टीम समुराई ने किया यादगार प्रदर्शन-अजय सोनी,डायरेक्टर एकेएस वि.वि. एकेएस वि.वि. की टीम सामुराई of ठाकुर रणमत सिंह ने खिताब पर किया कब्जा चमचमाती ट्राफी के साथ 21 हजार रुपये का मिला पारितोषिक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 861
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने कहा कि टीम समुराई ने यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक कराते खिलाडी होने के नाते उन्हे उन सब पर फक्र है इस टीम ने 300 खिलाडियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए 21000 हजार रुपये नकद और चमचमाती ट्राफी अपने कब्जे में कर ली और वि.वि. तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि. वि. सतना की टीम सामुराई of ठाकुर रणमत सिंह ने विन्ध्य कराते प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम दर्ज करने में सफलता पाई है। कार्यक्रम जिला कराते Association , आरपीएस मार्शल Arts And Fitness Academicके द्वारा आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में Team सामुराई Of रणमत सिंह ने अपना परचम फहराते हुए विजय बुलंद की। टीम सामुराई Of ठाकुर रणमत सिंह के Owner एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। वि.वि. के डायरेक्टर अजय सोनी ने टीम के बेहद उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। टीम में शामिल सदस्यों में टीम कोच रितुपर्णा सिंह, टीम कप्तान यश गुप्ता,उप कप्तान हर्षिता कुशवाहा तथा टीम सदस्य ऋषिकेश सिंह, कान्हा देव सिंह, मधु सोनी, अश्तिका उर्मलिया, अमित सिंह शामिल रहे। वि.वि. परिवार ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं।