सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और शिक्षा के क्षेत्र के अग्रणी नाम एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी विभाग में कृषि पर नेशनल काॅन्फेन्स 5 से सात सितम्बर तक आयोजित होगी जिसमें कृषि क्षेत्र के प्राध्यापक, ख्यातनाम वक्ता और विषय-विशेषज्ञ उपस्थित जनों एवं छात्र-छात्राओं से विषय विषयक बृहद संवाद करेंगें। कार्यक्रम का विषय बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर इन डबलिंग आॅफ फार्मस इंकम बाय-2022 है। कार्यक्रम मैपकास्ट द्वारा स्पांस्र्ड और सोसायटी फाॅर बायोइन्फार्मेटिक्स एण्ड बायोलोजिकल साइंस के एसोसिएशन में आयोजित होगा।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बहुउपयोगी प्रोजेक्ट माडल तैयार किये हैं जिन्हें विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने निर्देशित किया है। विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट वर्क को दिशा इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, गौरी रिछारिया और आशुतोष दुबे ने प्रदान की है। इनमें डायरेक्ट आन लाइन स्टार्टर, थ्री फेस इंडक्शन मोटर पूजा, प्राची और कल्पना ने तैयार किया और सफलतापूर्वक इसको डेमोस्ट्रेट किया। डीसी पैनल डिजाइनिंग पैनल बेल्ट फार लोड कैरेक्टेस्टिक डीसी सीरीज प्रियेश और साथियों ने तैयार की। डिजाइनर सोलर पैनल जिसमें मैक्सिमम आउटपुट 90 डिग्री तक आता है इसमें बल्ब का इस्तेमाल करते हुए वोल्टेज नापा गया। इसे विजेन्द्र और ग्रुप ने तैयार किया। इलेक्ट्रिकल संकाय के फैकल्टीज ने प्रोजेक्ट्स को बहुपयोगी बताया।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जायेगा और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जायेगा। कार्यशाला 25 मई से प्रारंभ होगी। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया, प्रमोद शर्मा, उमेश वर्मन और खुशबू पाल प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश 30 मई तक लिया जा सकता है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहेगा। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विभाग में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता विषय पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी, सुमन पटेल, नीलाद्रि शेखर राॅय, भूपेन्द्र सिंह के साथ शिक्षकगण और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। सभी ने प्रकृति के सभी तत्वों में समन्वय कायम रखने की अपील की।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के परीक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. के विभिन्न संकाय की परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर प्रारंभ होकर सुचारु रुप से संचालित हो रही हैं परीक्षा विभाग के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षाऐं 1 मई से प्रारंभ हुई हैं और वि.वि. के समय पर परीक्षा समय पर परिणाम के तहत 8 जून तक समस्त परीक्षाऐं संपन्न हो जाऐंगीं। परीक्षाओं के साथ परिणामों के आने का भी समय निर्धारित हो गया है इसी कडी में 5 जून से परीक्षाओं के परिणाम भी आने प्रारंभ हो जाऐंगें इसका लाभ यह होता है कि विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर अपने कॅरियर का चुनाव रुचि के अनुसार समयबद्वता से कर पाऐंगें यह क्रम वि.वि. के स्थापना वर्ष से ही चला आ रहा है और अनवरत जारी है। विद्यार्थियों को अपने परिणाम भी वि.वि. की वेबसाइट पर प्राप्त हो जाते हैं।
सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में इंडस टूल कंपनी का कैम्पस वि.वि. में मई में आयोजित होना तय हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्लेसमेंट आफीसर ने बताया कि अन्य कंपनियाॅ भी जल्द ही वि.वि. में दस्तक देंगीं और वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन करेंगीं। इंडस टूल कंपनी वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के वि.वि. का चयन विभिन्न पदों हेतु करेंगी।
सतना। मि. फेयरवेल शुख अब्दुल मलिक और मिस फेयरवेल आकांक्षा कश्यप चुने गए। टीचर्स और सीूनियर्स ने खूब होसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. के बीएस सी मैथेमेटिक्स .संकाय में आयोजित शानदार फयरवेल पार्टी का आयोजन सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर किया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बीएससी मैथ्स विभाग में जोश, जज्बे से भरी और खुशनुमा फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन टीचर्स की उपस्थिति में किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का प्रबंध करते हुए उन्हें वेरीवेरी स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत की कडी मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने खूब जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी। यादों के गुलदस्ते से टीचर्स की कॅरियर और उन्नति की पसीहतें, उनके समझाने के क्षण, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट व्यवहार का प्रभाव, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, मेमोरेबल सेल्फीज के साथ यादों की बारात निकली स्लाइड प्रजेनटेशन के साथ जो खास रहा। एकल नुत्य, समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। कुछ गायकों ने पलों को खस बनाया। नए पुरान नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। पोएट्री के कहने का विशष तरीका,, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की पेशकश सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक,एंटरटेनमेंट पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। जिसमें टीचस्र और जूनियर,सीनियर्स उपस्त रहे। आभार स्वरुप विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. इज बेस्ट प्लेस फाॅर एज्यूकेशन, हमने पढा और सीखा,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में जानी । अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी नसीहते भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक खास पल आया जब एनाउंस हुए मिस्टर और मिस फेयरवेल फिर अंत में सभी ने टीचर्स को आभार व्यक्त किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 8वें सेमेस्टर और डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट वर्क के दौरान अहम और कार्योपयोगी प्रोजेक्ट वर्क से प्रभावित किया। विभिन्न मशीनों के डेमोस्ट्रेशन के दौरान सैंड सेपरेटर, हाइड्रोलिक प्रेस मशीन, पैडल व्हील ड्रिलिंग मशीन, वाटर कूलर, विंडो एसी, और लिफ्टिंग मशीन का निर्माण किया और इनकी विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी टीचर्स के समक्ष साझा की। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के फैकल्टी गणेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सैंड सेपरेटर मशीन डिप्लोमा के मयंक पाण्डेय ग्रुप ने बनाई है जिसमें हल्का ढलान देते हुए सैंड डाली जाती है जिससे समय और मानव क्षमता दोनों की बचत होती है और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। इसी तरह अभिनव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इलेक्ट्रिक पाइप विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई जिसकी अनुमानित स्पीड 70 किमी. प्रति घंटे है, यह बैटरी और मोटर दोनों से चल सकेगी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि समूह में 8 प्रोजेक्ट तैयार किये गये जिन्हें वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी को भी फैकल्टीज की उपस्थिति में डेमोस्ट्रेट किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हाथ से किया गया कार्य जीवन भर आपके साथ चलता है जबकि पढ़ा लिखा आप भूल भी सकते हैं, कोशिश करें मौलिक रहें और नये रिसर्च पर कार्य करें।
सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा साई लैब के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि साई लैब पूर्णतः निःशुल्क ओर ओपेन सोर्स साॅफ्टवेयर है इंजी.और साइंटिफिक एप्लीकेशन के लिए साई लैब अति महत्वपूर्ण है।इसकी उपयोगिता और प्रयोग में मैथ्सओर सिमुलेशन,टूडी और थ्रीडी विजुअलाइजेशन,आॅप्टीमाइजेशन, स्टेटिक्स, कनट्रोल सिस्टम, सिग्नल प्रोसेसिंग,एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट,डायनेमिक सिस्टम माॅडलिंग, के कार्यो और तरीकों पर चर्चा की गई। अनुसंधानात्मक गतिविधियों में साई साफ्टवेयर महत्वपूर्ण होता है, इसका प्रयोग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स में भी उपयोगी है। कार्यशाला का आयोजन प्राध्यापक अतुलदीप सोनी और डाॅ. अखिलेश ए वाऊ मे मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक दिवाकर दुबे, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. एकता श्रीवास्तव, डाॅ. भरत राज, डाॅ. नीलेश राय, साकेत कुमार इत्यादि की भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंटर एकेएस वि.वि. है। वर्कशाप में दी गई जानकारी को प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण बताया।