एकेएस वि.वि. के NCC Cadet ने प्राप्त की गहन Training 32 Medal एकेएस के नाम-एकता और अनुशासन के साथ NCC का प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1565
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के NCC Cadet ने दो दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक संयुक्त वार्षिक शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर मैहर माॅ शारदा यात्री निवास क्रमांक 3 में आयोजित हुआ। Camp commanded karnal अनुराग मेहरा कमान अधिकारी,3 म.प्र.बटालियन रीवा ने NCC Cadets को प्रशिक्षित किया प्रशिक्षण के दौरान सावधान विश्राम एवं बाजू शस्त्र के साथ हैण्डलिंग 22 रायफल का खोलना,जोडना तथा 7.62 से जानकारी का प्रशिक्षण सूबेदार बलवीर सिंह एवं हवलदार रणजीत सिंह, के द्वारा Cadets को प्रशिक्षण दिया गया। पीटी, योगा और ड्रिल परेड नियमित दिनचर्या के साथ Slow March,Table Drill, Running, Long Jump, Map Reading, Tug Of War, वाद-विवाद, Debate, तात्कालिक भाषण,Cultural activities में Cadets ने हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के Cadets विद्यार्थियों में क्ति सिंह, एकता सिंह, अनीशा सिंह, अंशू यादव, रितिक्षा, प्रांजली सिंह, भूमिजा सिंह, प्रीति विश्वकर्मा, निधि पाण्डेय, शिवांगी गौतम, रोशनी साहू, सोनिया, आचल, ज्योति और रागिनी शामिल रहे। एकेएस वि.वि. को पूरे प्रशिक्षण के बाद 32 गोल्ड मैडल मिले।रोशनी साहू ने सौ मीटर और पच्चीस मीटर में शानदार प्रदर्शन किया और मेडल जीते। प्रशासनिक Officer के रुप में एल.सिंह,Camp एडजूटेंट ले. ओंकार सिंह,एवं मेजर प्रवीण कुमार बीएचएम योगेन्द्र सिंह रहे। शिविर के अंत में ले.प्राची सिंह ओर के नेतृत्व में मैहर माॅ शारदा का दर्शन और मंदिर परिसर का भ्रमण किया। उन्हांने पूजा अर्चना की और विश्व शांति की कामना की।