Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_yuva2.JPGb2ap3_thumbnail_yuva1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना की कला दीर्घा से मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव तक अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने के साथ  वि.वि. की टीम ने खूब वाहवाही बटोरी। 18 से 22 दिसंबर तक हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। स्किट के माध्यम से प्याज की बढती कीमतों पर एक हास्य प्रदश्रन को जिसने भी देखा वह मुस्कुराए विना न रह सका। एकांकी में गुरु शिष्य परम्परा के संबंध में नाटक गुरुदक्षिणा का मंचन किया गया जिसमें परंपराओं पर बहती कहानी ने बहुत कुछ समझाया।ललित कला में कोलाज पेंटिंग,रंगोली इत्यादि में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लोकनृत्य की विधा में राईनृत्य ने बेहतर प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी। समूह गान प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत नौजवानों के साथ लोकगीत का गायन किया गया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लोक संगम जय जोहार ने बघेली लोकधुन के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।इस प्रतियोगिता में होके आर्केष्ट्रा द्वारा वि.वि. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में अश्मिता तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में प्रियांशी नायडू ने पाॅचवाॅ स्थान प्रप्त किया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति में डाॅ.दीपक मिश्रा,सविता दाहिया का और प्रमोद शर्मा,उमेश बर्मन,सुधांसु पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार और नीरु सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता पर वि.वि.में कार्यक्रम आयोजित करके सभी कलाकारें और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और बैज प्रदान किया गया वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।    

Hits: 1366
0

b2ap3_thumbnail_campus3-1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Electrical संकाय और Mechanical संकाय के विद्यार्थी ल्यूकास यूके और टीवी सुंदरम Iyengar & Sons India के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों की विषय पर पकड,विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख कंपनी के HR द्वारा की गई। लिखित परीक्षा और Group Discussion के साथ Personal Interview, संवाद की कला, निर्णय लेने की दक्षता, आपसी बातचीत और अन्य Soft Skills परखी गई। एकेएस वि.वि. के Training और Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल हरियाणा होगा। चयनित विद्यार्थियों में शुभम,उमाशंकर,अंकुश,विनय,हिमांशु,अमित,विपिन,विकास,उपेन्द्र,मोहित,रोहन,प्रशून,विकास,अमर,आलोक,प्रकाश,कृष्णा,चंद्रदेव,शिवा,प्रदीप,ओमप्रकाश,अनुज,मुकुल,प्रियराज,अंकित,उदय सभी मैकेनिकल और शिवेन्द्र, अजीत, लल्लूलाल, शुभम, आर्यन, सचिन, शिवम सभी Electrical संकाय शामिल है। इनके Enternship और operating ships training के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Mechanical विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव और Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।    

    

Hits: 1315
0

b2ap3_thumbnail_cricket_20191226-073551_1.jpgb2ap3_thumbnail_cri-2_20191226-073600_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना की जांबाज Cricket Team ने अपना पहला Match पाॅच विकेट से जीतकर अपने अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। क्रीडा विभाग के सुनील पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार Matt's University,रायपुर ने 117 रन 10 विकेट खोकर सत्ताइस ओवर पाॅच गेंदों में बनाया।एकेएस वि.वि. के  सीमांत मिश्रा Man Of the Match चुने गए उन्हें Man Of the Match पुरस्कार से नवाजा गया। तरुण सिंह ने सर्वाधिक 28 Run बनाए मो. फैयाज ने 24 रनो का अमूल्य योगदान दिया। सचिन पाण्डेय ने 12 गेंदों में 19 Run बनाए। Matt's University,रायपुर के खिलाफ Match में 117 रनो के Score का पीछा करते हुए एकेएस वि.वि. के जांबाजों ने तेज गति से रन बनाते हुए 7 ओवरों में ही ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कर ली। मैच जीतने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए शुभकामनाऐं दी है।   

Hits: 1278
0

b2ap3_thumbnail_cs-dept_20191226-070825_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में Advance Networking और CCNA प्रशिक्षण Workshop का आयोजन 23 से 27 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। Workshop में रोस्ट्रिस Group बैगलौर से आए Expert अभिनय त्रिपाठी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्येश्य Advance Networking और CCNA में पूर्ण कुशलता और Industry Oriented होना है Workshop co ordinator अखिलेश बाउ के साथ इस कार्यक्रम में हरिमोहन मिश्रा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय कुमार, दीपेन्द्र शुक्ला, मानंद द्विवेदी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, बीरेन्द्र तिवारी, बृजेश सोनी, विनय द्विवेदी, शिवानी पटनहा आदि Faculty भी प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण में एकेएस वि.वि. व ,सतना क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों और राजीव गाॅधी काॅलेज के 50 से ज्यादा की संख्या में प्रशिक्षणार्थी सहभागिता दर्ज करवा रहे है। है। वर्कशाॅप कम्प्यूटर लैब के स्मार्ट क्लास मे आयोजित हो रही है।

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_20191217_151646_20191224-063520_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151648_20191224-063528_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151651_20191224-063535_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151654_20191224-063542_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151711_20191224-063548_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151715_20191224-063555_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के CS विभाग में एकदिवसीय Workshop का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. व राजीव गाॅधी काॅलेज के शिक्षकों ओर Students ने सहभागिता दज्र कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. IIT Mumbai का Remote Center है। यह Workshop IIT Mumbai के द्वारा पं.मदनमोहन मालवीय National Mission के अंतर्गत आयोजित की गई। समस्त workshop Lab में Smart Class मे आयोजित हुई। समस्त Workshop के co-ordinator अखिलेश बाउ और इस Workshop के co-ordinator लोकेन्द्र गौर रहे। वर्कशाॅप में R Language में R.Frame,R.Studio,R Script,ggplot,और Data Mapping पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। Workshop में राजीव गॅाधी काॅलेज के डायरेक्टर एल.एन.सोनी ओर प्राचार्य रुपेश जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1981
0

b2ap3_thumbnail_pradhan_20191224-053332_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191222-WA0003.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Mining Faculty और Mining संकाय के Students के बीच गारे पल्माने, छत्तीसगढ में बतौर Joints प्रेPrecedents कार्यरत मि. सांमंता पहुॅचे उनका स्वागत वि.वि. के Mining संकाय के विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा ने किया। अंबुजा Cement Coal Mines की प्रतिष्ठित Under Ground Mining के बारे मे उन्होने विस्तार से जानकारी दी जो Mining के विद्यार्थियों के लिए काफी प्रेरणादायक रही। Mining कंपनियों में होने वाली कार्यप्रणाली और तकनीक पर भी उन्होने व्याख्यान दिया। वि.वि. के Mining Faculty अनिल मित्तल ने उन्हें गारे पल्माने, छत्तीसगढ के कार्य अनुभव से अवगत कराया। इस मौके पर विभिन्न संकाय के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।

Hits: 1283
0

b2ap3_thumbnail_nabard_20191223-060911_1.JPGb2ap3_thumbnail_nabard2_20191223-060857_1.JPG

ऐ के एस  विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग व नाबार्ड द्वारा Agriclinic व Agribusiness Centers विषय पर जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारम्भ सरस्वतीवंदना व दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐ के एस  विश्वविद्यालय क कुलपति डॉ परितोष् बनिक रहे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ योगेंद्र सिंह मुख्य प्रबंधक इलाहाबाद बैंक व डॉ एलीसियस कुजूर जिलाविकास प्रबंधक नाबार्ड रहे। इस एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्नवक्ताओं ने Agriclinic व Agribusiness Centers विषय के सम्बन्ध में अपनी-अपनी बात रखी। वक्ताओं में प्रशांत पल्लव, मुख्य प्रबंधक, union bank Of India, श्री एस डी तिवारी, रीजनल मैनेजर, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, श्री के सी अहिरवार, एस  डी ओ, कृषि विभाग, श्री व्यके सिंह, शाखा प्रबंधक, Punjab National Bank, श्री संदीप त्रिपाठी कृषि अधिकारी, SBI रहे।साथ ही कार्यक्रम म जिले के कृषि उद्यमी श्रीप्रणव सिंह  व  सुनील सिंह के साथ कई उद्यमियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम म जिले के कई वरिष्ठ व युवाकिसानो ने योजना के विषय में नजदीक से समझा जिसे वह निकट भविष्य में इस योजना का लाभ उठा सके। डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों का विस्तार सेवा प्रदान करनी है। कृषि क्षेत्र के स्नातकों तथा Diploma Holder को कृषि के विकास के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना है।साथ ही व्यवसायिक स्तर पर उद्यमियों का विकास करना तथा किसानों को विशेषज्ञों की सलाह प्रदान करनी है। इस योजना के तहत कृषि स्नातकों को पांच लाख तक बिना गारंटी के ऋण मुहैया कराना है।प्रत्येक लाभुक को 20 लाख रुपय तक के लिए अनुदान का प्रावधान है। इस योजना की ओर से पांच कृषि स्नातकों के समूह को एक करोड़ रुपय तक ऋण दिया जा सकता है।अगर लाभुक अनुसूचितजाति एवं जनजाति से हैं तोउन्हें 44 प्रतिशत अनुदान मिलेगा और सामान्य वर्ग के लिए 36 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत परामर्शदेना, भूमि तथा जल का परीक्षणकरना, बीज उत्पादन तथा उसका उपचार, टिसूकल्चर, Vermiculture, जैविक खाद तथा कीटनाशक, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, कृषि यांत्रिकीकरण, पशुचारामूल्य संवर्धन, Post harvest Management, शीटगृह, सब्जी उत्पादन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि को बढ़ावा देना है।कार्यशाला में मैनेजर की ओर से प्रशिक्षित हितकारियों से इस योजना में आनेवाले कठिनाइयों से बैंकप्रबंधकों को अवगत कराया गया। इस दौरान नाबार्ड की ओर से संचालित भारत सरकार की योजनाओं डेयरी, उद्यमिताविकास योजना, व्यवसायिक स्तर पर जैविक खेती, सोलरवाटरपंपिग सिस्टम, राष्ट्रीय पशुधनमिशन पर भी चर्चा की गई।कर्यक्रम का संचालन श्रीसंजीव सिंह ने किया। इस कार्यशाला के समन्वयक ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषिविभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज वर्मा रह तथा आयोजन सचिव श्री आशुतोषगुप्ता व संयोजक श्रीसात्विकबिसरिया थे।कार्यक्रम में कृषि एवं प्रद्यौगिकी सकाय के अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर, बेसिकसाइंस अधिष्ठाता डॉ. अर.  एन.  त्रिपाठी, अभियंत्रकी अधिष्ठाता डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, निदेशकउद्यान डॉ. कुबेर राममौर्या व डॉ भूमानन्दसरस्वती उपस्थितरहे।कार्यक्रम के अंत में एलिसिसकुजूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम म लगभग 40 किसान, 20 उद्यमी व छात्र-छात्राए उपस्थितरहे।

Hits: 1296
0

b2ap3_thumbnail_campuus_20191219-092045_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus3_20191219-092045_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus_20191219-092051_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Mechanical संकाय के विद्यार्थी Gripway Business solutions company के आयोजित कैम्पस में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल हुए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम Gripway Business solutions company के Working Profile और company के कार्यक्षेत्र से HR मैनेेजर ने परिचय कराया। PPT के माध्यम से Gripway Business solutions company की सम्पूर्ण जानकारी Central Hall में Mechanical संकाय के विद्यार्थियों को दी गई। Written Test के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञान परखा गया जिसमें छात्रों की विषय पर पकड, विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख की गई। अगले चरण में सभागार में सभी चयनित विद्यार्थियों का Group Discussion करवाया गया जिसमें सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर HR को प्रभावित करने की कोशिश की। लिखित परीक्षा और Group Discussion के आगे बढे छात्रों का पर्सनल Interview एचआर ने लिया जिसमें संवाद की कला,निर्णय लेने की दक्षता,आपसी बातचीत और अन्य साॅफ्ट स्किल्स परखी गई। Campus Drive में 70 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना participate दिया ओर 14 ने चयन में सफलता पाई। company ने विभिन्न पदों में General manager, Senior consultant और consultant के पदों पर प्रतिभागियों का चयन किया जिमनें अन्नपूर्णा पाठक,रोहित द्विवेदी,अतुल गुप्ता,दीपक दहायत,निखिल विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार सोनी,नितिन दाहिया,अंकुर जैन,हिमांशी पारेख,वैष्णवी शर्मा,दिया त्रिपाठी,सुधांसु सोनी सभी छात्र एमबीए और शुभांशु त्रिपाठी,बी.टेक.सिविल ओर लवकेश दहायत,डिप्लोमा सिविल का चयन विभिन्न पदों हेतु किया गया। company Stat-up Support, Infrastructure, Education के क्षेत्र में लखनउ, भोपाल और प्रयागराज में कार्य कर रही है। एकेएस वि.वि. के Trainingऔर Placement विभाग बताया कि Campus में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त किया है और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।   

Hits: 1270
0

b2ap3_thumbnail_energy.jpg 

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग विभाग में National Energy Conservation Day-2019 के मौके पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अतिथियों ने बताया कि renewal और Non renewal Energy Sorces पर सतत निगरानी की जरुरत है ओर उर्जा कंजर्वेशन समय की माॅग है।14 दिसम्बर को National Energy Conservation Day मनाने का उद्येश्य जनमानस में जागरुकता लाना है। विश्व में लगातार जनसंख्या और उर्जा की माॅग का बढना जारी है। Energy Conservation पर चचा्र करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह आदत बन जाना चाहिए कि हर व्यक्ति उर्जा केा बचाने की दिशा में कार्य करे। इस मौके पर वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। 

Hits: 1907
0

b2ap3_thumbnail_1_20191216-063807_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20191216-063810_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20191216-063814_1.jpgb2ap3_thumbnail_4_20191216-063816_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के NCC Cadet ने दो दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक संयुक्त वार्षिक शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर मैहर माॅ शारदा यात्री निवास क्रमांक 3 में आयोजित हुआ। Camp commanded  karnal अनुराग मेहरा कमान अधिकारी,3 म.प्र.बटालियन रीवा ने NCC Cadets को प्रशिक्षित किया प्रशिक्षण के दौरान सावधान विश्राम एवं बाजू शस्त्र के साथ हैण्डलिंग 22 रायफल का खोलना,जोडना तथा 7.62 से जानकारी का प्रशिक्षण सूबेदार बलवीर सिंह एवं हवलदार रणजीत सिंह, के द्वारा Cadets को प्रशिक्षण दिया गया। पीटी, योगा और ड्रिल परेड नियमित दिनचर्या के साथ Slow March,Table Drill, Running, Long Jump, Map Reading, Tug Of War, वाद-विवाद, Debate, तात्कालिक भाषण,Cultural activities में Cadets ने हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के Cadets विद्यार्थियों में क्ति सिंह, एकता सिंह, अनीशा सिंह, अंशू यादव, रितिक्षा, प्रांजली सिंह, भूमिजा सिंह, प्रीति विश्वकर्मा, निधि पाण्डेय, शिवांगी गौतम, रोशनी साहू, सोनिया, आचल, ज्योति और रागिनी शामिल रहे। एकेएस वि.वि. को पूरे प्रशिक्षण के बाद 32 गोल्ड मैडल मिले।रोशनी साहू ने सौ मीटर और पच्चीस मीटर में शानदार प्रदर्शन किया और मेडल जीते। प्रशासनिक Officer के रुप में एल.सिंह,Camp एडजूटेंट ले. ओंकार सिंह,एवं मेजर प्रवीण कुमार बीएचएम योगेन्द्र सिंह रहे। शिविर के अंत में ले.प्राची सिंह ओर के नेतृत्व में मैहर माॅ शारदा का दर्शन और मंदिर परिसर का भ्रमण किया। उन्हांने  पूजा अर्चना की और विश्व शांति की कामना की। 

Hits: 1508
0