एकेएस वि.वि. की Computer Science विभाग की छात्रा का Multinational company में चयन बतौर Software इंजीनियर करेंगी engineer ATMECS Technology में कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 916
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Department Of Computer Science And Engineering विभाग 2019 Passout Batch की छात्रा वंदना पाण्डेय ने ATMECS Technology Private Limited, बेंगलूरु में चयन पर सफलता पाई है।उनका Selection बेंगलूरु मे बतौर जावा Developer, Software Engineer के रुप में किया गया है।छात्रा का Package 3 लाख पच्चीस हजार है। वंदना बी. टेक. सीएसई की छात्रा हैं। छात्रा के Multinational company में चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की हैं। छात्रा ने अपने चयन का आभार वि.वि. के समस्तजनों के साथ अपने माॅ-पिता के आशीर्वचनों को दिया है।