एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science में Expert व्याख्यान Relevance of C And C ++ पर दी जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 893
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science में गौरव सोनी, Technical Head,बाॅस्क बेंगलूरु ने Aerospace Industry पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि Aerospace विज्ञान में एक मानवीय प्रयास है जिसमें Aeronautics, Aeronautics, Aerospace इंजीनियरिंग में रिसर्च, डिजायन, मैन्युफैक्चरिंग और Maintaing Sapce craft शामिल हैं उन्होंने ओव्हरव्यू, इतिहास और Aerospace Technical पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके साथ उन्होंने एम्बेडेड Software, Application Of C And C++ इन Aerospace, Auto care And Health Care Industry पर तकनीकी और जरुरी जानकारियाॅ उपस्थित जनों से शेयर कीं। Relevance Of C And C ++ पर जानकारी प्रदान की गई। Expert गेस्ट मि. चंद्रशेखर शुक्ला सीईओ आफ रोस्ट्रिस Infotech ने Linux डेव्हप्स और Assemble पर चर्चा करते हुए इनके आधारभूत कार्यो पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और सभी Faculty Member कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की coordinator डाॅ.सुभद्रा शॅा और शिवानी पटनहा रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव और अंकिता शर्मा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ वीणपाणि की मूर्ति के समक्ष दीपों की लौ प्रज्वलित करके आराधना की गई। पुप्पों का हार माॅ के चरणों में प्रदान करके शीष नवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम केा आगे बझाया गया।कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।