एकेएस वि.वि. स्पंदन स्पोर्ट्स इवेन्ट्स के 3 दिवसीय कार्यक्रम क्रिकेट में माइनिंग रही सिरमौर तो एग्रीकल्चर बनी उपविजेता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1426
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 17 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज की प्रतियोगिताएं कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं। एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा अपने नाम किया। कबड़डी में उपविजेता बी.एससी. मैथ्स, फुटबाल में कम्प्यूटर साइंस और खो-खो में भी कम्प्यूटर साइंस उपविजेता रही। 18 अप्रैल को वालीबाल, बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जायेंगी। इसके पूर्व क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की जिसका विजेता माइनिंग विभाग रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को स्पंदन 2018 के विशाल मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।