एकेएस वि.वि. सतना में आऐंगी फिल्म स्टार सुष्मिता मुखर्जी गोलमाल के साथ कई फिल्मों में की हैं भूमिकाऐं
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 861
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फिल्म और कला जगत में एक दमदार उपस्थिति का नाम है सुष्मिता मुखर्जी। सपनों के नगर में चमचमाती सडकों और आसमान चूमते भवनों को अपने आचल में समेटे मुम्बई की किस्सागोई और हकीकत पर वरिष्ट अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी 12 फरवरी को शिक्षकों और स्टूडेन्टस से अपनी कलायात्रा साझा करेंगी।सौ से अधिक फिल्मों और सीरियल्स में अपनी दमदार उपस्थिति से उन्होंने अपनी धाक जमाई है।गोलमाल में दादी की दमदार भूमिका और जासूस करमचंद में उनकी भूमिका के साथ उन्होंने कई यादगार रोल प्ले किए है। उन्होंने अपना सारा जीवन कला जगत को समर्पित किया है। वर्तमान मेे वह बालिका वधू सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका अभिनीत कर रही हैं। सतना शहर मे उनका आगमन कला प्रेमियों और रंगमंच कलाकारों,नगमानिगारों,गुलूकारों और फिल्म क्षेत्र में नाम-दाम कमाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक सुनहरे मौके की तरह है। कार्यक्रम में फिल्म और कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले और कॅरियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।सुष्मिता को कई दर्जनों एवार्ड उनकी अभिनय कला प्रदर्शन के लिए प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने अपने सफर में फिल्म क्षेत्र के दिग्गजों नसीरुदद्न शाह, ओमपुरी, परेश रावल, नदिरा जहीरा बब्बर के साथ कई नाटकों में दमदार कार्य किया है। रचनात्मकता के नए आयाम रचते हुए उन्होंने लेखन,निदेशन और अभिनयपर भी कलम चलाई है। उनकी पुस्तक मी एण्ड जूहीबेबी जो एमेजन पर उपलब्ध है उनकी दूसरी पुस्तक जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। उनके साथ वि.वि. के सभागार में प्रकृति प्रेमी और कलाप्रेमी अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेगें।