एकेएस वि.वि. में Academia Interaction में आए Additional GM Indian Railways
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1001
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में Academia Interaction में आए Additional GM Indian Railways
सैयद नसीम अख्तर Indian Railways में हैं कार्यरत
वि.वि. आना और इसका विकास देखना रहा सुखद-सैयद नसीम अख्तर
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Mining and Civil Engineering विभाग के विशेष आमंत्रण पर Academia interaction में वि.वि. आए सैयद नसीम अख्तर ने railway के tunnel बनाने की प्रक्रिया और इसके लाभ पर बात करते हुए इनकी जरुरत पर प्रकाश डाला। विकास पर बात करते हुए उन्होने कहा कि रेल्वे की परियोजनाओं में tunnel का बडा महत्व है चाहे वह जम्मू कश्मीर, सिक्किम, भेापाल Railway Project या High Speed Tunnel Project हों सब विधिवत बनाए जाते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में एकेएस वि.वि. को Academic विकास के लिए शुभकामनाऐं दी और वि.वि. के सभी पाठ्यक्रमों के बारे में क्रमागत जानकारी प्राप्त की। सैयद नसीम अख्तर ने कहा कि एकेएस वि.वि. आना और इसका विकास देखना सुखद रहा। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने उन्हें mining में उपलब्ध उन्नत लैब और अन्य सुविधाओं से अवगत कराया। NIT रायपुर के mining professor मनोज प्रसान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के. प्रधान ने अतिथियों का स्वागत और Engineer आर.के.श्रीवास्तव ने उनके बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।