एकेएस वि.वि.में Gripway Business solutions का Campus Company ने Campus Drive में चयनित किए General Manager
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Mechanical संकाय के विद्यार्थी Gripway Business solutions company के आयोजित कैम्पस में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल हुए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम Gripway Business solutions company के Working Profile और company के कार्यक्षेत्र से HR मैनेेजर ने परिचय कराया। PPT के माध्यम से Gripway Business solutions company की सम्पूर्ण जानकारी Central Hall में Mechanical संकाय के विद्यार्थियों को दी गई। Written Test के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञान परखा गया जिसमें छात्रों की विषय पर पकड, विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख की गई। अगले चरण में सभागार में सभी चयनित विद्यार्थियों का Group Discussion करवाया गया जिसमें सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर HR को प्रभावित करने की कोशिश की। लिखित परीक्षा और Group Discussion के आगे बढे छात्रों का पर्सनल Interview एचआर ने लिया जिसमें संवाद की कला,निर्णय लेने की दक्षता,आपसी बातचीत और अन्य साॅफ्ट स्किल्स परखी गई। Campus Drive में 70 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना participate दिया ओर 14 ने चयन में सफलता पाई। company ने विभिन्न पदों में General manager, Senior consultant और consultant के पदों पर प्रतिभागियों का चयन किया जिमनें अन्नपूर्णा पाठक,रोहित द्विवेदी,अतुल गुप्ता,दीपक दहायत,निखिल विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार सोनी,नितिन दाहिया,अंकुर जैन,हिमांशी पारेख,वैष्णवी शर्मा,दिया त्रिपाठी,सुधांसु सोनी सभी छात्र एमबीए और शुभांशु त्रिपाठी,बी.टेक.सिविल ओर लवकेश दहायत,डिप्लोमा सिविल का चयन विभिन्न पदों हेतु किया गया। company Stat-up Support, Infrastructure, Education के क्षेत्र में लखनउ, भोपाल और प्रयागराज में कार्य कर रही है। एकेएस वि.वि. के Trainingऔर Placement विभाग बताया कि Campus में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त किया है और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।