एकेएस वि.वि.ने एआईयू के Cricket का जीता पहला Match All India University Association के तत्वावधान में हुआ Match-"Man Of the Match" रहे सीमांत मिश्रा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1332
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना की जांबाज Cricket Team ने अपना पहला Match पाॅच विकेट से जीतकर अपने अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। क्रीडा विभाग के सुनील पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार Matt's University,रायपुर ने 117 रन 10 विकेट खोकर सत्ताइस ओवर पाॅच गेंदों में बनाया।एकेएस वि.वि. के सीमांत मिश्रा Man Of the Match चुने गए उन्हें Man Of the Match पुरस्कार से नवाजा गया। तरुण सिंह ने सर्वाधिक 28 Run बनाए मो. फैयाज ने 24 रनो का अमूल्य योगदान दिया। सचिन पाण्डेय ने 12 गेंदों में 19 Run बनाए। Matt's University,रायपुर के खिलाफ Match में 117 रनो के Score का पीछा करते हुए एकेएस वि.वि. के जांबाजों ने तेज गति से रन बनाते हुए 7 ओवरों में ही ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कर ली। मैच जीतने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए शुभकामनाऐं दी है।