महिलायें सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक-अमित सोनी, डायरेक्टर, एकेएस वि.वि. सतना या देवी सर्व भूतेषु विद्यारूपेण संस्थितः के मंत्रोंच्चार के साथ फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1411
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद सभागार में शिक्षा विभाग के छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं द्वारा सीनियर्स के लिये भव्य और गरिमामय फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माँ वीणपाणि की प्रतिमा के समक्ष या देवी सर्व भूतेषु विद्यारूपेण संस्थितः के मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक संगीत की लहरियों के बीच मनी यादगार फेयरवेल पार्टी में वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ एंकर्स सुब्रिका और धानेस गुप्ता ने सभी उपस्थित मातृशक्ति और भ्राताओं का अभिवादन किया। परिचय की कड़ी में बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रदान किया और बी.एड. विभाग की उपलब्धियों का तारतम्य से क्रमबद्ध रूप से विवेचन किया। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हंसोगे तो सारा जमाना साथ में हंसेगा पर आंसुओं को तो पलकों पर भी जगह नहीं मिलती इसलिये गमगीन मत रहो, गम करने वालों को हमदर्द तो बहुत मिलते हैं पर हमसफर नहीं मिलते। रंगबिरंगे परिधानों में फेयरवेल पार्टी की कश्ती पर सवार होकर विद्यार्थियों ने खुशी खुशी आने वालों का इस्तकबाल रोली चंदन लगाकर किया। डाॅ. रिछारिया ने कहा कि दीपक बनो सूरज न बन सको तो कोई बात नहीं, कम से कम आपके पास प्रकाश तो फैला रहेगा। डाॅ. हर्षवर्धन ने शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की तारीफ की इसी कड़ी में वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि शिक्षा विभाग में 85 फीसदी महिलायें हैं और शिक्षा के प्रति इनके नजरिये का इसी से पता चलता है कि अधिकतम विवाहित हैं। घर और शिक्षा दोनों में सामंजस्य बैठाकर उन्होंने मिशाल कायम की है, इसीलिये कहा जाता है कि महिलायें सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक होती हैं। डाॅ. मिश्रा ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में अब आमूलचूल परिवर्तन आया है विद्यार्थियों को स्नेह से शिक्षा देने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। इसके पश्चात् अंत में फेयरवेल पार्टी रंगारंग कार्यक्रमों की तरफ मुड़ गई जिसमें कई छात्रों ने सोलो डांस, सोलो सांग और अन्य प्रस्तुतियों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में मि. फेयरवेल ,मिस फेयरवेल,मिस फ्रेशर,मि. फ्रेशर का चयन किया गया।अंत में यादों का अनवरत सिलसिला चला जो पीपीटी के माध्यम से अतीत की गलियों में शिक्षकों और स्टूडेंट्स को ले गया। अंत में एक दूसरे से आनंदोत्सव के माहौल में परिचय प्राप्त करते हुए फेयरवेल पार्टी को विराम दिया गया।सभी सीनियस्र को शुभकामनाऐं दी गई।