एकेएस वि.वि.में Lucas UK और TV सुंदरम,Iyengar & Sons का Campus Drive Electrical ओर Mechanical संकाय के 37 छात्रो का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1366
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Electrical संकाय और Mechanical संकाय के विद्यार्थी ल्यूकास यूके और टीवी सुंदरम Iyengar & Sons India के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों की विषय पर पकड,विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख कंपनी के HR द्वारा की गई। लिखित परीक्षा और Group Discussion के साथ Personal Interview, संवाद की कला, निर्णय लेने की दक्षता, आपसी बातचीत और अन्य Soft Skills परखी गई। एकेएस वि.वि. के Training और Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल हरियाणा होगा। चयनित विद्यार्थियों में शुभम,उमाशंकर,अंकुश,विनय,हिमांशु,अमित,विपिन,विकास,उपेन्द्र,मोहित,रोहन,प्रशून,विकास,अमर,आलोक,प्रकाश,कृष्णा,चंद्रदेव,शिवा,प्रदीप,ओमप्रकाश,अनुज,मुकुल,प्रियराज,अंकित,उदय सभी मैकेनिकल और शिवेन्द्र, अजीत, लल्लूलाल, शुभम, आर्यन, सचिन, शिवम सभी Electrical संकाय शामिल है। इनके Enternship और operating ships training के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Mechanical विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव और Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।