Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_sush2.jpgb2ap3_thumbnail_sush1.JPGb2ap3_thumbnail_sush4.JPGb2ap3_thumbnail_sush3.JPG

सतरंगी फलक और कला जगत में सौ से ज्यादा फिल्मों और दर्जनों टी.वी.सीरियल्स में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी ने एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम में शिरकत की उन्होंने प्रासार में एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेम्बर्स के साथ स्टूडेन्टस के साथ संवाद किया और फिल्म जगत के कई पहलुओं पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि वालीवुड बडा क्षेत्र ह,स्ट्रगल को सीख का माध्यम मानिए और आगे बढिए।उनके साथ स्टूडेन्टस में सेल्फी लेने की भीड रही उनकी सादगी ने सभी का दिल जीत लिया।
38 वर्षो की यात्रा को मंच से उन्होंने किया शेयर-ये कहा उन्होंने
उन्होंने कहा कि यंगस्टर्स जों करना चाहते हैं उन्हे सायमन साइनिंल की Ask Yourself Why,पढनी चाहिए और Why का उत्तर ढूॅढना चाहिए। Fame ,Money, Name या Passion के आधार पर फैसला लेकर जाना चाहिए तकनीकी क्रान्ति,OTT Platform के साथ उन्होंने कलाकारों को अंदर की यात्रा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि Emotional Memory आपके अभिनय में रंग भरती है। मुम्बई फिल्म नगरी की किस्सागोई और हकीकत पर वरिष्ट अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने वेबाॅक जवाब दिया। शिक्षकों और Students से अपनी कलायात्रा और अपने अनुभवों को उन्होंने साझा किया। उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि अपना सारा जीवन मैने कला जगत को समर्पित किया है उजालों की तलास में अधेरे छॅटते रहे उन्होंने नेपोटिज्म,कैंपिंग और अन्य मामलों में कहा कि राजेन्द्र कुमार जुबली कुमार थे,शाहरुख गैरफिल्मी परिवार से आए और छा गए। प्रतिभा कभी दबी नहीं रह सकती है वह अपना मुकाम बना लेती है। सुशांत मर्डर मिस्ट्री पर उनका कहना था कि हो सकता है वह Flim Industry का दबाव न सह पाऐं हो या अन्य वहज हो पर आप को मजबूत बनना है। सतना शहर मे उनका आगमन कला प्रेमियों और रंगमंच कलाकारों,नगमानिगारों,गुलूकारों और फिल्म क्षेत्र में नाम-दाम कमाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक सुनहरे मौके की तरह रहा। कार्यक्रम में फिल्म और कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले और कॅरियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेन्टस ने अपने सवाल पूॅछे जिनमें नाट्यशास्त्र, फिल्म एक्टिंग, चरित्र चित्रण,भावभंगिमा पर उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि आगे बढने के लिए साहस ,धैय्र और कुशलता की जरुरत है।नजर बदलिए नजारे बदल जाऐगें।लेटलतीफी ने कइयों को घर बैठा दिया और अमिताभ बच्च्न की समयबद्वता ने उन्हें शहंशाह बना दिया। Industry के बारे मे उन्होंने कहा कि हर जगह की तरह यहाॅ भी अच्छे और बुरे दोनो तरह के लोग हैं। आपको अच्छा चुनना है, वो Students के सवालों के जवाब दे रही थी।
फिल्मों में लंबी पारी, अब दो उपन्यास पूर्ण, तीसरे पर कार्य जारी
फिल्मों और सीरियल्स में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं और उपस्थिति से उन्होंने अपनी धाक जमाई है जिनमें आदमी खिलौना है,सर,मीटर गुल बत्ती चालू, किंग अंकल, आजा नचले, दोस्ताना, गोलमाल इत्यादि फिल्में प्रमुख है जबकि उनकी दो फिल्में फ्लोर पर जा रही है जिसमें एक फिल्म अभिनेता आर.माधवन और दूसरी सोनाक्षी सिन्हा के साथ है। रचनात्मकता के नए आयाम रचते हुए उन्होंने लेखन,निदेशन और अभिनय के साथ कलम भी चलाई है। उनकी पुस्तक मी एण्ड जूही बेबी माॅ और बेटी के अंर्तसंबंधों पर आधारित है यह तीन पीढियों की कहानी है। जबकि मर्म समेटती बाॅझ उपन्यास समाज की विसंगतियों पर कुठाराधात करती है। पुस्तक एमेजन पर उपलब्ध है उनके साथ वि.वि. के सभागार में प्रकृति प्रेमी और कलाप्रेमी अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि घ्यान की मुद्रा में अपलक निहारते हुए जब हम प्रकृति की गोद में जाते हैं जो नेचर हमसे संवाद करती है,पक्षियों का कलरव,नदी का बहाव,पत्तियों की सरसराहट और जंगल का उल्लास हमें नया करने की प्रेरणा देता है। इसी प्रेम में उन्होंने अपने जीवन को प्रकुति को प्रस्तुत कर दिया है।
परी सोनी का स्केच खूब भाया सुष्मिता को -स्मृति चिन्ह, शॅाल श्रीफल से किया गया स्वागत,बताई योजनाऐं
कार्यक्रम के बाद उन्हें वि.वि. की तरफ से परी सोनी का स्केच किया हुआ चित्र दिया गया जिसे उन्होंने खूब सराहा और उनकी स्किल की तहेदिल से तारीफ की, भविष्य की शुभकामनाऐं भी दीं। एकेएस वि.वि. में फिल्मो की शुटिंग की भी इच्छा उन्होंने जाहिर की। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव 6 वर्ष से अनवरत फिल्म कलाकार और उनके पति राजा बुंदेला के मार्गदर्शन में चल रहा है भविष्य में खजुराहों में 7 दिवसीय रंगमंच कार्यक्रम की योजना पर कार्य प्रारंभ है। बुदेलखंड फिल्म एकेडमी की रुपरेखा तय हो चुकी है जिसे जल्द ही मूर्त स्वरुप दिया जाएगा जिसमें विश्वस्तरीय कला कोर्सेस चलेंगें। कलागाॅव और अन्य जानकारियाॅ भी उन्होंने शेयर कीं। उन्हे स्मृति चिन्ह,शॅाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने वि.वि. के साथ मिलकर कार्य करने की ख्वाहिश जाहिर की।
ये रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान ऐसा पावन सुहावन समय आज है सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद अतिथि सत्कार की बेला में डाॅ.हर्षवर्धन ने अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया तत्पश्चात डाॅ.विपिन व्योहार ने अतिथि परिचय दिया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचासलर अनंत कुमार सोनी,ने वि.वि. के नूतन प्रयासो पर चर्चा की।स्पिक मैके के डाॅ.हेमंत डेनियल के साथ अन्य सदस्यों ने उनका प्रशस्तिपत्र देकर सम्मन किया। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी के साथ स्टूडेन्टस और कलाप्रेमी जन दीर्घा में उपस्थित रहे। आएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

Hits: 819
0

b2ap3_thumbnail_Sushmita-Mukherjee-Image.jpg

फिल्म और कला जगत में एक दमदार उपस्थिति का नाम है सुष्मिता मुखर्जी। सपनों के नगर में चमचमाती सडकों और आसमान चूमते भवनों को अपने आचल में समेटे मुम्बई की किस्सागोई और हकीकत पर वरिष्ट अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी 12 फरवरी को शिक्षकों और स्टूडेन्टस से अपनी कलायात्रा साझा करेंगी।सौ से अधिक फिल्मों और सीरियल्स में अपनी दमदार उपस्थिति से उन्होंने अपनी धाक जमाई है।गोलमाल में दादी की दमदार भूमिका और जासूस करमचंद में उनकी भूमिका के साथ उन्होंने कई यादगार रोल प्ले किए है। उन्होंने अपना सारा जीवन कला जगत को समर्पित किया है। वर्तमान मेे वह बालिका वधू सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका अभिनीत कर रही हैं। सतना शहर मे उनका आगमन कला प्रेमियों और रंगमंच कलाकारों,नगमानिगारों,गुलूकारों और फिल्म क्षेत्र में नाम-दाम कमाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक सुनहरे मौके की तरह है। कार्यक्रम में फिल्म और कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले और कॅरियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।सुष्मिता को कई दर्जनों एवार्ड उनकी अभिनय कला प्रदर्शन के लिए प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने अपने सफर में फिल्म क्षेत्र के दिग्गजों नसीरुदद्न शाह, ओमपुरी, परेश रावल, नदिरा जहीरा बब्बर के साथ कई नाटकों में दमदार कार्य किया है। रचनात्मकता के नए आयाम रचते हुए उन्होंने लेखन,निदेशन और अभिनयपर भी कलम चलाई है। उनकी पुस्तक मी एण्ड जूहीबेबी जो एमेजन पर उपलब्ध है उनकी दूसरी पुस्तक जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। उनके साथ वि.वि. के सभागार में प्रकृति प्रेमी और कलाप्रेमी अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेगें।

 

Hits: 860
0

b2ap3_thumbnail_1-a.jpgb2ap3_thumbnail_2-a.JPGb2ap3_thumbnail_4a.JPGb2ap3_thumbnail_5a.JPG

सतना के सभागार में पूर्व कुलपति हिमांचल University शिमला और APS University रीवा ने अपने व्याख्यान में नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर भारत पर व्याख्यान के माध्यम से विस्तृत क्रमागत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद फाइव इयर प्लान के माध्यम से अलग अलग दौर में उपजी समस्याओं जैसे भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा से कुछ हद तक निजात पाकर भारतवर्ष ने औद्योगीकरण करने और वैश्वीकरण से तालमेल बैठाने के लिए लंबी जददोजहद की। समस्याओं से कुछ हद तक समाधान हुआ। भारत आज विकासशील राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्कृति के साथ सस्टेनेबल विकास के पहिये जुड़ें तो भारत उन्नत होगा,इस दृष्टि से आत्मनिर्भरता जरूरी है, इसी भाव के साथ निरन्तरता अति आवश्यक है। सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि पर लगातार जोर दिया जा रहा है। वोकल फार लोकल के साथ थिंग Global Do Local के परिदृश्य में उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व शिक्षा में होना जरूरी है। डाॅ.बाजपेयी ने ग्रामीण स्तर पर तकनीकी कौशल,उत्पादकता वृद्वि,के विभिन्न् अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। अर्थव्यवस्था के विकेन्द्रीकरण,बडे शहरों में उद्योगों के विकेन्द्रीकरण,बडे शहरों के केन्द्रीयकरण के उलट अब छोटे शहरों में स्किल विकसित कर रोजगार के काॅफी अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। एक चेन निर्मित करना अहम है जिसमें गरीब, अमीर, मध्यमवर्ग के लिये विकास के समान अवसर हों। व्यवहारिक और शैक्षणिक पक्ष का स्ट्रक्चर निर्मित किया जाए और उसे लक्ष्य बनाकर पूर्ण किया जाए। आत्मनिर्भर बनने के लिये जरूरी है कि हम उन स्किल्स को आगे बढ़ायें जो हमारी संरचना में निहित हैं। सभ्यता और संस्कृति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारतवर्ष संस्कृति प्रधान देश है और धर्म-दर्शन, आध्यात्म हमारी जीवनशैली में शामिल हैं इन्हीं से हम आत्मनिर्भरता की राह भी तलाशते हैं। भारतीय समाज संस्कृति के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। 5 ट्रिलियन डालर Economy के विविध पहलुओं पर उन्होंने व्याख्यात्मक दृष्टिकोण रखते हुए सस्टेनेबिलिटी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पहले संसाधनों का पूल निर्मित हो जाए इसी तरह उनका उपयोग करने वाले लोग और उन्हें सही तराशने वाले लोग भी होने चाहिये। भारतवर्ष के विविध क्षेत्रों के पारम्परिक ज्ञान पर उन्होंने गहन दृष्टि डाली और संसाधनों को स्किल से जोड़ने पर जोर दिया। मांग और पूर्ति के बीच समन्वय बनाने के साथ शुद्धता और गुणवत्ता पर उनका Focus रहा। श्री बाजपेयी ने कहा कि स्वदेशी माडल विकास का माडल हो सकता है क्योंकि बचत भारतीय मन की प्रवृत्ति है। शिक्षा नीति में अध्ययन, अध्यापन, स्वायत्तता रूपांतरणकारी है। नई शिक्षा नीति में जीवन मूल्य समाहित होने चाहिये और सभी विषयों पर मौलिक अनुसंधान विकास के लिये जरूरी है। हमारा संविधान तरल हो जिस पर चर्चा भी की जा सके। गांव व शहर, शिक्षा, शराबबंदी, संसाधनों पर बल के साथ उन्होंने स्वावलंबी बनने के लिये हरित क्रांति, स्वेत क्रांति और नीली क्रांति पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रो चांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. के. जैन पूर्व प्राचार्य वाणिज्य महाविद्यालय, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं Faculty Members उपस्थित रहे।अतिथि परिचय डाॅ.हर्षवर्धन ने देते हुए अपने अकादमिक अनुभव भी शेयर किए। अतिथियों का आभार प्रतिकुलपति डाॅ आर.एस.त्रिपाठी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी लवली सिंह ने किया। कार्यक्रम क बाद अतिथि सत्कार की परंपरा के अनुसार प्रो. ए.डी.एन. वाजपेयी, पूर्व कुलपति,हिमांचल युनिवर्सिटी, शिमला को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

 

 

 

Hits: 839
0

b2ap3_thumbnail_Picture2.pngb2ap3_thumbnail_Picture1.jpgb2ap3_thumbnail_Picture3.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान और Mining Engineering के डायरेक्टर प्रो.पी.के. पलित ने जेएसडब्ल्यू Steel विजयवाडा के 45 Mining Engineering के लिए आयोजित पाॅच दिवसीय Training कार्यक्रम में बतोर मुख्य वक्ता और ट्रेनर अपनी महत्वपूण्र जानकारियाॅ Share कीं। ग्रूमिग Session On Management, लेजिस्लेशन, इन्वायर्नमेंटल Management और सामान्य सुरक्षा पर उन्होंने आधारभूत और जरुरी व्याख्यान दिया। पाॅच दिन तक चले इस कार्यक्रम में Mining Engineering को बेहद Intrative माहौल मिला जिसमें उन्होंने संवाद किया और अपनी जानकारियाॅ Update कीं। कार्यक्रम 2 फरवरी से 6 फरवरी तक चला।एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे माइनिंग विभाग की Training के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की है। प्रो.प्रधान ने बताया कि वि.वि. का Mining Engineering विभाग इस तरह के अन्य कई काय्रक्रमों से देश के विभिन्न अंचलों में   वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean, डायरेक्टर्स ,Faculty Member और सभी सदस्य ने भी Mining विभाग की पहल की सराहना की है। 

 

Hits: 792
0

b2ap3_thumbnail_1_20210215-092416_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20210215-092417_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20210215-092418_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20210215-092419_1.JPGb2ap3_thumbnail_5_20210215-092419_1.JPGb2ap3_thumbnail_6_20210215-092421_1.JPG

सतना के Engineering संकाय के विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब Engineering हैं और एक लक्ष्य लेकर अध्ययन करें, प्राणप्रण से अपने कॅरियर के सपने पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर हों वि.वि. आपको हर कदम पर मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। इस मौके पर प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि इंजीनियरिंग एक ऐसा पेशा है जो हमें इनोवेशन के सर्वश्रेष्ठ मौके प्रदान करता है उन्होंने इंजी.विश्वेश्वरैया का उदाहरण दिया। प्रो.जी.सी.मिश्रा ने नए Engineering के बारे में बात करते हुए कहा कि आप विभिन्न क्षेत्रों में यंत्रदूत हैं और बेहतर कार्य करके नाम और दाम दोनो कमा सकते हैं। Induction कार्यक्रम में Engineering करने के बाद आप क्या कर सकते हैं, प्रतिभा को परिस्कृत करके रोजगार कर सकते है और नाम दाम कमा सकते है इत्यादि। विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न कंपनियों में उन्नति के अपार अवसर भी मिल सकते हैं अगर उनमें हुनर और कुछ नया करने का जज्बा हो। इसी दौरान वि.वि. के विभिन्न इंजी. कोर्सेस पर भी चर्चा हुई। जिसमें मैकेनिकल, Civil, इलेक्ट्रिकल, Cement Technology, Agriculture, Mining, Food Tech, Computer Science, Mine And Mine सर्वेइंग के विद्यार्थी कोविड-19 के नियमों के तहत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.रमा शुक्ला, डाॅ.नीलेश राॅय, लवली सिंह इत्यादि फैकल्टीज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। सभी विद्यार्थियों को वि.वि. मे ंमिल रही विविध स्काॅलरशिप स्कीम के साथ विशेषतः चांसलर स्काॅलरशिप की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वि.वि. के Industry ओरिएन्टेड सिलेबस जो रेग्युलरली अपडेट होता है, फैकल्टीज आईआईटी व एनआईटी से हैं,परीक्षा के संदर्भ में बताया गया कि समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम के साथ पारदर्शी परीक्षा प्रणाली,प्रोफेशनल Education के साथ विद्यार्थी कैसे एक प्रवित्र ग्रंथ अनिवार्य विषय के रुप में चुनेंगें, देश विदेश के टाईअप्स और फारेन विजिट पर भी चर्चा हुई।विद्यार्थियों को विविध हंल्प डेस्क से भी परिचित कराया गया। कैम्पस केसे विद्यार्थियों की मदद करता हे इस पर भ्ज्ञी जानकारी प्रदान की गई।

Hits: 826
0

b2ap3_thumbnail_DSC_3316_20210212-065756_1.jpg

एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने कहा कि टीम समुराई ने यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक कराते खिलाडी होने के नाते उन्हे उन सब पर फक्र है इस टीम ने 300 खिलाडियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए 21000 हजार रुपये नकद और चमचमाती ट्राफी अपने कब्जे में कर ली और वि.वि. तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि. वि. सतना की टीम सामुराई of ठाकुर रणमत सिंह ने विन्ध्य कराते प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम दर्ज करने में सफलता पाई है। कार्यक्रम जिला कराते Association , आरपीएस मार्शल Arts And Fitness Academicके द्वारा आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में Team सामुराई Of रणमत सिंह ने अपना परचम फहराते हुए विजय बुलंद की। टीम सामुराई Of ठाकुर रणमत सिंह के Owner एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने टीम के बेहद उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। टीम में शामिल सदस्यों में टीम कोच रितुपर्णा सिंह, टीम कप्तान यश गुप्ता,उप कप्तान हर्षिता कुशवाहा तथा टीम सदस्य ऋषिकेश सिंह, कान्हा देव सिंह, मधु सोनी, अश्तिका उर्मलिया, अमित सिंह शामिल रहे। वि.वि. परिवार ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

 

Hits: 829
0

b2ap3_thumbnail_anant-sir2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रबंधन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रथम वर्ष के समस्त संकायों एवं विषयों की कक्षाऐं Offline  Mode में दिनांक 8 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। प्रबंधन ने अवगत कराया है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाऐं चलेंगी। समस्त Faculty Member और विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । समस्त विद्यार्थियों को अपनी लिखित स्वीकृति स्वयं की एवं अपने अभिभावकों की वि.वि. लाना अनिवार्य है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित स्वीकृति पत्र Online  भेजा भी जा चुका है जिसे अपने साथ वि.वि. में लाना अनिवार्य है। वि.वि. में कोरोना कोविड-19 को देखते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं कर ली गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापकों का एक दल भी गठित किया गया है। जिसको वि.वि. परिसर में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को समस्त जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। 

Hits: 843
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210128-WA0010.jpg

सतना के Department Of Computer Science And Engineering  विभाग 2019 Passout Batch की छात्रा वंदना पाण्डेय ने ATMECS Technology Private Limited, बेंगलूरु में चयन पर सफलता पाई है।उनका Selection बेंगलूरु मे बतौर जावा Developer, Software Engineer के रुप में किया गया है।छात्रा का Package 3 लाख पच्चीस हजार है। वंदना बी. टेक. सीएसई की छात्रा हैं। छात्रा के Multinational company में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की हैं। छात्रा ने अपने चयन का आभार वि.वि. के समस्तजनों के साथ अपने माॅ-पिता के आशीर्वचनों को दिया है। 

Hits: 875
0

b2ap3_thumbnail_IND-7.JPGb2ap3_thumbnail_IND-6.JPGb2ap3_thumbnail_IND4.JPGb2ap3_thumbnail_IND3.JPGb2ap3_thumbnail_IND2.JPGb2ap3_thumbnail_IND-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से भारतवर्ष गणतंत्र दिवस सम्मान,गरिमा और गर्व के साथ मनाया गया। वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी जी ने राष्ट्र की आन,बान ओर शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रमों की कडी में वि.वि. के वरिष्ठजनों ने गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता और अधिकारों और कर्तव्यबोध के साथ संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।इसके निर्माताओं के प्रयासों का उद्यृत किया गया। कल्चरल देशभक्ति कार्यक्रमों में संस्कृति सोनी ने मधुरतम पंजाबी पैट्रियोटिक गीत प्रस्तुत किया प्रियंशी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर  भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम के लिए किए गए प्रयासों के साथ यादों को जीवन्त किया, लता मंगेशकर के गाए इस गीत के साथ जुडे अनेक किस्से हम बचपन से सुनते आए हैं तुलसी ने कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ शानदार प्रस्तुतिकरण किया। इसी के साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए जिन्हें सराहा गया। भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वि.वि. परिवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।

Hits: 838
0

b2ap3_thumbnail_c2_20210125-085629_1.JPGb2ap3_thumbnail_c5_20210125-085630_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science में गौरव सोनी, Technical Head,बाॅस्क बेंगलूरु ने Aerospace Industry पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि Aerospace विज्ञान में एक मानवीय प्रयास है जिसमें Aeronautics, Aeronautics, Aerospace इंजीनियरिंग  में रिसर्च, डिजायन, मैन्युफैक्चरिंग और Maintaing Sapce craft शामिल हैं उन्होंने ओव्हरव्यू, इतिहास और Aerospace Technical पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके साथ उन्होंने एम्बेडेड Software, Application Of C And C++ इन Aerospace, Auto care And Health Care Industry पर तकनीकी और जरुरी जानकारियाॅ उपस्थित जनों से शेयर कीं। Relevance Of C And C ++  पर जानकारी प्रदान की गई। Expert गेस्ट मि. चंद्रशेखर शुक्ला सीईओ आफ रोस्ट्रिस Infotech ने Linux डेव्हप्स और Assemble पर चर्चा करते हुए इनके आधारभूत कार्यो पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और सभी Faculty Member कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की coordinator डाॅ.सुभद्रा शॅा और शिवानी पटनहा रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव और अंकिता शर्मा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ वीणपाणि की मूर्ति के समक्ष दीपों की लौ प्रज्वलित करके आराधना की गई। पुप्पों का हार माॅ के चरणों में प्रदान करके शीष नवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम केा आगे बझाया गया।कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। 

Hits: 892
0