Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_22222222222222.JPG

एकेएस वि.वि. में Academia Interaction में आए Additional GM Indian Railways
सैयद नसीम अख्तर Indian Railways में हैं कार्यरत
वि.वि. आना और इसका विकास देखना रहा सुखद-सैयद नसीम अख्तर

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Mining and Civil Engineering विभाग के विशेष आमंत्रण पर Academia interaction में वि.वि. आए सैयद नसीम अख्तर ने railway के tunnel बनाने की प्रक्रिया और इसके लाभ पर बात करते हुए इनकी जरुरत पर प्रकाश डाला। विकास पर बात करते हुए उन्होने कहा कि रेल्वे की परियोजनाओं में tunnel का बडा महत्व है चाहे वह जम्मू कश्मीर, सिक्किम, भेापाल Railway Project या High Speed Tunnel Project हों सब विधिवत बनाए जाते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में एकेएस वि.वि. को Academic विकास के लिए शुभकामनाऐं दी और वि.वि. के सभी पाठ्यक्रमों के बारे में क्रमागत जानकारी प्राप्त की। सैयद नसीम अख्तर ने कहा कि एकेएस वि.वि. आना और इसका विकास देखना सुखद रहा। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने उन्हें mining में उपलब्ध उन्नत लैब और अन्य सुविधाओं से अवगत कराया। NIT रायपुर के mining professor मनोज प्रसान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के. प्रधान ने अतिथियों का स्वागत और Engineer आर.के.श्रीवास्तव ने उनके बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hits: 954
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200924-WA0027.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200924-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200924-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200925-WA0010.jpgb2ap3_thumbnail_Jagdish-Vyas-1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200923-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200923-WA0014.jpg

एकेएस वि.वि. में आत्म निर्भर भारत पर एक दिवसीय webinar

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आत्म निर्भर भारत विषय पर एक दिवसीय webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मूल आधार Industry academia relation रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अतिथियों का परिचय दिया, विषय प्रवर्तन किया और वेबिनार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि आज के दौर में विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार की आवश्यकता है अतः उद्योगों की आवश्यकताओं को समझने के लिये उद्योग एवं एकेडेमिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों में परस्पर सम्बन्ध मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि एक दूसरे की आवश्यकता के अनुरूप वि.वि. में Research and Development को सर्वाधिक महत्व मिले। भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अकादमिक क्षेत्र में पाठ्यक्रमों में आवश्यक बदलाव समय की मांग है। उद्देश्य यह भी होना चाहिये कि समाज की दैनंदिनी समस्याओं को समझकर उसका निदान शैक्षणिक जगत करे। इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिये कि सफलता मिलेगी या असफलता, छात्रों को जिज्ञासापूर्ण सवालों के लिये तैयार करना होगा, Global Knowledge बढ़े और Teaching module विकसित किया जा सके जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभांवित हों। अगली कड़ी में Trifed के Managing Director Jones Kinsley IAS ने इस बात पर जोर दिया कि औद्योगिक जगत को चाहिये कि वह उनकी अपनी जरूरतों से academia को परिचित कराएं साथ ही दोनों के मध्य परस्पर विचार विमर्श होते रहना चाहिये। उन्होंने internship के महत्व को रेखांकित किया, उन्होंने कहा कि समय-समय पर उद्योग के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों को एकेडेमिक क्षेत्र में तथा academia के प्रोफेसनल्स को उद्योगों में जाकर जरूरतों को समझना होगा। Netlink कम्पनी के चेयरमैन अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक क्षत्र में सीखने की प्रवृत्ति विकसित हो, अंकसूची में प्राप्त अंकों का मूल्यांकन न करके उसकी सीख को प्राथमिकता देनी चाहिये और ज्ञान का व्यावहारिक स्तर समझना चाहिये, आज के दौर में टेक्नोक्रेट के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता। इन्दौर वि.वि. के School of Economics के प्रोफेसर डाॅ. कन्हैया आहूजा ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता को समझना होगा, इससे छात्रों की employability बढ़ेगी और राष्ट्र विकास के नाम पर आगे बढ़ेगा। आकादमिक स्तर पर रिसर्च व नवाचारों को बढ़ावा मिलना चाहिये। धीरे-धीरे इम्प्लायबल लोगों की संख्या में कमी हो रही है इससे बचने के लिये शिक्षण व प्रशिक्षण हेतु बेहतर वातावरण निर्मित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि म.प्र. में 800 से अधिक औद्योगिक संस्थान जिनमें वृहद, मध्यम व लघु उद्योग सम्मिलित हैं इन सबको शैक्षणिक संस्थानों से लगातार सम्पर्क बनाए रखना चाहिये। इसी तरह Ease of Doing Business की उपयुक्त रणनीति अपनाकर वातावरण निर्मित किया जा सकता है और देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकता है। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र के पूर्व भवन संचालक श्री जी.एन. व्यास ने इस बात पर जोर दिया कि अकादमिक स्तर पर अर्थव्यवस्था, अधोसंचना और अन्य मूलभूत संसाधनों के विकास के संबंध मं विश्वविद्यालय बेहतर भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। इस दिशा में भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने मन की बात और अन्य कार्यक्रमों में इसका जिक्र किया है। उन्होंने partnership model पर कार्य करने, लघु उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित करने, research and development के साथ innovation पर अधिक ध्यान दिये जाने की बात कही। योगेश ताम्रकार, Vice Chairman M.P. The Chamber of Commerce ने उद्यम, साहस व पराक्रम पर विशेष जोर दिया। आभार प्रदर्शन प्रो. आर.एन त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस ने किया। कार्यक्रम के चेयरमैन श्री प्रसन्न दास ने सभी वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी वक्ताओं के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने इण्डस्ट्री एकेडेमिया विषय पर अपने अनुभव शेयर किये और लगातार हो रहे वेबिनार्स की सार्थकता पर प्रकाश डाला। वेबिनार कार्यक्रम में मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टीज और छात्र-छात्राएं जुड़े रहे। वर्चुअल प्लेटफार्म पर कार्यक्रम का संचालन मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी, लवली सिंह गहरवार और धीरेन्द्र ओझा ने किया।

Hits: 926
0

b2ap3_thumbnail_ajay-1.jpgb2ap3_thumbnail_akhileshwar-1.jpgb2ap3_thumbnail_purshottam.jpgb2ap3_thumbnail_jitendra-1.jpgb2ap3_thumbnail_satish.jpg

एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के पाॅच विद्यार्थी चयनित

Sat Vikas India Private Limited पलवल,हरियाणा में करेंगें कार्य

Diploma Trainee Engineer के पद पर करेगें कार्य

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में वर्क फ्राम होम के लिए चयन का सिलसिला जारी है,इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, Diploma Electrical Engineering संकाय कें passout विद्यार्थियों अखिलेश्वर तिवारी,पुरुषोत्तम सिंह,जीतेन्द्र सोनी,सतीष दाहिया और अजय विश्वकर्मा का चयन Diploma Trainee Engineer के पद पर कार्य करने के लिए हुआ है। इनका चयन हरियाणा रीजन के लिए हुआ है। इनकेे चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और Electrical Engineering संकाय के सभी फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग के सभी टीचर्स के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 955
0

b2ap3_thumbnail_brajesh-1.jpg

एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के दो विद्यार्थी चयनित
Suzlan Energy Limited जयपुर,राजस्थान में करेंगें कार्य
Junior Engineer के पद पर करेगें कार्य
सतना। Suzlan Energy Limited जयपुर,राजस्थान में एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Electrical Engineering के छात्र ब्रजेश सिंह का चयन दो लाख पर एनम के लिए हुआ है। Covid-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में Work from Home के लिए वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, Diploma Electrical Engineering संकाय कें 2019 passout विद्यार्थी ब्रजेश सिंह Junior Engineer के पद पर कार्य करने के लिए चयनित हुए हैं। इनका चयन जयपुर रीजन के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है। इनकेे चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और इले.इंजी.संकाय के सभी फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग Electrical Engineering के सभी aculty के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 972
0

b2ap3_thumbnail_KUNIKA-1.jpg

एकेएस वि.वि. की छात्रा ने किया art competition में नाम रोशन
National Nutrition Month September 2020 की प्रतियोगिता में बनी द्वितीय विजेता
सतना।एकेएस वि.वि. सतना की होनहार B.Tech Food Tech ,छात्रा कुनिका उर्कुडे ने National Nutrition Month September 2020 की प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता बनने का गौरव अपने हुनर के दम पर हासिल किया है। Bhaskaracharya College of Applied Sciences University of Delhi के virtual platform पर आयोजित प्रतियोगिता में विषय Eat Right, Byte By Byte था। छात्रा एकेएस वि.वि. सतना की B.Tech. Food Tech की तृतीय semester में अध्ययनरत हैं। National Digital Art Competition 14 से 21 सितंबर तक आयोजित हुआ। छात्रा को प्रतिभागिता certificate के साथ प्रुरस्कार भी प्रदान किया गया।

Hits: 859
0

b2ap3_thumbnail_harshverdhan.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन बनें नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन Task Force के सदस्य -अर्थशास्त्र के विद्वान और शिक्षा विद हैं हर्षवर्धन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति विकास डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव केा मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force का सदस्य नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रसारित आदेश क्रमांक 277,23 सितंबर द्वारा डिग्री काॅलेज के पूर्व प्राचार्य और अर्थशास्त्र के विद्वान डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित 23 अन्य शिक्षाविदों, प्राध्यापकों,शैक्षिक और अनुसंधान संस्थाओं के प्रमुखों व पूर्व तथा वर्तमान कुलपतियों को भी घोषित नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु बनाई गई कमेटी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं उच्च शिक्षा के गुणवत्ता विकास हेतु सुझाव और मागदर्शन हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. के लिए Task Force का गठन किया गया है उल्लेखनीय है कि डाॅ.हर्षवर्धन को पूर्व में म.प्र. में उत्कृष्ट प्राचार्य संवर्ग में वर्ष 2012-2013 हेतु लक्ष्मण सिंह गौड पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । इस विशेष उपलब्धि को लेकर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी, Chairman व Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, OSD प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,डीन डाॅ.जी.सी. मिश्रा,डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.जी.पी रिछारिया, सूर्यनाथ सिंह गहरवार ,डाॅ.एस.पी.गुप्ता, डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.एम.के.पाण्डेय, प्राची मिश्रा आदि ने वि.वि. के प्रतिनिधित्व और नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force क्रियान्वयन समिति सदस्य बनने पर खुशी व्यक्त की है। डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव को नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन समिति में सम्मिलित होना एकेएस वि.वि. के लिए बडी उपलब्धि है,Task Force समिति में शामिल होने पर वि.वि. में हर्ष व गौरव का माहौल है।

Hits: 952
0

b2ap3_thumbnail_anant-soni_20200929-065356_1.jpg

National Education Policy-2020 की चर्चा में अनंत सोनी ने लिया भाग

ASSOCHAM द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुएं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
The brighter future of education पर panel discussion में हुई चर्चा
सतना। ASSOCHAM (Associated Chambers of Commerce and Industry in India) द्वारा National Education Policy-2020, The Brighter Future of Education पर panel चर्चा का कार्यक्रम विगत दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नीति से देश की आवश्यकता के अनुरुप नई मानव शक्ति सृजित होगी जो देश को आगे चलकर आत्मनिर्भर बनाने में मददगार सिद्व होगी उन्होंने आव्हान किया कि इस दिशा में समस्त वि.वि. और अन्य शैक्षणिक संस्थाऐं नवीन नीति के अंतर्गत सहयोग व समन्वय से शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक परिवर्तन लाते हुए छात्रों को भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में नई दिशा प्रदान करें ताकि हम एक सक्षम भारत बना सकें और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान से ओतप्रेत करते हुए एक सांस्कृतिक युवा पीढी का निर्माण करने में सभी की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर ASSOCHAM के शिक्षा विंग के सम्माननीय सदस्य इंजी.अनंत कुमार सोनी द्वारा शैक्षणिक जगत में व्याप्त कुछ विसंगतियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया उन्होंने आगे कहा कि रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए नई शिक्षा नीति में अधिक अनुदान उपलब्ध कराने एवं भेेदभाव समाप्त करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों को समान अवसर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है श्री सोनी ने साथ ही विश्वविद्यालयों को अधोसंरचना विकास हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण अथवा अनुदान के प्रावधानों को आवश्यक रुप से सम्मिलित करने का अनुरोघ किया।इंजी.सोनी ने छात्रों के उच्च शिक्षा में प्रवेश पात्रता में कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा भेेदभाव को भी विशेष रुप से उल्लिखित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा के विभिन्न मुददों की तरफ माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में कुॅवर शेखर विजेन्द्र, डाॅ.प्रशान्त भल्ला, डाॅ.निरंजन हीरानंदानी, मि.विनीत गुप्ता, डाॅ.मंगेश डी.करड, मि.दिव्या लाल, प्रो.संजय काॅर्डिया, मि.नीरज अरोरा सभी ASSOCHAM पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।कार्यक्रम के digital partner FMA Journal और community partner Asma, Sustainability Partner ASSOCHAM हैं।

Hits: 904
0

b2ap3_thumbnail_aarya-srivastava.JPG

एकेएस वि.वि. के computer science विद्यार्थी आर्य का सुयस
चार लाख पर एनम पर चयनित हुआ विद्यार्थी  बतौर software developer करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि Covid-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में work from home के लिए चयन का सिलसिला जारी है , इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, B.Tech. Computer संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी आर्य श्रीवास्तव का चयन Inostex Software Labs में software developer के रुप में हुआ है। उनका चयन गुडगाॅव रीजन के लिए हुआ है। विद्यार्थी का चयन चार लाख पर एनम पर किया गया है। आर्य के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश बाऊ के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कम्प्यूटर साइंस संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग के सभी teachers के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 907
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20200606_153801_2.jpgb2ap3_thumbnail_deepak.jpg

एकेएस वि.वि. मे मनाया गया रासेयो का स्थापना दिवस
एकेएस वि.वि. के virtual platform पर हुआ आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन virtual platform AKS Meet पर किया गया। कार्यक्रम में रासेयो के समन्वयक डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व ओर कृतित्व के बारे मे विस्तार से समझाया। कोरोना संकट पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आसपास इस बीमारी के संबंध में जानकारी दीजिए और लोगो को सतर्क करिए। रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वयं सेवकों के दायित्व बहुत बडे हैं रासेयों की परिकल्पना को उन्होंने विस्तार से समझाया। इस मौके पर स्वयंसेवकों को आरोग्य सेतु App की installation और इसके उपयोग भी समझाए गए। काय्रक्रम में सैकडों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Hits: 911
0

b2ap3_thumbnail_student_20200928-075325_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के विद्यार्थी का Agriculture Technical Assistant पद पर चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी-उत्तरप्रदेश में करेगा कार्य
Agriculture Technical Assistant पद पर करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने बताया कि B.Sc. Agriculture, Honors संकाय के विद्यार्थी दिलीप कुमार पटेल का चयन Agriculture Technical Assistant पद पर हुआ है। इनका चयन उत्तरप्रदेश के लिए किया गया है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Agriculture विभाग के टीचर्स के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 931
0