एकेएस वि.वि. के Cs विभाग में Advance Networking और CCNA प्रशिक्षण Industry Oriented बनाने हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण-23 से 27 दिसंबर है तिथि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में Advance Networking और CCNA प्रशिक्षण Workshop का आयोजन 23 से 27 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। Workshop में रोस्ट्रिस Group बैगलौर से आए Expert अभिनय त्रिपाठी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्येश्य Advance Networking और CCNA में पूर्ण कुशलता और Industry Oriented होना है Workshop co ordinator अखिलेश बाउ के साथ इस कार्यक्रम में हरिमोहन मिश्रा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय कुमार, दीपेन्द्र शुक्ला, मानंद द्विवेदी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, बीरेन्द्र तिवारी, बृजेश सोनी, विनय द्विवेदी, शिवानी पटनहा आदि Faculty भी प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण में एकेएस वि.वि. व ,सतना क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों और राजीव गाॅधी काॅलेज के 50 से ज्यादा की संख्या में प्रशिक्षणार्थी सहभागिता दर्ज करवा रहे है। है। वर्कशाॅप कम्प्यूटर लैब के स्मार्ट क्लास मे आयोजित हो रही है।