Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_web-16ftX10ft.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर कला के अविरल प्रवाह का नायाब, अविस्मरणीय, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, अवलोकनीय और कभी भी स्मृतिपटल से न निकलने वाली यादों में समा जाने वाली प्रस्तुतियाँ 22 अप्रैल को एकेएस वि.वि. के विशाल कला मंच पर उतरेंगी। स्पंदन में प्रतिध्वनित होंगी गीत संगीत की लहरियां, भावनाओं का ज्वार, कला दीर्घा में प्रशंसा, माधुर्य, चिंतन की प्रतिक्रिया होगी चारों ओर। स्पंदन लगातार अपने स्वरूप के साथ एकाकार होता जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में इसकी चर्चा निरंतर उफान पर है। 22 अप्रैल को जैसे ही कार्यक्रमों के गुलदस्ते खुलेंगे वैसे ही समस्त दर्शक हो जाएंगे एकाकार मंच की तरफ।घडियाॅ इंतजार की हो रही हैं खत्म और आ रहा है एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के हुनरबाजों का नायाब प्रस्तुतिकरण स्पंदन-2018 में। एकेएस वि.वि. की गरिमामयी परम्परा के अनुकूल आयोजन होगा ऐतिहासिक। कई पल अनदेखे, अनजाने, अनछुए, अलौकिक, अद्भुत और नयनाभिराम, मद्दिम रोशनी की जाजम पर फैलेंगे कला के बहुआयामी इन्द्रधनुषी रंग। वि.वि. के सभी ब्लाकों में स्पंदन 2018 की अंतिम चरण की तैयारी धीरे-धीरे, हौले-हौले श्रंखलाबद्ध रूप से स्पंदन 2018 के सभी कार्यक्रम तैयारियों के अंतिम चरण में हैं और इस बार कई प्रतिभागियों ने अपने ग्रुप में किया है चैलेंज कि हम दिखायेंगे अपने हुनर का ऐसा मायाजाल कि आप सब कहेंगे वाह! वाह! वाह!। सितारों में होगा स्पंदन का नाम, गीतों में गूंजेगा स्पंदन, संगीत में डूबेगा स्पंदन, और महफिल हो जायेगी स्पंदनमय और यह सब होगा एकेएस वि.वि. के स्पंदन 2018 के गुलदस्ते में तो हो जाइए आप सब तैयार-आ रहा है स्पंदन का खुमार सर चढकर बोलने ओर आपको मजबूर करने के लिए क्लैप्स के लिए और देने के लिए शुभाशीष और स्नेह हमारे प्रतिभागियों के लिए। आप सब आऐं और लुत्फ उठाऐं स्पंदन का। हमारा स्पंदन होगा भव्यतम ओर होगा एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर लाइव जिसे देखा जा सकेगा पूरे विश्व में लाॅगइन करके। मौका गॅवाइएगा नहीं जरुर देखें हमारा और आपका स्पंदन-2018।

 

Hits: 1435
0

b2ap3_thumbnail_campus_20180416-043810_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंडिया और जापान के ज्वाइंट वेंचर की ट्रान्समिशन शिफ्टिंग सिस्टम मैन्युफैक्चरर क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी बेस्ट कोकी आटोमोटिव लिमि. का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमें डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा मैकेनिकल 2017-18 बैच के छात्र छात्रायें शामिल हुए। कम्पनी द्वारा एकेएस वि.वि. के 14 छात्रों का चयन बिलासपुर और हरियाणा क्षेत्र के लिये किया गया। इन्हें 2 लाख 16 हजार पर एनम के सैलरी पैकेज पर नियुक्ति दी गई है। चयनित छात्रों में निखिल द्विवेदी, प्रतिभा शर्मा, नीरज पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, दिनेश कुशवाहा, शिवराज चतुर्वेदी, शशांक कुशवाहा, सचिन तिवारी, आनंद द्विवेदी, पंकज सिंह, दीपक पुरी, विपिन कुमार, अक्षत कुमार और गगन पाठक शामिल हैं। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में निरंतर कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थी चयन का अवसर प्राप्त कर रहे है 2017 तक 1320 छात्र विभिन्न मल्टीनेशनल और नेशनल कंपनियों में चयनित होकर वि.वि. का गौरव उॅचा कर चुके है उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली वि.वि. की पहचान है। इसी वजह से प्रतिभावान विद्यार्थी एकेएस वि.वि. में अध्ययन हेतु आते है और वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली की बदौलत उन्हे कैम्पस के माध्यम से चयनित होने का मौका भी मिलता है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी और वि.वि. के वरिष्ठजनों ने चयिनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामना दी है।

 

Hits: 1299
0

b2ap3_thumbnail_DSC_7696.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सैकड़ों छात्रों ने हैण्डरायटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा के मार्गदर्शन में कैलीग्राफी बेस्ड एग्जीवीशन का प्रदर्शन किया। इस एग्जीवीशन के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फैकल्टी रजनीश तिवारी और अनिल कुशवाहा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कैलीग्राफी बेस्ड डिजाइनों का अवलोकन किया और इन्हें अव्वल तीन पुरस्कारों के लिये चयनित किया। प्रथम पुरस्कार सीमा शिवहरे, द्वितीय पुरस्कार किशन आर्मो और तृतीय पुरस्कार विवेक कुमार पटेल को प्राप्त हुआ। वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके हुनर के लिए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

 

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_DSC_3578.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_3637.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6200_20180412-052959_1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_6223.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_6321_20180412-053002_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने सेमिनार के उद्देश्यों उसके थीम एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीण्

यह राष्ट्रीय सेमिनार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ठम्त् चैप्टरए माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सहयोग से लवरपज हुआ।

प्रोफेसर जी पी रिछारिया जी ने ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी मुख अतिथियों का सम्मान किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर त् ड मिश्रा पूर्व कुलपति ।च् न्दपअमतेपजल तमूं ने औद्योगिक क्रांति को जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण बताया और कहा कि यदि हम वैज्ञानिक तरीकों से विकास नहीं करेंगे तो पृथ्वी पर जीवन संकट में हो जाएगा।

Hits: 1469
0

b2ap3_thumbnail_capacity-b.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आन माइनिंग वेस्ट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल इंटीट्यूट आॅफ वेस्ट मैनेजमेंट,भोपाल और एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इन्वायर्नमेंटल साइंस के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के महत्व पर बातचीत करते हुए मंच के मुख्य अतिथि डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, आरओ, म.प्र. पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, सतना ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरुकता लाने, हैण्ड्स आॅन लर्निग एक्सपीरियंस बढ़ाने, सर्वाधिक फिट टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करने,माइनिंग के वेस्ट का सदुपयोग करने के साथ साथ वेस्ट मैनेजमेंट के नियम और कायदों पर भी जानकारी दी जा रही है।मुख्य अतिथि पी.पी. राय, माइनिग आफीसर सतना ने कहा कि इसके कोर्स कंटेंट में माइनिंग वेस्ट मैनेजमेंट, इनवायर्नमेंटल इम्पैक्ट आॅफ माइनिंग, मिनरल कंजर्वेशन एण्ड डेव्हलपमेंट टूल्स और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट विषय पर समस्त ज्ञान कार्यक्रम में कोर्स के दौरान देने का उद्देश्य है। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि वि.वि. में माइनिंग के कई कोर्सेस संचालित हैं जिनमें छात्रों को बेहतर पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। तकनीकी सत्र में इटैरैक्शन विद आस्ट्रेलियन माइनिंग कंसल्टेंस, डाॅ. एम.एल. पटेल, एसई, म.प्र. पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ संवाद हुआ। अगले सत्र में डाॅ. एस.के. लाल, साइंटिस्ट, भोपाल ने अपनी राय रखी, तत्पश्चात उपस्थितजनों ने ओपेन डिस्कशन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन के समय इंडस्ट्रीज के अधिकारी, कर्मचारी व एकेएस वि.वि. के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डिपार्टमेंट आॅफ इनवायर्नमेंटल साइंसेस ने किया। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के द्वारा सभी अतिथियों को भेट स्वरुप पौधे प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर चर्चा की जायेगी।

Hits: 1460
0

b2ap3_thumbnail_DSC_6867.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6873.JPG

सतना। नेशनल सेमिनार का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र का ख्यातिलब्ध नाम एकेएस विश्वविद्यालय सतना और विगत 57 वर्षों से भुवनेश्वर से प्रकाशित इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल के संयुक्त त्तवावधान मे किया गया।इसका विषय‘सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल रिसोर्सेस‘‘रहा। 7 व 8 अप्रैल 2018 को होटल क्लाक्र्स खजुराहो में एनुअल अवार्ड फंक्शन’ का आयोजन पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए माइनिंग के क्षेत्र को समृद्ध बनाना की थीम के साथ किया गया। सेमिनार में देश के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञ एवं भारत सरकार के प्रतिनिधि, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढा वैसे ही माइनिंग की बारीकियों पर चर्चा नवीन ज्ञान के साथ आगे बढी।एकेएस वि.वि. के उच्च शैक्षणिक मापदंडों की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
वार्षिक पुरस्कारों में इन्हें किया गया सम्मानित
नेशनल सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले रंजन सहाय, प्रो. वी.वी. धर, डाॅ. गोपाल धवन और प्रो. गोपाल कृष्णन कर्नाटका को लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नेशनल वर्कशाप के दौरान डाॅ. जी.के. प्रधान (नेशनल जियो साइंस अवार्ड विनर) के द्वारा लिखित माइनिंग की पुस्तक एक्सप्लोसिव एण्ड ब्लास्टिंग टेक्निक्स का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
चयनित छात्रों ने किया कम्पनी प्रतिनिधियों के समक्ष पेपर प्रजेंटेशन
7 एवं 8 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेन्ट, मैहर सीमेन्ट, रिलायंस सीमेन्ट, विक्रम सीमेन्ट, अल्ट्राटेक सीमेन्ट, जेपी सीमेन्ट, एनएमडीसी, पीताम्बरा लिग्नाइट, टाटा स्पांज, खजुराहो मिनरल्स, प्रैंकर, एसबी ग्रेनाइट के साथ एकेएस वि.वि. के 36 फैकल्टी मेम्बर्स के समक्ष एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग के 20 छात्रों ने नेशनल सेमिनार की विषयवस्तु समझी और पेपर प्रजेंट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल और एकेएस वि.वि. की तरफ से कार्यक्रम का मोमेंटो प्रदान किया गया।
इन्होंने दिया सफल आयोजन में सहयोग
सेमिनार में पुणे महाराष्ट्र के डीपटेक इंस्ट्रूमेंट्ेशन इण्डस्ट्री के डायरेक्टर दीपेश यादव के द्वारा विभिन्न माइनिंग इस्ट्रूमेन्ट्स का स्टाल्स के माध्यम से डेमोस्ट्रेशन किया गया। अमेरिकन कम्पनी ट्रंकर के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार द्वारा सरफेस माइनिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, मिसेज अनीता प्रधान, जर्नल के एडीटर इन चीफ डाॅ. एस. जयंथू, अतुल सोनी, आशुतोष दुबे, गौरी रिछारिया, शिवानी गर्ग के साथ वि.वि. के समस्त विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के कन्वीनर डाॅ. जी.के. प्रधान और कोकन्वीनर मनीष अग्रवाल रहे।
अर्द्ध शताब्दी पूर्ण कर चुका है जर्नल
गौरतलब है कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल 1961 से लगातार प्रकाशित होता आ रहा है और पिछले 10 वर्षों से एनवल अवार्ड की परम्परा प्रारम्भ की गई। इस अवार्ड के सहभागी वह साइंटिस्ट होते हैं जो अपने क्षेत्र में बेहतर काम करते हैं। एकेएस वि.वि. सतना में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, लाइफ साइंस, आईटी, एमबीए और सोशल साइंस के साथ साथ रिसर्च और इण्डस्ट्री इंटरैक्शन की समृद्ध परम्परा है। डिप्लोमा बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी प्रोग्राम भी यहाॅ संचालित हैं।
ये रही कार्यक्रम की थीम
कार्यक्रम की मुख्य थीम ट्रेंड आॅफ माइनिंग आॅफ कोल लिग्नाइट एण्ड नान कोल मिनरल्स बाय यूजी एण्ड सर्फेस माइनिंग, इनोवेटिव माइनिंग सिस्टम/माइन मैकेनाइजेशन, स्पेशल माइनिंग मेथड, माइन क्लोजर, इन्वायर्नमेंटल इश्यूज, एमएमडीआर एक्ट एण्ड एमसीबीआर 2017 और अदर न्यू रेग्युलेशन के साथ साथ सस्टेनेबल मिनरल डेव्हलपमेंट पर विस्तार से चर्चा हुई। कांफ्रेंस के सेक्रेटरी ए.साहू रहे।
ये डेलीगेट्स हुए शामिल
नेशनल वर्कशाप के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. एम. कालीदुराई, प्रो. बी.बी. धर, प्रो. एस. जयंथू, रंजन सहाय, कंट्रोलर जनरल आॅफ माइन्स, आईबीएम नागपुर, डाॅ. अखिलेश पाण्डेय, चेयरमैन म.प्र. प्राइवेट युनिवर्सिटीज, गुनाधर पाण्डेय, डायरेक्टर, संजय जोशी, प्रेसिडेंट मैहर सीमेंट, चांद चंदना, एस. हालदार, डायरेक्टर माइन सेफ्टी ग्वालियर, पी.सी. नाइक, आरएमडी सेल, सुनील गुप्ता, प्रो. गुरूदीप सिंह, आईएसएम, आईआईटी धनबाद, प्रियम जैन, पी.के. सत्पथी, डायरेक्टर प्रोडक्शन एनएमडीसी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
माइनिंग नीतियों पर हुई चर्चा
इस मौके पर उपस्थित विद्वजनों ने भारत सरकार की वर्तमान माइनिंग नीतियों एवं नियमों के बारे में चर्चा भी की। एसडीमाइनर के इस चैथे आयोजन को उपस्थितजनों ने पूर्णतः सफल बनाया। इसके पूर्व 2014 दिल्ली में, 2015 भुवनेशवर में, 2017 बिलासपुर में आयोजित हो चुके हैं। 2018 खजुराहो के आयोजन के बाद अगला आयोजन आयोजन फरवरी 2019 दिल्ली में रखा गया है।

 

Hits: 1704
0

b2ap3_thumbnail_DSC_6125.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6136.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6195.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6201.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6209.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6251.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6281.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6323.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6327.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने सेमिनार के उद्देश्यों उसके थीम एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की प्रोफेसर जी पी रिछारिया जी ने ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी मुख सभी अतिथियों का सम्मान किया कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिश्रा पूर्व कुलपति ने औद्योगिक क्रांति को जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण बताया और कहा कि यदि हम वैज्ञानिक तरीकों से विकास नहीं करेंगे तो पृथ्वी पर जीवन संकट में हो जाएगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ आर जी सोनी प्थ्ै मेंबर सेक्रेटरी ऑफ़ मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड भी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि किस जलवायु परिवर्तन को हम ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वृक्ष एवं जंगल को बचा कर के कर सकते हैं क्योंकि यह जंगल कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण में संतुलन बना कर के रखते हैं
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील सक्सेना पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी दिल्ली सरकार एवं वर्तमान में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिल्ली ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ज्यादा से ज्यादा हासिल फ्यूज का उपयोग से निकलने वाली सीओटू ही हमारे पर्यावरण का टेंपरेचर बढ़ा रही है।कुलपति प्रोफेसर पीण्के बनिक ने बताया कि मनुष्य का लालच ही हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है एवं उसमें असंतुलन पैदा कर रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री बीण्पीण् सोनी जी चांसलर ए के एस यू ने बताया कि जलवायु का परिवर्तन ही हमारे कृषि एवं वर्षा और समुद्र लेवल को असंतुलित कर रहा हैउद्घाटन सत्र के बाद प्रथम तकनीकी सत्र में सक्सेना जी ने विस्तृत रूप से जलवायु परिवर्तन के कारणों तथा मानव स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव को बताया उसके बाद द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ जिसमे की प्रोफेसर अनिल प्रकाशए प्रोफेसर अरविंद देशमुख एवं प्रोफेसर आर पी जोशी तथा डॉटर सिकरवार ने अपने पेपर प्रस्तुत किए। सेमिनार का विशेष तीसरा सत्र शोधकर्ताओं छात्रों के लिए रखा गया जिसमें कि देशभर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे लखनऊ जबलपुर रीवा इलाहाबाद मुंबई आदि जगह से आए हुए शोध छात्रों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया इस सेमिनार में 40 शोध पत्रों का वाचन किया गया जिसमें कि एक अच्छा डिस्कशन निकल कर सामने आया शोध पत्रों में प्रथम स्थान टीण्एफण्आरण्आई की छात्रा एवं द्वितीय स्थान मुंबई की छात्रा को और तृतीय स्थान एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को दिया गया। सेमिनार के दूसरे दिन में पंचम सत्र में डॉक्टर सुदीप तिवारी एनबीआरआई डॉक्टर शिवेश प्रताप सिंह डॉक्टर हौसला प्रसाद ने अपने अपने शोध पत्रों का वाचन किया।कार्यक्रम के छठ में सत्र में डॉक्टर बी बी सिंह आईएफएस डायरेक्टर राज्य बांस मिशन भोपाल ने बांस का जलवायु परिवर्तन को कम करनेए आके उपयोगों पर विशेष भाषण दिया समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह जी ने कहा की नदियों का संरक्षण करके हम जलवायु परिवर्तन को तथा आने वाले जल संकट से हम बच सकते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भोज यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कान्हेरे जी ने जैबविविधता एवम पर्यावरण पर ग्लोबल वार्मिंग के हो रहे प्रभावों का विस्तार से समझाया। डॉ हर्षवर्धन प्रो वीसी ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर इस सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला। अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रो आर अन त्रिपाठी ने किया।यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल ए नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस इंडिया ठम्त् चैप्टर एवं माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सहयोग से संपन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में अनंत सोनी चेयरमैनए डॉ आर एस त्रिपाठी प्रो वाइस चांसलर एडीन प्रोफेसर जी पी रिछारिया डॉक्टर कमलेश चौरे डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता डॉक्टर नीरज वर्मा सुमन पटेल जी शेखर राय सुमित सुमित कुमार डॉ अरविंद गुप्ता संध्या पांडे डॉ दीपक मिश्रा डॉ अश्वनी वाउ एवं विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के छात्र एवं जैवप्रद्योगिकी विभाग के छात्र उपस्थित रहे।

Hits: 1528
0

b2ap3_thumbnail_HARSHITA-SINGH.jpgb2ap3_thumbnail_roshan.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के फाइनल ईयर के छात्र आईआईएम अहमदाबाद में वेाकेशनल ट्रेनिंग हेतु एक विशेष प्रक्रिया के उपरान्त चयनित हुए हैं। एक सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए चयनित विद्यार्थी हर्षिता सिंह और रोशन चक्रवर्ती एमबीए फोर्थ सेमेस्टर एकेएस वि.वि. में अध्ययनरत हैं।दोनो छात्रों का चयन आईआईएम अहमदाबाद द्वारा आयोजित टेस्ट पास करने के बाद हुआ है। इन्हें विश्व के प्रसिद्व प्रोफेसर्स जिनमे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर्स भी शामिल हैं के द्वारा विद्यार्थियों को लेटेस्ट बिजनेस, रिसर्च की उपयोगिता,मार्केटिंग एंटप्रेन्योरशिप और माइक्रो फायनेन्स जैसे विषयों को  वेाकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि इससे दोनो विद्यार्थियों को कॅरियर की प्रगति में विशेष लाभ मिलने के साथ-साथ जाॅब के दौरान अच्छा पैकेज भी मिलने की पूरी उम्मीद है। इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों  को स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है जो कि वैश्विक स्तर का है। छात्रों ने आईआईएम में मिल रही वोकेशनल टेªनिंग की उपलब्धि का श्रेय  एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा अपने योग्य मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी को दिया है।

Hits: 1358
0

b2ap3_thumbnail_Climate-Change-banner-1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के इन्वार्मेंटल साइंस डिपार्टमंट के तत्वाधान में दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है  थीम है जलवायु परिवर्तन का पर्यावरण पर प्रभाव भारतीय परिपेक्ष्य में। इस राष्ट्रीय सेमीनार में पर्यावरण पर जलवायु परिवर्तन का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, स्वास्थ्य व पर्यावरण प्रदूषण का खतरा व आपदा प्रबंधन, पर्यावरणीय समस्याओं का जैव प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के द्वारा उपचार एंव मरम्मत, वानिकी, जैवविविधता, कृषि उत्पादन व खाद्य सुरक्षा जैसे रोचक विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस सेमिनार में देश के प्रतिष्ठित शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस सेममिनार के प्रायोजक मध्यप्रदेश विज्ञान एव प्रौद्योगिकी परिषद्, भोपाल एवं एकेएस विश्वविद्यालय,सतना है तथा प्रमुख सहयोगी संस्थान राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी बीईआर चैप्टर एवं माइक्रोबायोलाजिस्ट सोसायटी इंडिया है। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है जलवायु परिवतर्नन के विषय में आम लोगों तक पहुंचाना एवं ह समझाना है कि जलवायु परिवर्तन विगत कई वर्षो से लगातार कितना बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यह आज पूरे विश्व की सबसे ज्वलंत समस्या है। जलवायु में विश्वभर मे हो रहे लगातार परिवर्तन से न केवल पर्यावरण को अपितु पूरे समाज को खतरा हैं। तापमान में हो रही लगातार वृद्धि जलवायु परिवर्तन के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार हैं। तापमान में हुई अचानक वृद्धि के कारण गर्मियों के दौरान उच्चतापीय तरंगे व शीत ऋतु में छोटी ठंडी तरंगे बनती है जिसके कारण जलवायु में परिवर्तन हो रहा हैं। जिसके फलस्वरूप भीषण सूखा, बाढ़, भू-स्खलन व तूफानों इत्यादि की आवृत्ति होती रहती हैं। दूसरी मुख्य समस्या हैं समुद्रों का बढ़ता जलस्तर,और तापमान बढ़ने के कारण हिमखंड व ग्लेशियर पिघल रहे हैं ग्रीन हाउस गैसों की सांद्रता बढ़ जाने से यह गैसें ताप को वायुमण्डल में लाॅक कर देती हैं। कुछ गैसे जैसे कार्बन डाई आक्साइड प्राकृतिक रूप से पाई जाती हैं लेकिन मानव क्रियाकलापों जैसे तेल, कोयला, प्राकृतिक गैसे इत्यादि ,गाड़ियों से निकलने वाले धुँए, डीजल आदि के कारण ग्रीन हाउस गैसों की सांद्रता बढ़ती जा रही हैं जो जलवायु परिवर्तन के लिये मुख्य रूप से उत्तरदायी हैं। कल्पना करके देखिये बिना पानी के जीवन की व अत्याधिक विषैली वायु में सांस लेने की, हम निश्चित तौर पर अपने बच्चों को ऐसी खतरनाक जिंदगी नहीं देना चाहेगे। इसलिये अभी भी समय हैं हमें और भी ज्यादा सचेत और जिम्मेदार बनना होगा। हमारे सतना शहर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है। हमारे आप-पास जितने भी उद्योग हैं उन सबसे निकलता कार्बन, हमारे वाहनों के धुँए से निकलता कार्बन ग्रीन हाउस गैसों को बढ़ावा दे रहा है। आज इतनी संस्था में वृक्ष भी मौजूद नहीं हैं जो कि इस ग्रीन हाउस गैसों को कम कर सके यही ग्रीन हाउस गैसे वैश्विक गर्माहट के लिए जिम्मेदार हैं एवं वैश्विक गर्माहट जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं तो अगर हमें जलवायु परिवर्तन को रोकना हैं तो हमे अपने अपने व्यक्तिगत स्तर पर कार्बन के उत्सर्जन को कम करना होगा। सेमिनार के अतिथि श्री आर.जी. सोनी, प्रोफेसर रहस्यमनि मिश्रा,पूर्व कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, गणेश सिंह सांसद, सतना, रविन्द्र कन्हरे ,भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति, डाँ बी.बी. सिंह आई.एफ.एस होगे। प्रथम तकनीकी सत्र के वक्ता डाॅ. एम. काली दुरई आई.एफ.एस.,रीवा,द्वितीय सत्र के वक्ता आर. जी. सोनी मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड के मैम्बर सेक्रटरªी होंगे, तृतीय सत्र एवं पाचवें सत्र को विभिन्न शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थानों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। चतुर्थ सत्र में पोस्टर का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के चांसलर बी.पी. सोनी व आयोजक पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी होंगे।

 

Hits: 1374
0

b2ap3_thumbnail_CD-Cover---National-Seminar---Climate-Change-and-its-impacts-on-environment-in-indian-prespective.jpgb2ap3_thumbnail_1_20180405-043445_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20180405-043446_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20180405-043447_1.jpgb2ap3_thumbnail_5_20180405-043448_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, डिपार्टमेंट आॅफ इन्वायर्नमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्लाइमेट चेंज एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन इन्वायर्नमेंट इन इंडियन पर्सपेक्टिव पर नेशनल सेमिनार 6 और 7 अप्रैल को आयोजित होना तय किया गया है जिसके स्पांसर्ड एमपी काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी भोपाल और एकेएस युनिवर्सिटी सतना रहेंगे। नेशनल सेमिनार में देश के ख्यात इन्वायर्नमेंटलिस्ट शिरकत करेंगे और अपने अभूतपूर्व अनुभवों से उपस्थितजनों को क्लाइमेट चेंज के प्रति जागरुक करेंगे। भारतीय परिदृश्य में क्लाइमेट चेंज का क्या असर हो रहा है और आगे की पीढ़ी के लिये किस तरह की दुरूह स्थितियां निर्मित हो रही हैं और वातावरण के साथ-साथ मौसम के मिजाज में जो तब्दीली आ रही है उसमें कहीं न कहीं प्रकृति का असंतुलित दोहन और प्रकृति के सानिध्य में रहकर निरंतर उसका नुकसान करने की वजह से हो रही है। हम जितना प्रकृति से लेते हैं उसे उतना लौटाने की भी परम्परा अगर कायम रखें तो प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा और प्रकृति के साथ साथ मानव सभ्यता भी सुरक्षित रहेगी।

Hits: 1354
0