन कलाकार प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्पंदन- 2018 को बेहद खास बनाया। अपने गीत,संगीत,नाटक,ध्वनि,पात्र,चरित्र चित्रण और कलमकारी के हुनर और डायरेक्सन के जुदा अंदाजे-ए-बयाॅ, एंकरिंग की जलवा नुमाइश,दर्शकों की खुशी की चीख, यादों के रुप में कुछ क्लिपिंग जब पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्क्रीन पर दिखीं तो ऐसा लगा जैसे कुछ अपना सा फिर घटित होने लगा। सजे-धजे मंच पर वि.वि. की विशिष्ट जनों के बीच गणेश वंदना,आर.के.व्यायज,वन्दे मातरम,मालकिन उपासे हैं,सोलो डांस,पंजाबी डांस,देवी नृत्य,अजि सर्वत्र वर्जयेत,आरंभ,बचपन से पचपन,वार एण्ड पीस,फेस्टिवल शो,स्कैरी डांस,हनुमान चालीसा,आॅख चल गई,मिले सुर मेरा तुम्हारा,फैशन-शो,एमजे-5,दुर्गा स्तुति, माइम, जल ही जीवन है, ट्रिब्यूट टू श्रीदेवी, ढिंचक डांस, केदारनाथ और जनगणमन के निदेशकों के साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभागार में तालियों के मस्त माहौल के बीच कलाकार सम्मानित होते रहे और यादों के कोठार से स्मृतियों के दीप प्रज्वलित होते रहे। स्पंदन प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत,लगन और लगन से किए गए कार्यो के लिए प्रशंसा की गई।

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_drama-2.JPGb2ap3_thumbnail_drama.JPG

सतना। मध्यम रोशनी से झिलमिलाता एकेएस वि.वि. सतना का सभागार और उसके बीच उतरती मानवीय आकृतियाॅ बहुत कुछ भाव समेटे हुए थी जो कह रही थीं सभी जन एक है - मौका था एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा अभिनीत नाटक वसुधैव कुटुम्बकम के सजीव प्रस्तुतिकरण और अभिनय कला के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को नया आयाम दिया नाटक के प्रमुख कलाकारों करण, अनिल, शीलधर, फलक, केशान्गी, आनंद, अभिजीत, आदिल, शैलजा, अभिषेक, प्रकाश आदि ने। कास्ट्यूम, मंच और प्रसतुतिकरण सभी सराहनीय रहा। जहाॅ डालडाल पर करती हैं सोने की चिडिया बसेरा गीत की पॅक्तियाॅ मंच पर उभरीं वैसे ही कलाकारों का हुजूम रंगमंच के विविध आयामों का भावप्रणय अभिनय और समाज की विसंगतियों पर चोट करते हुए अपनी बात कहता रहा,उत्तम जाति,रंग,रुप का आडंबर जहाॅ पंडित के चरित्र से उभरा वहीं पंडिताइन ने अपने तर्को से उन्हे खंडित किया और अंत में सुखंात के रुप में रघुपति राघव राजाराम की धुन ने सबको विषय का विस्तार समझाया।धर्म और अधर्म के तर्क, भारतीय समाज में जाति की विषबेल, उच्चता का भ्रामक स्वरुप के बीच बताया गया कि ईश्वर ने मानव को बनाया और मानव ने धर्म और अन्य कटूक्तियाॅ जोड दीं जबकि रंग,रुप,वेशभूषा चाहे जो हो सभी जन एक हैं की सीख के साथ नाटक अंत पर पहुॅचा जहाॅ सभी जातियों के घरों से सामग्री प्रसाद का सामान इकठठा करके प्रसाद बनाया गया और सभी वर्गो ने मिल-बैठकर उसे ग्रहण किया।वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ है द वल्र्ड इज वन फैमिली, इसी कडी पर बात आगे बढाते हुए सभी कलाकारों ने अपने उम्दा अभिनय से दर्शक दीर्घा को तालियाॅ बजाने के लिए मजबूर कर दिया।घर, परिवार, समाज,देश के माध्यम से बात करते हुए कलाकारों ने रिश्तों की बानगी भी पेश की। च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम जो कि वि.वि. में लागू है इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी लेबल ओपन इलेक्टिव विषयों के रुप में संगीत,नृत्य कला एवं नाटक जैसी विधाओं की शिक्षा दी जाती है। यह नाटक एकेएस वि.वि. के जीवन विज्ञान के डीन डाॅ. जी. पी. रिछारिया द्वारा लिखित है उसका सधा निर्देशन रंगकर्मी सविता दाहिया ने किया है। नाटक का पोस्टर डिजायन आनंद पयासी, बीसीए आनर्स ने किया। कलाकारांे और उन पर जानकारी डाॅ.दीपक मिश्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर कल्चरल ने प्रदान की है। संगीत प्रमोद शर्मा, शैलेन्द्र, सुधांसु ने दिया।

Hits: 1428
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190420-045201_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.  के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने बताया कि वि.वि. के पाठ्यक्रम के अनुरुप वि.वि. के बीटेक और एमटेक कें विद्यार्थी नियमित रुप से भ्रमण पर जाकर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं इसी कडी में बी.टेक माइनिंग , और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी मध्यप्रदेश की जमुनाकोतमा क्षेत्र की भूमिगत खदान में शैक्षणिक भ्रमण पर गए। छत्तीसगढ की हल्दीवाडी खदान में भी एकदिवसीय भ्रमण में विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन,बी.टेक माइनिंग,और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग के फैकल्टीज ने किया। विद्यार्थियों ने भ्रमण को काॅफी जानकारीपूर्ण बताया। 

Hits: 1286
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190416-073612_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.  के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने बताया कि वि.वि. के पाठ्यक्रम के अनुरुप वि.वि. के बीटेक और एमटेक कें विद्यार्थी नियमित रुप से भ्रमण पर जाकर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं इसी कडी में बी.टेक माइनिंग , और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी मध्यप्रदेश की जमुनाकोतमा क्षेत्र की भूमिगत खदान में शैक्षणिक भ्रमण पर गए। छत्तीसगढ की हल्दीवाडी खदान में भी एकदिवसीय भ्रमण में विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन,बी.टेक माइनिंग,और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग के फैकल्टीज ने किया। विद्यार्थियों ने भ्रमण को काॅफी जानकारीपूर्ण बताया। 

Hits: 1312
0

b2ap3_thumbnail_ca5.jpgb2ap3_thumbnail_ca3.jpgb2ap3_thumbnail_cad1.jpgb2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190416-073347_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे ंकैम्पस के माध्यम से विभिन्न कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों का चयन कर रही हैं इसी कडी में एकेएस वि.वि. में  संचालित बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए कैपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के ट्रेªेनिंग और प्लेसमेंट विभाग ने बताया कि कैम्पस के माध्यम से फार्मेसी के विद्यार्थी म.प्र. के विभिन्न लोकेशन के लिए चयनित होगें। 

Hits: 1336
0

b2ap3_thumbnail_rn-1_20190416-065919_1.JPGb2ap3_thumbnail_rn-2_20190416-065922_1.JPGb2ap3_thumbnail_rn3_20190416-065926_1.JPG

सतना। दिव्य रथ पर सवार होकर निकले मर्यादा पुरुषेात्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी पर शनिवार को एकेएस वि.वि. परिवार भी शामिल हुआ। हिन्दू पर्व समन्वय समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के 15वे वष्र में सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के पर्व में एकेएस वि.वि. कुलाधिपति बी.पी.सोनी के विश्व सरकार की अवधारणा , वृक्षारोपण और जलसंचय का संदेश लेकर शामिल हुआ। जिसमें वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के अन्य विशिष्ट जन उपस्थित हुए। 

Hits: 1331
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy_20190415-071416_1.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy3_20190415-071418_1.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-5_20190415-071421_1.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy1.JPG

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी फैकल्टी आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा 12 अप्रैल को राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसका विषय रिसेंट एडवांसेस इन फार्मेकोविजिलेंस इन ड्रग डिस्कव्हरी एण्ड डेव्हलपमेंट रहा। कार्यक्रम इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद, मिनिस्ट्री आॅफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर गवर्मेंट आॅफ इंडिया और सोसाइटी आॅफ फार्मेकोविजिलेंस इंडिया द्वारा स्पांसर्ड रहा। कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग संके्रटरी फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता रहे।
इंटरनेशनल कीनोट विशेषज्ञों ने दी फार्मेको विजिलेंस पर जानकारी
रिसेंट एडवांसेस इन फार्मेकोविजिलेंस इन ड्रग डिस्कव्हरी एण्ड डेव्हलपमेंट विषय पर कीनोट स्पीकर्स ने व्याख्यात्मक और विश्लेषणात्मक जानकारियां दीं। डाॅ. कीनेथ व्हाइट मौलीक्यूलर बायोसाइंस फार द स्कूल आॅफ ह्यूमन साइंसेस लंदन मेट्रोपोलिटन युनिवर्सिटी इंग्लैण्ड कार्यक्रम के चेयरपर्सन और डाॅ. सैयद जियाउर्रहमान, सेक्रेटरी इंटरनेशनल एसोसियेशन आॅफ मेडिकल काॅलेज यूएसए एण्ड सेक्रेटरी आफ फार्मेकोविजिलेंस इंडिया, कोचेयरपर्सन रहे। डाॅ. सैयद जियाउररहमान ने इनवायर्नमेंटल रिस्क एसेसमेंट इन क्लीकल ट्रायल्स एण्ड फार्मेको इनवायर्नमेंटोलाॅजी पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ. कीनेथ व्हाइट ने इनवायर्नमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी पर वृहद व्याख्या दी और कहा कि इसके प्रमुख पहलू रिसर्च,इवैल्युएशन,अंडरस्टैडिंग और इरैडिकेशन हैं। इनवायर्नमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी पर और कार्य करना जरुरी है।
नेशनल कीनोट विशेषज्ञों ने बताया ओव्हरआॅल फार्मेकोविजिलेंस
डाॅ. जी.एन. सिंह, सेक्रेटरी कम साइंटिफिक डायरेक्टर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद ने अपने व्याख्यान में विशिष्ट नाॅलेज शेयर किया। श्री शोबित डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन म.प्र. ने फार्मेसी के वर्तमान स्वरूप पर जानकारी दी। टेक्निकल सेशन में डाॅ. बालाकृष्णन एस., डीन आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, भोपाल म.प्र. ने इंट्रोडक्शन आॅफ फार्मेकोविजिलेंस एण्ड ड्रग डेव्लपमेंट पर लेक्चर लिया। डाॅ. जयप्रकाश सीनियर प्रिंसिपल साइंटिक आॅफीसर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद ने डेव्हलपमेंट आॅफ फार्मेकोविजिलेंस इन इंडिया पर व्याख्यान दिया। प्रो. अरुण श्रीवास्तव, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, गांधी मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल भोपाल, प्रो. एण्ड हेड, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मेकोलाॅजी भोपाल ने प्रैक्टिकल चैलेंजेस एण्ड लीगल आस्पेक्ट्स आॅफ फार्मेकोविजिलेंस पर जानकारी शेयर की।
एकेएस वि.वि.में खुलेगा एडीआर माॅनिटरिंग सेन्टर
नेशनल कान्र्फेन्स के दौरान यह जानकारी प्रदान की गई कि एकेएस वि.वि. में एडीआर (एडवर्स ड्रग माॅनिटरिंग सेन्टर)की स्थापना इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद के कौलैबोरेशन में की जाएगी।
हुआ पोस्टर प्रजेंटेशन और वितरित किये गये सर्टिफिकेट
नेशनल कांफ्रेंस के अंत मंे अतिथियों की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी और डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों ने विषयसम्मत 25 से ज्यादा पोस्टर प्रजेंट किये जिसे अतिथियों की व्यापक सराहना मिली। कार्यक्रम मंे उपस्थितजनों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन प्रो..जी. पी. रिछारिया ने दिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रियंका नामदेव, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, रश्मि बागरी, शैवी सौदागर, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, नवल सिंह, सुमित पाण्डेय और प्रदीप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1365
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190327-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190330-WA0021.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के कामर्स और मैनेजमेंट के 38 विद्यार्थियों ने मुम्बई बीएसई और मुम्बई एनएसई की विजिट की। कार्पोरेट ट्रेनर्स पूर्वशाह के मार्गदर्शन में स्टूडेन्टस ने एनएसई में डेब्ट और इक्विटी फंड, आॅनलाइन ट्रेडिंग डिपाॅजिटरी,डिब्ेाट,वर्किग आॅफ एनएसई फ्राम पास्ट टू प्रजेन्ट,स्वैप काॅन्ट्रेक्टस और डेरीवेटिव्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।नं. आॅफ रजिस्टर्ड फमर््स, टर्नओव्हर आॅफ बीएसई, आॅनलाइन ट्रेन्रिग, वर्किग आॅफ बीएसई, वर्किग आॅफ ब्रोकर्स एण्ड सबबे्राकर्स और कैसे बीएसई को लाभ मिलता है, शिफ्ट फ्राम बार्टर एक्सचेंज टू करेन्सी सिस्टम पर विस्तृत जानकारी भी विद्यार्थियों ने प्राप्त की। आरबीआई माॅनेटरी म्यूजियम, हिस्ट्री आॅफ करेन्सी, वैरियस टाइप आॅफ करेन्सीज, डीमोनेटाइजेशन, अदर नेगोशिएबल इंन्स्ट्रूमेंटस पर समस्त जानकारियाॅ डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी,और शीनू शुक्ला के द्वारा प्रदान की गई।विज्टि के बाद स्टूडेन्टस उत्साहित रहे ओर विजिट को काॅफी लाभकारी बताया।

Hits: 1317
0

b2ap3_thumbnail_1bharatsoni.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत भरत कुमार सोनी पुत्र जीवन कुमार सोनी ने मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सतना का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि भरत सोनी ने यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में प्राप्त की है। उन्होंने म.प्र. राज्य पात्रता परीक्षा में 66 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अनारक्षित वर्ग से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक बी.एन. जैसवाल को देते हुए कहा कि उनके सतत् मार्गदर्शन ने मुझे इस सफलता के लिए प्रेरित किया इसी के साथ उन्होने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष काॅमर्स असलम सईद तथा अन्य सहकर्मियों को दिया। भरत सोनी के परिजनों के साथ सहकर्मी धीरेन्द्र ओझा,सच्चिदानन्द,विपुल शर्मा, विकास शहा, विपिन सोनी, हिमांशु अग्रवाल, रवि महतेले, साकेत जैन तथा इष्टमित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

 

Hits: 2066
0