एकेएस वि.वि. के माइनिंग छात्रों की इन्डोनेशिया जकार्ता में तकनीकी कान्फ्रेन्स मे शिरकत इण्डोनेशिया माइनर में इंजीनियरिंग डीन के साथ हुए शामिल -प्राप्त किए पुरस्कार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1312
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. के दो छात्र मंसूर आलम, डिप्लोमा 6 सेमेस्टर और अदिश जैन, बी.टेक 8 सेमेस्टर ने उनके साथ 11 एवं 12 अप्रैल 2018 को द वेस्टिन होटल जकार्ता,इण्डोनेशिया में आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस मे ंसहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान सम्मेलन में विश्व के माइनिंग के क्षेत्र की जानी मानी कम्पनियों जिट्रोन, एडेन, डिंगो, एपिरेल, आॅस्टिन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस में डाॅ. जी.के. प्रधान ने सर्फेस माइनर पर लेख प्रस्तुत किया जिसे व्यापक सराहना मिली और एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने वि.वि. का मंच से परिचय देते हुए वि.वि. की विशिष्टता से उपस्थित जनों को परिचित कराया जिसे काफी सराहा गया। इस मौके पर विश्व के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए। तकनीकी कांफ्रेंस का उद्देश्य खनन की नई तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष चर्चा करना रहा। सम्मेलन के बाद इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने इंजी. डीन ओर छात्रों को बधाई दी हैं।