एकेएस वि.वि. में अंबुजा Cement Coal Mines के Joints Precedents की Visit Mining Eng. Students और Graduates के साथ Interactions
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Mining Faculty और Mining संकाय के Students के बीच गारे पल्माने, छत्तीसगढ में बतौर Joints प्रेPrecedents कार्यरत मि. सांमंता पहुॅचे उनका स्वागत वि.वि. के Mining संकाय के विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा ने किया। अंबुजा Cement Coal Mines की प्रतिष्ठित Under Ground Mining के बारे मे उन्होने विस्तार से जानकारी दी जो Mining के विद्यार्थियों के लिए काफी प्रेरणादायक रही। Mining कंपनियों में होने वाली कार्यप्रणाली और तकनीक पर भी उन्होने व्याख्यान दिया। वि.वि. के Mining Faculty अनिल मित्तल ने उन्हें गारे पल्माने, छत्तीसगढ के कार्य अनुभव से अवगत कराया। इस मौके पर विभिन्न संकाय के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।