एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के विद्यार्थी का Agriculture Technical Assistant पद पर चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 964
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के विद्यार्थी का Agriculture Technical Assistant पद पर चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी-उत्तरप्रदेश में करेगा कार्य
Agriculture Technical Assistant पद पर करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने बताया कि B.Sc. Agriculture, Honors संकाय के विद्यार्थी दिलीप कुमार पटेल का चयन Agriculture Technical Assistant पद पर हुआ है। इनका चयन उत्तरप्रदेश के लिए किया गया है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Agriculture विभाग के टीचर्स के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।