Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ee-students_20180425-083223_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों डेविड बिसेन, नीरज नागवंशी, और शिवम मिश्रा बी.टेक 8 सेमेस्टर ने ठाकुर रणमत सिंह काॅलेज रीवा में आयोजित नेशनल सेमिनार के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड इफेक्ट इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन सिस्टम विषय पर मिसेज रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मार्गदर्शन में पेपर प्रजेंट किया। पेपर प्रजेंटेशन के विषय पर छात्रों ने रोचक तथ्यात्मक और विषयसम्मत जानकारियां विशेषज्ञों के समक्ष शेयर कीं जिसे काफी उम्दा माना गया और सराहनी की गई।

 

 

Hits: 1341
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1161.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1163.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1178.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1184.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1246.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1332.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1374.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1384.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1417.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1622.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में आयोजित स्पंदन-2018 जब अपने गुलदस्ते से फूलों की खुशबू की तरह कार्यक्रमों की लड़ियां लेकर आया तो खचाखच भरे प्रांगण से लागों में उत्साह का असीम स्तर रहा।सात समंदर पार तक स्पंदन-2018 की ख्याति पहुॅची लाइव प्रसारण से।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा कि एकेएस वि.वि. का स्पंदन-2018 ऐतिहासिक और भव्य समारोह है और यहाॅ की एकेडमिक ख्याति अब विन्घ्य के बाद देश विदेश में फैल रही है सभी छात्र-छात्राओं को उन्हेांने कार्यक्रम की शुभकामनाऐं दीं। स्पंदन 2018 के इस मेगा एनवल डे सलीब्रेशन के मौके पर सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वेलकम एड्रेस डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की प्रगति का लेखाजोखा चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने प्रस्तुत किया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों को स्पंदन-2018 का मोमेंटो प्रदान किया गया। इनाग्रल कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने दिया। जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये सभी का धन्यवाद प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ज्ञापित किया। इस मौके पर बेस्ट स्टूडेन्ट एवार्ड रिया खिलवानी, दो वर्षीय पाठ्यक्रम, बायोटेक,रश्मि तिवारी,तीन वर्षीय,कामर्स और प्रमोद द्विवेदी चार वर्षीय कोर्स से बेस्ट स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर का चयन करके पुरस्कृत किया गया।
हुआ सोविनियर का विमोचन और प्रस्तुत हुए रंगारंग कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के फैकल्टीज और छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाओं को सोविनियर के माध्यम से संकलित किया गया। और अतिथियों द्वारा इसे विमोचित कराया गया। मेगाफेस्ट स्पंदन-2018 के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। आर.के. ब्वायज ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, ग्रुप सांग वंदे मातरम् के बाद बघेली में मालकिन उपासे हैं हास्य व्यग्य की प्रस्तुति खास रही। बाल कृष्ण सोलो डांस के बाद आरजीआई के छात्रों ने पंजाबी भांगड़े की धमाकेदार प्रस्तुति दी। बी.एड विभाग द्वारा देवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नाटक अति सर्वत्र वर्जयेत लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। आरम्भ ग्रुप डांस ने लोगों का मन मोहा, बालकृष्ण जतिन ने ड्यूएट डांस, राजा भोज गंगू तेली ड्यूएट गीत के बाद बचपन से पचपन की प्रस्तुति खास बन पड़ी। सोलो डांस रोशनी ने प्रस्तुत किया, भरत सोनी के नाटक वार एण्ड पीस की प्रस्तुति मनमोहक रही। दीप्ति शुक्ला ने फेस्टिबल शो की प्रस्तुति दी। नीरज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्कैरी डांस खास रहा। हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान की अद्भुत भक्ति दिखी। आंख चल गई फिलर ने लोगों का ध्यान खींचा। शीलेन्द्र ने मिले सुर मेरा तुम्हारा में निर्देशन का कमाला दिखाया। फैशन शो चित्ताकर्षक रहा। एमजे फाइव, दुर्गा स्तुति, माइंम, जल ही जीवन है खास रहा। ट्रिव्यूट टू श्रीदेवी सभी के लिये उत्सुकता और उत्साह का केन्द्र बिन्दु रहा। अंजू ओटवानी ने डिंचेक डांस का निर्देशन किया। लाइफ सांग परफार्मेंस प्रदीप चैरसिया ने प्रस्तुत किया। केदारनाथ और जन-गण-मन की प्रस्तुतियां खास रहीं।
ये रंगीन लम्हे रहे खास
विंध्य की धरा पर स्पंदन-2018 रोशनी की जाजम में लिपटा एकेएस वि.वि. का समूचा कैम्पस हाईटेक रहा जब धरातल पर उतरे पल पल चल रहे यादगार और खास लम्हे। नवाकार, नवाचार, नवपल्लवित, नई रोशनी से आगे बढ़ा जीवंत रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला। स्मृतियों में थे स्पंदन के अतीत के कार्यक्रम और मन मार रहा था कुलांचे मृग की तरह नये कार्यक्रमों की तरफ नजर टिकाये जो चल रहे थे अनवरत स्वर लहरियों के बीच, पत्तियों की सरसराहट की तरह पानी के बहने की आवाज की तरह जंगल की खामोशी की तरह, खुशी के पलों की तरह और तराशे गये कार्यक्रमों में दिख रहा था हुनर को स्पंदन-2018 के मंच तक लाने के पीछे की गई अथक मेहनत का। विंध्य की विरासत को संजोती हुई स्पंदन-2018 की संस्कृति घड़ी की सुइयों पर सवार होकर अल्फाजों की नवप्रवर्तन बानगी लेकर एंकर के लफ्जों की पतवार लेकर दे गई यादों का एक नव विहान जो उतरेगा स्पंदन-2019 के आंगन में इसी ऊर्जा, इसी उत्साह, इसी ज्योति और मंदिर की घंटियों की तरह नये सवेरे में, तब तक के लिये आप भी लेते रहिये लुत्फ कार्यक्रमों के गुलदस्ते का जो कुछ ही पलों में साकार हो जायेगा वि.वि. की वेबसाइट पर, जो आपसे छूट गया होगा वह देख पायेंगे आप समग्र रूप से।
आनलाइन लाखों लोगों द्वारा देखा गया स्पंदन-2018
ंोदनपअमतेपजलण्ंबण्पद पर स्पंदन-2018 देश विदेश में लाखों शुभचिंतकों और वि.वि. के छात्र छात्राओं द्वारा आनलाइन देखा गया। सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से भी लगातार यह सुर्खियों में बना रहा। लोगों के फीडबैक भी लगातार साइट पर आते रहे। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रबुद्धजनों, ईष्टजनों, गणमान्य नागरिकों और छात्र छात्राओं को स्पंदन-2018 के लिये आमंत्रित किया। कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन 50 हजार लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सक्सेना और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।

Hits: 1470
0

b2ap3_thumbnail_spo1.JPGb2ap3_thumbnail_spo3.JPGb2ap3_thumbnail_spo7.jpgb2ap3_thumbnail_sports_20180421-104407_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 20 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज,बैडमिन्टन,खो-खेा,कबड्डी,फुटबाॅल की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार ओर सर्टिफिकेट प्रदान उत्साह भरे माहौल में वि.वि. के अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए। 18 ओर 19 अपै्रल के भारी कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं सभी श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में वि.वि. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वि.वि. के विभिन्न फैकल्टीज मे एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा कई श्रेणियों में अपने नाम किया। कबड़डी ब्यायज में विजेता बी.एससी.एग्रीकल्चर, उपविजेता बी.एससी मैथ्स, कबड्डी गल्र्स में बीएससी एग्रीकल्चर और उपविजेता बी.टेक.एग्रीकल्चर रहे।फुटबाल में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम और कम्प्यूटर साइंस रनर अप रहा। खो-खो मे बीएससी एग्रीकल्चर अव्वल और कम्प्यूटर साइंस रनरअप रही।18 अप्रैल को वालीबाल,बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया और विजेता ट्राफी अपने नाम की। द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया था उन्होने द्वितीय स्थान अर्जित किया।  गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की और विजेता माइनिंग विभाग रहा उपविजेता डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया गया। विजेताओं को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी मिश्रा,डाॅ.पंकज श्रीवास्तव,इंजी.रमा शुक्ला नंे पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा 18 अन्य खेल प्रतियोगिताओं के पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिन्हे प्राप्त करके प्रतिभागियों के चेहरे खिले रहे।च्

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_award.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना को दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया है। द हायर एज्यूकेशन समिट,न्यू दिल्ली मे 20 अप्रैल-2018 को आयोजित कार्यक्रम में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी ए.के.मित्तल और सांसद अरुण कुमार के हाथों पुरस्कार एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और आईटी हेड सोनू कुमार सोनी ने ग्रहण किया।सेन्टर फाॅर एज्यूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास हेतु प्रतिवर्ष गठित ज्यूरी मे शिक्षाविद और विशिष्टजनों द्वारा सर्वोच्च वि.वि. का चयन किया जाता है उच्च शिक्षा की माॅग के आधार पर सभी प्रतिमानों मे खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018 एवार्ड‘‘ प्रदान किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नाॅलाॅजी के बेहतर उपयोग ओर विकास पूरक कार्यो के लिए एकेएस वि.वि. को चुना गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. को विगत वर्षो में भी कई एवार्ड एज्युकेशन एक्सीलेंस के लिए प्रदान किए जा चुके हैं जिनमे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड-2017, मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन एम.पी.2017,बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया-2016 इत्यादि प्रमुख है।‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त होने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह,कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,शहर के लब्धप्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स ने सम्मान मिलने के संदर्भ में वि.वि. के चेयरमैन को वि.वि. के उत्तरोत्तर विकास और उच्च शैक्षणिक प्रतिमान स्थापित करने हेतु भविष्य की शुभकामनाऐं और बधाई दी है।
स्पंदन-2018 आज-एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित एनुअल फंक्सन स्पंदन-2018 अब 22 अपै्रल को एकेएस वि.वि. के प्रांगण में आयोजित होने के लिए तैयार है इसका लाइव प्रसारण भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शुक्ला,कलेक्टर सतना और एस.पी.सतना राजेश हिंगणकर होगें।

Hits: 1375
0

b2ap3_thumbnail_b-lipi-2.JPGb2ap3_thumbnail_b-lpi-4.JPGb2ap3_thumbnail_brahmi-lip-1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. मे पहली बार ब्राहमी लिपि का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम आए यह पाठ्यक्रम एकेएस वि.वि. के अधिकारियों और छात्रों के साथ प्रांरंभ किया गया। इसकी परीक्षा गत दिवस वि.वि. में आयोजित की गई थी। वि.वि. में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में 50 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कोर्स की संचालिका द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। शाश्वत पूर्णा जी ने बतलाया कि ब्राहमी लिपि का भारतवर्ष में उद्भव और विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्यांेकि इसके माध्यम से भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा भैातिक एवं आध्यात्मिक विकास के कई अनसुलझे पहलुओं को समझने में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। अनुसंधान कर्ताओं एवं ऐतिहासिक व पुरातत्व स्थलों, म्यूजियम आदि में ब्राहमी लिपि के ज्ञान से अन्वेशण कर्ताओं के ज्ञान मे ंविशेष लाभ हो सकेगा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अब यह पाठ्यक्रम नियमित रुप से वि.वि. में संचालित होता रहेगा ताकि उसका नागरिकों के साथ शेाधार्थी और इतिहास विषय से संबंधित छात्रों को विशेष लाभ मिल सके। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ आर.एस.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hits: 1429
0

b2ap3_thumbnail_bhupendra-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_01.jpgb2ap3_thumbnail_02_20180421-044839_1.jpgb2ap3_thumbnail_03_20180421-044842_1.jpgb2ap3_thumbnail_04_20180421-044844_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि थाइलैण्ड सरकार की एक मात्र प्रमुख बिजली उत्पादन केन्द्र, ईगाट द्वारा एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का चयन लिग्नाइट खदान में ट्रेनिंग के लिए किया गया है। वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. बी.के. मिश्रा के साथ चारों छात्र शुभम सारस्वत, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी 2 जून से 13 जून तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। थाईलैण्ड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ये छात्र मायमो खदान में खनन, उत्पादन, डिजाइन रिक्लेमेशन, अत्याधुनिक म्यूजियम, पर्यावरण सुरक्षा की विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. माइनिंग संकाय के विद्यार्थी भारतवर्ष में संभवतः पहली बार वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये थाइलैण्ड जा रहे हैं, यह ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये कॅरियर के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Hits: 1328
0

b2ap3_thumbnail_dean.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. के दो छात्र मंसूर आलम, डिप्लोमा 6 सेमेस्टर और अदिश जैन, बी.टेक 8 सेमेस्टर ने उनके साथ 11 एवं 12 अप्रैल 2018 को द वेस्टिन होटल जकार्ता,इण्डोनेशिया में आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस मे ंसहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान सम्मेलन में विश्व के माइनिंग के क्षेत्र की जानी मानी कम्पनियों जिट्रोन, एडेन, डिंगो, एपिरेल, आॅस्टिन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस में डाॅ. जी.के. प्रधान ने सर्फेस माइनर पर लेख प्रस्तुत किया जिसे व्यापक सराहना मिली और एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने वि.वि. का मंच से परिचय देते हुए वि.वि. की विशिष्टता से उपस्थित जनों को परिचित कराया जिसे काफी सराहा गया। इस मौके पर विश्व के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए। तकनीकी कांफ्रेंस का उद्देश्य खनन की नई तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष चर्चा करना रहा। सम्मेलन के बाद इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने इंजी. डीन ओर छात्रों को बधाई दी हैं।

 

Hits: 1274
0

b2ap3_thumbnail_11_20180421-044334_1.JPGb2ap3_thumbnail_12_20180421-044337_1.JPGb2ap3_thumbnail_33.JPGb2ap3_thumbnail_66_20180421-044344_1.JPGb2ap3_thumbnail_77.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल हरित खेल प्रांगण में वाॅलीबाल और बैडमिंटन की फाइनल प्रतिस्पर्धाएं पूरे दमखम के साथ खेली गईं। पहला मुकाबला बैडमिंटन पुरुष वर्ग में हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया, द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया और द्वितीय स्थान अर्जित किया। गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग की मजबूत टीमों के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। विजेताओं को वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बधाइयाँ दी हैं। सभी विजेताओं को स्पंदन-2018 के विशाल आयोजन के मंच संे हजारों दर्शकों के बीच पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त होगा।

 

Hits: 1428
0

b2ap3_thumbnail_spandan.jpgb2ap3_thumbnail_chaure-ji-02.jpgb2ap3_thumbnail_GC-Mishra-ji.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 अवार्ड के लिए जानकारी देते हुए प्रो. जी.सी. मिश्रा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने बताया कि स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 के प्रतिभागियों के लिए 16 अप्रैल को रिटेन टेस्ट हुआ इसके बाद एक्सटेम्पोर काॅम्पटीशन आयोजित किया गया। अब अगली की मे एक्सटर्नल ज्यूरी के समक्ष पर्सलन इंटरव्यू 17 अप्रैल को लिया जायेगा।स्टूडेनट आॅफ द ईयर के लिए 30 एवार्ड प्रदान किए जाऐंगें।चयनित प्रतिभागियों को स्पंदन-2018 के भव्य मंच से सम्मानित किया जाएगा ओर पुरस्कार स्वरुप तकरीबन 1 लाख से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में एकेएस वि.वि. के फाइनल ईयर के छात्र जिनका परीक्षा का प्रतिशत 6 सीजीपीए और उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होगी। इस बारे में जानकारी डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा के साथ बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।

 

Hits: 1299
0

b2ap3_thumbnail_DSC_8996.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9038.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9052.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9120.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9185.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9280.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9299.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9309.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 17 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज की प्रतियोगिताएं कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं। एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा अपने नाम किया। कबड़डी में उपविजेता बी.एससी. मैथ्स, फुटबाल में कम्प्यूटर साइंस और खो-खो में भी कम्प्यूटर साइंस उपविजेता रही। 18 अप्रैल को वालीबाल, बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जायेंगी। इसके पूर्व क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की जिसका विजेता माइनिंग विभाग रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को स्पंदन 2018 के विशाल मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।

Hits: 1382
0