एकेएस वि.वि. का मेगा एनुअल इवेन्ट स्पंदन-2018 सम्पन्न एकेएस वि.वि. का स्पंदन ऐतिहासिक और भव्य-मुकेश शुक्ला कलेक्टर सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1527
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में आयोजित स्पंदन-2018 जब अपने गुलदस्ते से फूलों की खुशबू की तरह कार्यक्रमों की लड़ियां लेकर आया तो खचाखच भरे प्रांगण से लागों में उत्साह का असीम स्तर रहा।सात समंदर पार तक स्पंदन-2018 की ख्याति पहुॅची लाइव प्रसारण से।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा कि एकेएस वि.वि. का स्पंदन-2018 ऐतिहासिक और भव्य समारोह है और यहाॅ की एकेडमिक ख्याति अब विन्घ्य के बाद देश विदेश में फैल रही है सभी छात्र-छात्राओं को उन्हेांने कार्यक्रम की शुभकामनाऐं दीं। स्पंदन 2018 के इस मेगा एनवल डे सलीब्रेशन के मौके पर सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वेलकम एड्रेस डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की प्रगति का लेखाजोखा चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने प्रस्तुत किया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों को स्पंदन-2018 का मोमेंटो प्रदान किया गया। इनाग्रल कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने दिया। जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये सभी का धन्यवाद प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ज्ञापित किया। इस मौके पर बेस्ट स्टूडेन्ट एवार्ड रिया खिलवानी, दो वर्षीय पाठ्यक्रम, बायोटेक,रश्मि तिवारी,तीन वर्षीय,कामर्स और प्रमोद द्विवेदी चार वर्षीय कोर्स से बेस्ट स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर का चयन करके पुरस्कृत किया गया।
हुआ सोविनियर का विमोचन और प्रस्तुत हुए रंगारंग कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के फैकल्टीज और छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाओं को सोविनियर के माध्यम से संकलित किया गया। और अतिथियों द्वारा इसे विमोचित कराया गया। मेगाफेस्ट स्पंदन-2018 के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। आर.के. ब्वायज ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, ग्रुप सांग वंदे मातरम् के बाद बघेली में मालकिन उपासे हैं हास्य व्यग्य की प्रस्तुति खास रही। बाल कृष्ण सोलो डांस के बाद आरजीआई के छात्रों ने पंजाबी भांगड़े की धमाकेदार प्रस्तुति दी। बी.एड विभाग द्वारा देवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नाटक अति सर्वत्र वर्जयेत लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। आरम्भ ग्रुप डांस ने लोगों का मन मोहा, बालकृष्ण जतिन ने ड्यूएट डांस, राजा भोज गंगू तेली ड्यूएट गीत के बाद बचपन से पचपन की प्रस्तुति खास बन पड़ी। सोलो डांस रोशनी ने प्रस्तुत किया, भरत सोनी के नाटक वार एण्ड पीस की प्रस्तुति मनमोहक रही। दीप्ति शुक्ला ने फेस्टिबल शो की प्रस्तुति दी। नीरज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्कैरी डांस खास रहा। हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान की अद्भुत भक्ति दिखी। आंख चल गई फिलर ने लोगों का ध्यान खींचा। शीलेन्द्र ने मिले सुर मेरा तुम्हारा में निर्देशन का कमाला दिखाया। फैशन शो चित्ताकर्षक रहा। एमजे फाइव, दुर्गा स्तुति, माइंम, जल ही जीवन है खास रहा। ट्रिव्यूट टू श्रीदेवी सभी के लिये उत्सुकता और उत्साह का केन्द्र बिन्दु रहा। अंजू ओटवानी ने डिंचेक डांस का निर्देशन किया। लाइफ सांग परफार्मेंस प्रदीप चैरसिया ने प्रस्तुत किया। केदारनाथ और जन-गण-मन की प्रस्तुतियां खास रहीं।
ये रंगीन लम्हे रहे खास
विंध्य की धरा पर स्पंदन-2018 रोशनी की जाजम में लिपटा एकेएस वि.वि. का समूचा कैम्पस हाईटेक रहा जब धरातल पर उतरे पल पल चल रहे यादगार और खास लम्हे। नवाकार, नवाचार, नवपल्लवित, नई रोशनी से आगे बढ़ा जीवंत रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला। स्मृतियों में थे स्पंदन के अतीत के कार्यक्रम और मन मार रहा था कुलांचे मृग की तरह नये कार्यक्रमों की तरफ नजर टिकाये जो चल रहे थे अनवरत स्वर लहरियों के बीच, पत्तियों की सरसराहट की तरह पानी के बहने की आवाज की तरह जंगल की खामोशी की तरह, खुशी के पलों की तरह और तराशे गये कार्यक्रमों में दिख रहा था हुनर को स्पंदन-2018 के मंच तक लाने के पीछे की गई अथक मेहनत का। विंध्य की विरासत को संजोती हुई स्पंदन-2018 की संस्कृति घड़ी की सुइयों पर सवार होकर अल्फाजों की नवप्रवर्तन बानगी लेकर एंकर के लफ्जों की पतवार लेकर दे गई यादों का एक नव विहान जो उतरेगा स्पंदन-2019 के आंगन में इसी ऊर्जा, इसी उत्साह, इसी ज्योति और मंदिर की घंटियों की तरह नये सवेरे में, तब तक के लिये आप भी लेते रहिये लुत्फ कार्यक्रमों के गुलदस्ते का जो कुछ ही पलों में साकार हो जायेगा वि.वि. की वेबसाइट पर, जो आपसे छूट गया होगा वह देख पायेंगे आप समग्र रूप से।
आनलाइन लाखों लोगों द्वारा देखा गया स्पंदन-2018
ंोदनपअमतेपजलण्ंबण्पद पर स्पंदन-2018 देश विदेश में लाखों शुभचिंतकों और वि.वि. के छात्र छात्राओं द्वारा आनलाइन देखा गया। सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से भी लगातार यह सुर्खियों में बना रहा। लोगों के फीडबैक भी लगातार साइट पर आते रहे। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रबुद्धजनों, ईष्टजनों, गणमान्य नागरिकों और छात्र छात्राओं को स्पंदन-2018 के लिये आमंत्रित किया। कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन 50 हजार लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सक्सेना और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।