एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के दो विद्यार्थी चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1012
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Diploma Electrical Engineering के दो विद्यार्थी चयनित
Suzlan Energy Limited जयपुर,राजस्थान में करेंगें कार्य
Junior Engineer के पद पर करेगें कार्य
सतना। Suzlan Energy Limited जयपुर,राजस्थान में एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Electrical Engineering के छात्र ब्रजेश सिंह का चयन दो लाख पर एनम के लिए हुआ है। Covid-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में Work from Home के लिए वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, Diploma Electrical Engineering संकाय कें 2019 passout विद्यार्थी ब्रजेश सिंह Junior Engineer के पद पर कार्य करने के लिए चयनित हुए हैं। इनका चयन जयपुर रीजन के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है। इनकेे चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और इले.इंजी.संकाय के सभी फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग Electrical Engineering के सभी aculty के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।