सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने आईएसएम धनबाद में आयोजित ‘खनन-18’ प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आईएसएम धनबाद में कुल 9 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, इन प्रतियोगिताओं में एकेएस वि.वि. के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने 4 ईवेन्ट्स में अच्छा प्रदर्शन किया। पेपर प्रजेंटेशन में विजुअल लाइट कम्युनिकेशन इन अंडरग्राउण्ड माइन्स में आर. सांई वम्सी, एस. नीरज कुमार और एस. सांई कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। माइनिंग आल्टरिंग पब्लिक परसेप्शन और स्कोप एण्ड फेल्युअर आॅफ लांग वाल माइनिंग इन इंडिया विषय पर भी पेपर प्रजेंटेशन एकेएस के विद्यार्थियों ने किया।यहां पर कुल 12 पेपर प्रजेंट किये गये जो भारतवर्ष के प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। माइन केस स्टडी में प्रशांत शर्मा और रितेश तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। माइन इनोवेशन जिसमें नवीनता का पुट हो विजुअल लाइट कम्युनिकेशन इन अंडरग्राउण्ड माइन्स पर एस नीरज कुमार, एस सांई कुमार, टी. राजकुमार ने द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए वि.वि. का नाम रोशन किया। इंडियन इंडस्ट्रियल डिजाइन प्राब्लम में 10 टीमों ने सहभागिता दर्ज कराई जिसमें एकेएस वि.वि. के पी यशवंत रेड्डी, के. कृष्णा और टी. राजकुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में के. कृष्णा, के. सत्यनारायण, के. कार्तिक, डी. संदीप, वैभवधर द्विवेदी, नितीश कुमार सिंह, अश्विनी राज, शिवम सिंह ने उल्लेखनीय योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि खनन-2018 की प्रतिस्पधाओं में आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईई एसटी शिवपुर, जैसे प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई थी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आईआईटी ,आईएसएम धनबाद के डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर, प्रो. मूर्ति (विभागाध्यक्ष माइनिंग), एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, इंजीनियरिंग डीन जी.के. प्रधान, डाॅ. बी.के. मिश्रा, प्रो. दासगुप्ता आदि ने विद्यार्थियों को सफलता के मार्ग पर तत्पर रहकर आगे बढ़ने का आशीर्वचन दिया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।कैम्पस एम्बेस्डर के रूप में प्रशांत शर्मा, रितेश तिवारी, एस. नीरज कुमार ने एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया।