Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20201209-WA0024.jpg

एकेएस वि.वि. व KEM Hospital के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Say No Two Sexual Harassment पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Say No Two Sexual Harassment विषय की सम्पूर्ण विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डाॅ.वसुदेव प्रहलद परालिकर, मनोचिकित्सक KEM Hospital, पुणे का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने कहा कि महिला हिंसा ओर Sexual Harassment समाज का काला पक्ष है यह मनोविकार है हमारे मन मष्तिष्क में अच्छे और बुरे कर्मो की फेहरिश्त होती है बुरे कर्मो का कारण मनोविकार है ,जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है, उन्होंने KEM Hospital द्वारा तैयार किए गए No App की संम्पूर्ण कार्यप्रणाली बताई।उन्होंने कहा कि एप पर जब आप क्लिक करेंगें तो वह आपकी कई तरह से मदद करता है मनोविकार किसी के साथ भी हो सकते है जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है और जो लोग यह उपचार लेते हैं उनका नाम, पता गुप्त रखा जाता है। कार्यक्रम में डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि. ने बताया कि एकेएस वि.वि. में इस तरह के मामलों के लिए एक अनुशासन कमेटी सख्ती से कार्य करती है जिसमें महिला फैकल्टी समूचे विषय का निराकरण करती है। कार्यक्रम में रश्मि चबुस्कर, KEM Hospital ने महिलाओं के हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नो एप की कार्यप्रणाली समझाई। प्रेरणा चटर्जी,स्वतंत्र सलाहकार ने महिला हिंसा से जुडे सवालों पर प्रकाश डाला। हितिका वासल, सतना, सीएसपी ने महिलाओं के विशेषाधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं को 376,326ए,354,बी,498ए,304बी,दहेज एक्ट,सेक्सुअल हरासमेंट से संबंधित नियम जानने चाहिए और लडकियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए उन्होंने कहा कि सेफ्टी जरुरी है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और फैकल्टी कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 897
0

b2ap3_thumbnail_shishank.jpgb2ap3_thumbnail_sachin.jpgb2ap3_thumbnail_arjit.jpg

एकेएस वि.वि. के तीन छात्रों का Asian Finn Cement में चयन
Diploma Cement Technology के तीन छात्रों को मिलेगा कार्य करने का अवसर
Trainee Engineer के पद पर हुए चयनित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Department of Cement Technology विभाग के Diploma Cement Technology के तीन छात्रों का चयन पटियाला की Asian Fina Cement Private Limited Company के लिए किया गया है। Trainee Engineer के पद पर चयन के बाद अर्जित कुमार पाण्डेय, सचिन रजक और शिवांक सोनी हर्षित हैं।उन्होंने बताया कि उन्हें एकेएस वि.वि. सतना में लगातार चलने वाले Virtual campus drive के दौरान चयनित किया गया। इनका चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, Cement Technology के Director प्रो.जी.सी.मिश्रा, Training and placement विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 931
0

b2ap3_thumbnail_vaishnavi.jpgb2ap3_thumbnail_sweta.jpg

एकेएस वि.वि. Management संकाय की दो छात्राओं का Campus चयन
Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की Management संकाय 2019 batch passout की दो छात्राओं वैष्णवी शर्मा और श्वाती सिंह राठौर का Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर virtual माध्यम से चयन किया गया है। इनका salary package ढाई लाख रु.पर एनम पर किया गया है। Work from Home के तहत इनका कार्य के लिए चयन किया गया है। छात्राओं के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ सभी संकायों के deans, directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 893
0

b2ap3_thumbnail_samvidhan-diwas.jpg

एकेएस वि.वि. में मनाया गया संविधान दिवस
71 वें संविधान दिवस की वर्षगाॅठ पर कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में वि.वि. अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 71वाॅ संविधान दिवस गौरव और उल्लास का प्रतीक बना। इस मौके पर भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम के बाद वि.वि. के प्रबुद्वजनों ने संविधान की प्रस्तावना पर अपने सारगर्भित विचार रखे और बताया कि 29 नवंबर 1949 को वो खास तारीख थी जिस दिन स्वतंत्रता के पश्चात भारत ने अपने संविधान को अंगीकृत किया था। प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम के बाद एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राजीव बैरागी जैसे प्रबुद्व वक्ताओं ने अपने उदबोधन में कहा कि आज स्वतंत्र भारत के भविष्य का आधार बनने वाली इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना की 71वीं वर्षगाॅठ थी, भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया में डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद, पं.जवाहरलाल नेहरु, डाॅ.भीमराव अंबेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, सुचेता कृपलानी, सरोजनी नायडू, बी.एन.राउ, पं.गोविद बल्लभ पंत, शरतचंद्र बोस, श्री राज गोपाला चारी, श्री एन.गोपालस्वामी अयंगर, डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, गोपीनाथ बरदोलाई श्री जे.जी.कृपलानी जैसे तमाम विद्वानों की सहभागिता रही है। इसे विश्व के तमाम संविधानों का अध्ययन करके व्यापक विचार विमर्श करके आकार दिया गया था संविधान में 12 अनुसूचियों सहित 400 से अधिक अनुच्छेद हैं। आज हमारे संविधान को अंगीकृत किए हुए 71 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस मौके पर सभी संविधान निर्माताओं को कृतज्ञ प्रणाम करते हुए शांति,सद्भाव और भाईचारे की भावना पर आधारित एक भारत श्रेष्ट भारत का निर्माण करने की दिशा में राष्ट्र को आगे ले जाने और संवैधानिक सिद्वान्तों का अनुपालन करने के प्रति स्वयं को प्रतिबद्व रखने का संकल्प भी लिया गया। उन्होंने कहा कि आज भारत के नागरिक के रुप में हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों से अधिक उसके द्वारा निर्धारित कर्तव्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है अधिकार तो हमारे पास है और रहेंगें। परंतु यदि हम अपने नागरिक कर्तव्यों को आत्मसात कर सकें ओर उनके अनुरुप अपने कार्य व्यवहारों को आगे बढा सकें तो यह सदी निश्चित ही भारत की होगी। कार्यक्रम में वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के Dean, Directors ओर Faculty Members उपस्थित रहे।

Hits: 894
0

b2ap3_thumbnail_aks-image111.jpg

एकेएस वि.वि. के तीन विद्यार्थी हुए campus में चयनित
Trainee Engineer बनकर करेगें कार्य-प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
Cement Technology के तीन छात्रों का चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के तीन छात्रों का चयन Asian Fina Cement Technology, पटियाला मे हुआ है। Diploma Cement Technology के छात्रों अर्जित कुमार पाण्डेय,सचिन रजक, शिशांक सोनी का चयन राजगढ, राजपुरा, पटियाला के लिए किया गया है। इनका चयन Trainee Engineer Chemistry विभाग के लिए हुआ है। Covid-19 के दौर के बाद virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला लगातार जारी है, तीनों छात्रों के चयन पर वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन और अपने परिजनों के आशीर्वाद को दिया है।

Hits: 895
0

b2ap3_thumbnail_111_20201118-111614_1.jpgb2ap3_thumbnail_kaushik-2.JPG

एकेएस वि.वि. के प्रबंधन संकाय के Faculties द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
ओंकारेश्वर प्रेस ने किया है प्रबंधन संकाय के प्रयासों को संकलित,
उद्यमिता के विविध पहलुओं और विषयों पर संकलित है किताब।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के Faculties ने एक अनुपम और नवाचार का कार्य अंजाम दिया है ,प्रबंधन संकाय के समस्त Faculties ने विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में वि.वि. में अपने अघ्यापन किए जा रहे विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से एक संग्रहणीय पुस्तक की रचना की है। अपने द्वारा पढाए जा रहे विषयों पर सभी Faculties ने ज्ञानआधारित और विद्वतापूर्ण लेखन करके एक शानदार पठनीय और संग्रहणीय प्रयास किया है उनकी रचना मौलिक है , किताब के संग्रह और विषय विस्तार पर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने Marketing and Entrepreneurship, श्वेता सिंह ने Finance, Accounting and Entrepreneurship, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा ने Myths and Proceedings of Entrepreneurship, प्रकाश सेन ने HRM and Entrepreneurship, शुभम मिश्रा ने Introduction to Entrepreneurship, वसुंसरा नामदेव ने MSME and Entrepreneurship और चंदन सिंह ने General Management and Entrepreneurship विषय पर अपनी लेखनी चलाई है। पुस्तक का title उद्यमिता रखा गया है। पुस्तक का प्रकाशन ओंकारेश्वर प्रेस द्वारा किया गया है। पुस्तक विमोजन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में शशांक मिश्रा,IAS ,रुचिवर्धन मिश्रा,IPS ,धर्मवाीर सिंह यादव,SP.सतना वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और Faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक के कंटंन्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्यमिता प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के Faculties का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है और इससे उद्यमिता के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Hits: 898
0

b2ap3_thumbnail_pradhan-book-launch.JPG

एकेएस वि.वि. के Engineering संकाय के Dean द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
सभागार में उपस्थित रहे एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor और अधिकारी
introductions of mining के तहत विविध पहलुओं पर डालती है प्रकाश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean प्रो. जी. के. प्रधान की 450 पेज की पुस्तक का विमोचन वि.वि. के सभागार में सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में किया गया। Mining के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक अनुपम और नवाचार का कार्य है, Mining Engineering के समस्त फैकल्टीज ने पुस्तक पर अपने सारगर्भित विचार रखे और बताया कि यह पुस्तक Mining के अध्ययन में अति उपयोगी है Mining के विविध विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से यह एक संग्रहणीय और अनूठी पुस्तक की रचना की गई है और Mining Engineering की समस्त बारीकियों को इसमें समाहित करने की कोशिश की गई है। इसमें समाहित मस्त विषय समयसम्मत हैं। प्रो.प्रधान की रचना मौलिक है और पुस्तक का टाइटल introductions of mining है। पुस्तक विमोचन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. अनिल मित्तल, डाॅ. बी.के.मिश्रा, प्रो.तिवारी के साथ सभी संकायों के Dean, directors और faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक की विषय वस्तु पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Mining के लिए यह प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के इंजी.डीन ने बताया कि कई वर्षो से Mining के क्षेत्र में कार्य करने के बाद इस पुस्तक की महती जरुरत महसूस करते हुए इसे पूर्ण करने का प्रयास किया गया जिससे Mining के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में सभी संकाय के faculties ने शिरकत की।पुस्तक के प्रकाशक Mineset Publications भुवनेश्वर हैं। पुस्तक एकेएस वि.वि. के Mining संकाय से 450 रु. में प्राप्त की जा सकती है। प्रथम प्रकाशन काफी प्रभावी और प्रेरणादायक रहा है। जिसे पाठकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Hits: 878
0

b2ap3_thumbnail_akash-gupta.jpg

एकेएस वि.वि. के छात्र का जय मंगलम सीमेंन्ट में चयन
Assistant Geyser and Chemist Trainee के पद पर चयन
Diploma Cement Technology के एक छात्र का चयन
सतना। Diploma Cement Technology के एक छात्र का चयन नेपाल की जय मंगलम सीमेंन्ट,नेपाल के लिए किया गया है। Assistant Geyser and Chemist Trainee के पद पर चयन के बाद आकाश गुप्ता ने बताया कि उन्हें एकेएस वि.वि. सतना के लगातार चलने वाले campus के दौरान चयनित किया गया। आकाश का चयन बतौर Assistant Geyser and Chemist Trainee किया गया है। इनका चयन दो लाख चालीस हजार पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 886
0

b2ap3_thumbnail_ajay-kumar-dubey.jpgb2ap3_thumbnail_AKIB-AHMAD.jpgb2ap3_thumbnail_SOORAJ-KUSHWAHA-1.jpgb2ap3_thumbnail_SHAILDEEP-SINGH-1.jpgb2ap3_thumbnail_anuj-singh.jpgb2ap3_thumbnail_ANKIT-KUMAR-PATEL.jpgb2ap3_thumbnail_bipul-kumar.jpg

एकेएस वि.वि. के MECHANICAL संकाय के सात विद्यार्थी हुए campus में चयनित
Graduate Trainee Engineer के रुप में करेगें कार्य-प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
B.Tech Mechanical के दो और और Diploma Mechanical के पाॅच छात्रों का चयन

सतना। गुडगाॅव Automobile Parts Manufacturing Industriy,गुडगाॅव के लिए एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Mechanical संकाय के दो विद्यार्थियों अनुज सिंह और विपुल कुमार का चयन Graduate Trainee Engineer के पद पर किया गया है इन्हें दो लाख पर एनम सेलरी पैकेज प्रदान किया जा रहा है जबकि Diploma Trainee Engineer के पद पर Diploma Mechanical संकाय के पाॅच विद्यार्थियों का चयन हुआ है इनमें अजय कुमार दुबे,आकिब अहमद,अंकित कुमार पटेल,शैलदीप सिंह,सूरज कुशवाहा प्रमुख हैं। virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला अभी भी चल रहा है , इनका चयन एक लाख अस्सी पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। सभी सातों छात्रों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन के साथ अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 891
0

b2ap3_thumbnail_press-club.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आरोग्य मंथन (जनवाणी)पर कार्यक्रम
सतना। मध्यप्रदेश प्रेस क्लब द्वारा मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आरोग्य मंथन (जनवाणी) कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबाधित करते हुए कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया का सहयोग सराहनीय रहा तथा सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा भी कोरोना के समय विशेष सहयोग दिया गया। उन्होने बताया कि पाॅजीटिव व्यक्ति में कोरोना के लक्षण 5 दिन के बाद दिखते हैं, यह 8 दिन तक तेजी से बढ़ता है, नौवंे दिन से घटता है, ग्यारहवें दिन खत्म हो जाता है। किन्तु 15 दिन तक कोरोना से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि अब कोविड-19 अबूझ पहेली नही हैं। कोरोना से लापरवाही नहीं करें, सतर्क रहें, लक्षण आने पर इलाज शीघ्र कराएं। अधिक आयु के व्यक्ति विशेष रूप से सावधानी बरतें। शरीर में विटामिन-डी की कमी नही हों। कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर डाॅक्टर की सलाह लेना जरूरी है। मास्क, सैनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने से कोरोना की जंग जीती जा सकती है। उन्होने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। एकेएस विश्वद्यिालय के चेयरमैन श्री अनंत सोनी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, मूल मंत्र अपनाते हुए कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होने कलेक्टर श्री कटेसरिया के जिले में कोरोना से बचाव के लिए किए गए कार्याें की सराहना की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. नवीन आनन्द जोशी ने प्रदेश के नागरिक में चेतना जागृत करने के लिए संभाग/जिला स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आय¨जित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एलएनसीटी के श्री एमआर खरे, एमपीपीसी दीपक गौतम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Hits: 916
0