सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में जैसे ही अलसभरी आवाज में ‘खूबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है पर्दे के कैनवास पर उतरा वैसे ही आदर,अभिनंदन,आभार,नमस्कार की परंपरा के बीच फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक 2018 नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए कभी न भूलने वाला मंजर बन गई। आशाओं, आकांक्षाओं से भरे रंगारंग कार्यक्रमों के बीच यादगार महफिल के बीच सभी ने इसे फ्रेशर्स के लिए यादगार लम्हा बताया। एंकर्स अमित, अक्षिता,सत्यम और मानसी ने कार्यक्रमों की नैया को अपने लफ्जों की शानदार बानगी से एक छोर से दूसरे किनारे तक पहुॅचाया।आदाब,शस्रियाकाल,हलो एण्ड वेरी वार्म वेलकम टू आॅल से सभी का ध्यानाकर्षण कराया गया। वेरी वार्म वेल्कम के बाद आराधना प्रस्तुत हुई। गजानन आराधना ‘वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः, निर्विध्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा’ की मनोहारी आध्यात्मिक लौ के बीच कार्यक्रमों की गंगा की अनुपम शुरुआत हुई। आसमान में छाई गुलाबी,लाल रक्तिम प्रकाश किरणों के बीच से छन-छन कर आते गुलदस्ते के कार्यक्रम फ्रेशर्स पाटभर्् को अलग आसमान पर ले गए। जहाॅ खुशी थी,अपने पल थे,अपने जीने का अंदाज था,जो भी है बस यही एक पल है के साथ सभी खुशियों के गलीचे पर बैठे पलों का लुत्फ लेते रहे। सेजल की टीम ने नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया। अविश्वसनीय पलों के गवाह बने एंकर्स ने कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में आभास गीत से समां बांधा। अश्विनी, अंकिता पुष्पेन्द्र ,सेजल ने नृत्य गीत से सम्मोहन सा किया। टीचर्स के लिये आयोजित गेम्स में सभी स्टूडेंट्स ने जमकर फन किया। बलून बस्टर में अमित और अक्षिता ने बाजी मारी। म्यूजिकल चेयर्स और स्टैच्यू डांस कार्यक्रम के खास सेगमेंट रहे। प्रेरणा ने अपने नृत्य से सभी को सम्मोहित किया। मीनाक्षी सोनी ने कार्यक्रम का बेस्ट परफार्मेंस दिया। हिपहाॅप ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मि. पार्टी, मिस पार्टी के चयन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी टीचर्स का सम्मान किया गया और फ्रेशर्स को वि.वि. की परम्पराओं से सीनियर्स ने अवगत कराया। सभी सीनियर्स ने जूनियर्स से कहा ‘‘ न संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में, बडे-बडे तूफान थम जाते है ,अगर आग लगी हो सीने में... इसी के साथ करवाॅ अपने सफर के अंत की तरफ खुश्नुमाॅ एहसासेां के साथ आगे बढ. चला।
इनकी उपस्थिति रही गरिमा की द्योतक
फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक-2018 के कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, बायोटेक विभाग के डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. अश्विनी वाऊ ,डाॅ. दीपक मिश्रा, डाॅ. समित कुमार, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, माही चैरे, श्रेयांश परसाई, संध्या पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्रा, मोनिका सोनी, सौरभ सिंह, विवेक अग्निहोत्री, अर्पित श्रीवास्तव, की उपस्थिति में माॅ वीणापाणि की पूजा अर्जन करके दीप प्रज्वलित किया गया। आराधना के पश्चात काय्रक्रम आगे बढा।
इन विद्यार्थियों का रहा विशेष योगदान
फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक-2018 के समस्त कार्यो के सुलभ संचालन में निहार रंजन, अनामिका सिंह, श्वेता ताम्रकार, सौम्या रजक, ईशान, विशाल, आकृति, प्रतीक्षा, अंबिकेश, निर्मल, सुधीर, विशाल, विजय, विवेक, शुभम, सुरेन्द्र, महेश, हरनीत और काजल तिवारी का विशेष योगदान रहा।