एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के पाॅच विद्यार्थी चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 996
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के पाॅच विद्यार्थी चयनित
Sat Vikas India Private Limited पलवल,हरियाणा में करेंगें कार्य
Diploma Trainee Engineer के पद पर करेगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में वर्क फ्राम होम के लिए चयन का सिलसिला जारी है,इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, Diploma Electrical Engineering संकाय कें passout विद्यार्थियों अखिलेश्वर तिवारी,पुरुषोत्तम सिंह,जीतेन्द्र सोनी,सतीष दाहिया और अजय विश्वकर्मा का चयन Diploma Trainee Engineer के पद पर कार्य करने के लिए हुआ है। इनका चयन हरियाणा रीजन के लिए हुआ है। इनकेे चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और Electrical Engineering संकाय के सभी फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग के सभी टीचर्स के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।