Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_111-1_20180830-051102_1.JPGb2ap3_thumbnail_123.JPGb2ap3_thumbnail_333-1.JPGb2ap3_thumbnail_432.jpgb2ap3_thumbnail_445.JPGb2ap3_thumbnail_555.jpgb2ap3_thumbnail_bbb.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में शिक्षा विभाग के जूनियर छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम गरिमामय तरीके से मनाया गया। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस. निगम और एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की विशेष उपस्थिति में जूनियर्स के लिए इंडक्शन कार्यक्रम और सीनियर्स के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन्होंने किया छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं को सम्बोधित
उद्बोधन की कड़ी में डीन बीएड डाॅ. आर.एस. निगम ने चन्द पंक्तियों में कहा कि ‘‘सुन्दर सुख सजाने को साज बनाता हूं, नौसिखिए परिंदों को मैं बाज बनाता हूं। चाहे आप चांद पर बुर्ज खलीफा बना लें, मैं अपनी कच्ची ईटों से ही ताज बनाता हूं।’’ इन पंक्तियों को आभार देते हुए उपस्थितजनों ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। शिखा त्रिपाठी ने एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग के ड्रेस की जानकारी विस्तार से पेश की। उन्होंने बताया कि शिक्षाध्यापकों के लिए सफेद शर्ट, काला पैंट और काले जूते और शिक्षाध्यापिकाओं के लिए मेहरून साड़ी, स्टैण्ड काॅलर ब्लाउज या मेहरून पटियाला सूट सही ड्रेस कोड है। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों में अक्सर कुंठा और अवसाद भर जाता है, वह दूसरे पदों की तरफ लालसा भरी निगाहों से देखते हैं। जबकि टीचिंग अगर मनोयोग से की जाय तो यह राष्ट्र निर्माता होती है। उन्होंने कहा कि जो काम आप कर रहे हैं अगर उसमें महत्व न भी मिले तब भी अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहिये, समय की शिलालेख पर आपका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि आप यहां शिक्षक बनने आए हैं, शिक्षक सम्मान का हकदार होता है, वि.वि. में आपकी नियमित उपस्थिति से आप अपने गुरुजनों का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे और नियमित पढ़ने से कभी कभी आना निश्चित ही बेहतर होगा। मि. डी.पी. मिश्रा ने कहा कि साविद्या या विमुक्तये, विद्या वह है जो हमें मुक्ति की तरफ ले जाती है। टीचर का मुख्य उद्देश्य आचरण की रक्षा करना है। उन्होंने स्व. डाॅ. राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि शिक्षक पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी परम्पराओं को आगे बढ़ाता है। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि सृष्टि रूपी रंगमंच में हर किसी को अपनी भूमिका का निर्वहन करना है, हमें जो भूमिका मिले उसका उपयुक्त तरीके से मनोयोगपूर्वक और प्रसन्नता अनुभव करते हुए पूर्ण करें। हमें सार्थक भूमिका की तलास करनी और अनुशासित समाज को गढ़ने की जरूरत है। हमारे आचरण में अनुशासन आना चाहिए और दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इंडक्शन और फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, बी.डी. पटेल, अनिरुद्ध गुप्ता, नरेन्द्र पटेल, विजय पाण्डेय, नीता सिंह गहरवार, शिखा त्रिपाठी, डाॅ. कल्पना मिश्रा, डाॅ. सरिता सिंह, पूर्णिमा सिंह, रानू सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचाालन उत्तम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं निखिल, नीलम, मनीषा, प्रियंका और विकास का रहा। फेयरवेल पार्टी के चमकदार नाम गजेन्द्र मि. पार्टी और सुप्रिया श्रीवास्तव मिस पार्टी चुने गये, इन्हें जूनियर्स और सीनियर्स ने शुभकामनाएं दीं।

150 से ज्यादा छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
वि.वि. के विवेकानन्द सभागार में डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने 150 से ज्यादा उपस्थित विद्यार्थियों को वि.वि. की विशिष्टता से परिचित कराते हुए इंडक्शन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, तत्पश्चात् सभी फैकल्टीज की वरीयता के क्रम में परिचय परम्परा के तहत विद्यार्थियों से विषयवार जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से परिचय के पश्चात् वर्ष भर के कार्यक्रमों का कैलेण्डर भी पेश किया गया जिसके तहत म.प्र. की स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ कजलियां मिलन और अन्य विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका शर्मा की जय जय मां वीणा वादिनी की आध्यात्मिक आराधना के साथ किया गया। देवार्चन और दीप प्रज्जवलन मयंक गौतम द्वारा की जा रही मां वीणा पाणि की आराधना के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी ने मां की स्तुति की। डिपार्टमेंट आॅफ एज्युकेशन, एकेएस युनिवर्सिटी वेलकम्स यू के तोरण के बीच से सभी जूनियर्स और सीनियर्स ने खुशी एवं उत्साह का अनुभव करते हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम और फेयरवेल में गीत संगीत और नृत्य से विशेष समां बांधते हुए खुशी को चैगुना किया। शैक्षणिक विधि और समन्वित स्वरूप में उद्दीपन, परिवर्तन, विद्यालयों में छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं की विजिट और शैक्षणिक कार्य पर भी प्रकाश डाला गया।
स्लाइड्स के माध्यम से निकला यादों का झरोखा
सभागार में पहले मंद मंद धुनों में यादों की बारात निकली है दिल के द्वारे संग तुम्हारे, गीत की पंक्तियां बजीं तभी स्क्रीन पर उभरे वह पल जो बी.एड और डी.एल.एड. के सीनियर्स ने वि.वि. के विशाल प्रांगण में चहलकदमियां करते हुए और ज्ञानार्जन करते हुए बिताए थे। फिर बढ़ता गया कारवां और यादों का सिलसिला एक अंतहीन विचारों के साथ कार्यक्रम के पायदानों के साथ पग पग आगे बढ़ा। अंत में आभार प्रदर्शन आर.एसत्र निगम ने प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और वि.वि. के उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेंटो प्रदान किया गया और गीत संगीत के माध्यम से सीनियर्स का जूनियर्स ने फेयरवेल किया। और उन्हें उज्जवल भविष्य की स्वर्णिम शुभकामनाएं दीं।

 

Hits: 1515
0

b2ap3_thumbnail_111_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_222_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_333_20180830-045608_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत एमबीए सभी स्ट्रीम, बीबीए और काॅमर्स संकाय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि सफल होने का मंत्र आपके अंदर ही छिपा हुआ है। किसी भी आदत को बदलने में 21 दिन का समय लगता है, अगर आप दृढ़ प्रतिज्ञ होकर यह तय कर लें कि अच्छी सोच, अच्छी वाणी और अच्छा कॅरियर बनाना है तो अपने आपसे ही वादा करें कि ऐसा मैं करके ही रहूंगा। जब आप ठान लेते हैं तो संसार का कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। आप खूब पढ़ें खूब बढ़ें और अपने सपनों को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हों तो आप जो चाहते हैं वह हो जायेगा। जीवन के मूल्यों को कभी नहीं त्यागें और सदाचार की शिक्षा ग्रहण करें। आलस्य त्यागें और अपने ध्येय की तरफ कदम बढ़ाएं। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि वि.वि. में सुरक्षा, शिक्षा और अनुशासन का अद्भुत समिश्रण है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थी हर क्षण निगरानी में रहते हैं और उनके विकास पर सतत् नजर रखी जाती है। आपके आत्मिक विकास के लिये वि.वि. में आध्यात्मिक केन्द्र है और शिक्षा प्रणाली पूर्णतः इण्डस्ट्री ओरिएंटेड है। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि एकेएस वि.वि. शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है जहां से आप जैसे पढ़े लिखे नौजवान देश में ख्याति अर्जित करेंगे और वि.वि. की एकेडेमिक्स की खुशबू को सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ साथ सर्वत्र फैलाएंगे। इंजी. जी.सी. मिश्रा ने कहा कि वि.वि. के समस्त संकायों में शिक्षा प्रेक्टिकल टेनिंग पर आधारित है और विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है। डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि वि.वि. में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद व अन्य जागरुकता भरे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित किया जाता है। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि विद्यार्थियों को विद्या अर्जित करने के लिये जागरुक रहना होगा और उन्हें समाज के प्रति भी सचेत रहना होगा। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान एमबीए, बीबीए और काॅमर्स के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Hits: 1466
0

b2ap3_thumbnail_cement-26.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी विभ्ज्ञाग के विद्यार्थियों के लिए इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के महत्व, सीमेंन्ट इंडस्ट्री में कार्य अवसर, जाॅब अपाॅचर््युनिटीज और वर्तमान में सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में रोजगार की प्रबल संभावनाओं, सीमेंन्ट उत्पादन की वर्तमान स्थिति, सीमेंन्ट के प्रकार पर चर्चा की। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए वि.वि. द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास पर चर्चा की गई। भविष्य में विद्यार्थियों के लिए होने वाले सेमिनाॅर और ट्रेनिग कार्यक्रम की भी जानकारी प्रदान की गई। सीनियर स्टूडेन्टस ने नुक्कड नाटक, रोल प्ले, माॅक इंटरव्यू इत्यादि के बारे में भी जूनियर्स को बताया। फैकलटीज ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम में सीनियर्स और जूनियर्स की भूमिका तय होती है वह खुद कई कार्य प्ले के माध्यम से समझाते हैं जिससे उनका सम्पूर्ण विकास और नेतृत्वशीलता बढती है।

 

Hits: 1438
0

b2ap3_thumbnail_DSC_4441.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस में लाइव क्लाउड डाटा स्टोरेज, प्लेटफार्म एस.आ सर्विस (पीएएस) पर आधारित एडब्ल्यूएस एण्ड सीसीएनए का एक दिवसीय सेमिनार 18 अगस्त 2018 को विवेकानंद सभागार में बी.टेक, एमसीए, बी.एससी. (आईटी), बीसीए एवं राजीव गांधी काॅलेज के एम.एससी. (आईटी) के छात्रों के लिये आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम के दौरान छात्रों में लाइव क्लाउड डाटा स्टोरेज एवं बैंकिंग ट्रांजक्शन को अपने लैपटाॅप के माध्यम से एक्सेस किया एवं साथ ही स्वयं के डेबिट कार्ड से बैंकिंग ट्रांजक्शन करना सीखा। इस प्रोग्राम में 160 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया और कम्प्यूटर साइंस विभाग की फैकल्टी मेम्बर ने भी इस प्रोग्राम में भरपूर योगदान दिया। इस एक दिवसीय सेमिनार प्रोग्राम में एईजीआईएस आई-नेट प्रा. लिमि. के ट्रेनर श्री अभिषेक कनौजिया एवं श्री अभिनय त्रिपाठी भी सम्मिलित हुए। वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी संकाय के डीन प्रो. जी.के. प्रधान एवं राजीव गांधी काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर श्री रूपेश जायसवाल ने छात्रों को अपना आभार प्रकट किया। कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्री मदन मोहन मिश्रा ने निरंतर चल रही क्लासेस के साथ ही इस महत्वपूर्ण सेमिनार को आयोजित किया।

Hits: 1501
0

b2ap3_thumbnail_11111.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_4663.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में अखण्ड भारत की परिकल्पना के विषय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम कन्हैयालाल जी, विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अति समृद्ध है जिसमें विविधता है, एकता में अखण्डता है और भारत गौरव भूमि है। उन्होंने अखण्ड भारत के पुनःनिर्माण करने के लिये प्रयास करने का संदेश दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि देश के विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहना है और देश सेवा की भावना प्रज्जवल रखना है। आभार प्रदर्शन फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन बायोटेक विभाग के डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।

 

Hits: 1453
0

b2ap3_thumbnail_1-aapda-1.jpgb2ap3_thumbnail_2-apda-2.jpgb2ap3_thumbnail_apda4.JPGb2ap3_thumbnail_apda5.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद हाल में स्टेट डिजास्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स और वि.वि. के मास्टर आॅफ सोशल वर्क के संयुक्त तत्वावधान में एकऐस वि.वि. के विभिन्न संकाय के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को आपदा और इसके प्रकार इसका प्रबंधन कैसे किया जाता है और रेस्क्यू के लिये इसका परिपालन कैसे किया जाता है, जरूरी स्थान तक सहायता कैसे पहुंचती है यह टीम कैसे कार्य करती है आदि के विस्तृत संदर्भों के साथ मनीष शंकर शर्मा, एडीजी आपदा प्रबंधन के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा की विषयवस्तु से परिचित कराया। देश और विदेश में हुई भीषण त्रासदियों और उनसे निबटने के लिये की गई कारगर विधियों और नतीजों के बारे मे भी जानकारी दी गई। आपदा में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न मशीनों का भी डेमोस्ट्रेशन किया गया जिनमें विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) के द्वारा स्थान और परिस्थिति का जायजा लिया जाता है और उसी के अनुसार आपरेशन अंजाम तक पहुंचाया जाता है। हाइड्रोलिक जैक और एयर लिफ्टिंग बैग के बारे में बताया गया और उनके उपयोग पर भी जानकारी दी गई। स्कूबा डायविंग के माध्यम से कैसे राहत पहुंचाई जाती है इसका भी विस्तार से डेमोस्ट्रेशन किया गया। स्प्रेडल कटर एमएफआर के अंतर्गत कार्डियक पल्मुनरी रेसिफिकेशन (सीपीआर) देने की विधि और चोकिंग जिसमें सांसें रूक जाती हैं आदि की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टेट डिजास्र्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स के उत्तरदायित्वों पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन मंजू चटर्जी ने किया और वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी करते हुए कहा कि युवाओं बढ़ रहे सेल्फी के क्रेज पर लगाम जरूरी है पहले जीवन है उसके बाद फन है। उन्होंने कहा कि कभी भी यात्रा करते समय पूरे परिवार को साथ में जाने से बचना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागौद के एक पूरे परिवार का केदारनाथ में एक साथ विलुप्त होना इसका उदाहरण है जिसमें आज तक किसी का पता नहीं चला। महापौर ममता पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता इसलिये पढाई के साथ साथ अन्य जरूरी चीजें भी विद्यार्थियों को सीखनी चाहिये।
ये रहे उपस्थित
आपदा प्रबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में सतना महापौर ममता पाण्डेय, एडीजी आपदा प्रबंधन मनीष शंकर शर्मा का निर्देशन एसडीआरएफ जबलपुर की टीम के कम्पनी कमांडर शालीवाहन पाण्डेय, सतना सीएसपी बी.डी. पाण्डेय, प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पाण्डेय, प्लाटून कमांडर अमित पाण्डेय, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1475
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180820-WA0063.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180820-WA0067.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0032.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0034.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0037.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180822-WA0038.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल जानकारी से ज्ञान हासिल करते है। इसी कडी में कृषि विभाग के छात्रों ने चार दिवसीय कृषि इंडिया एक्स्पों -2018 में कई तकनीकी जानकारियाू हासिल कीं। कार्यक्रम 20 अगस्त, 2018 से 22 अगस्त, 2018 तक आयोजित हुआ। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ प्रगति मैदान नई दिल्ली में भव्य आयोजन का साक्षी बना। आयोजित कृषि प्रदर्शनी एवं कान्फ्रेन्स के भ्रमण के दौरान एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी जानकारियाॅ प्राप्त करते रहे। उन्होंने कई कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए वक्तव्यों को सुना विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों तथा अंतर्राष्टीय वक्ताओं से मिलकर कृषि सम्बन्धी तकनीकों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में छात्रों ने सिंचाई में नई पद्धतियों के विभिन्न माॅडलों, वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधियों पर सर्वश्रेष्ठ विधि, जैविक कृषि के विकास की आद्यतन जानकारी, मिलेट्स की खेती तथा प्रसंस्करण, पशुधन तथा उनके उत्पादों के प्रसंस्करण की विधिवत जानकारी प्राप्त की। ‘‘कृषि इंडिया एक्सपो - 2018’’ कृषि, स्वास्थ्य, जैविक कृषि तथा जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित थी। छात्रों ने एक्सपों में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। भारत सरकार द्वारा नियुक्त वक्ता डाॅ. एस. के. यादव तथा  आर्गेनिक वेलनेस के प्रबंधक कृष्णा गुप्ता से मिलकर जैविक कृषि तथा उसके परिप्रेक्ष्य में रोजगार के अवसरों के विषय में छात्रों एवं प्राध्यापकों नेे चर्चा की। कृषि इंडिया एक्सपो - 2018 के सहभागी गुजरात एस्टेट फर्टिलाइर्ज के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न उर्वरकों के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण में कृषि संकाय से डाॅ0 रमा शर्मा तथा श्री अमित सिंह तिवारी ने 20 छात्र - छात्रों का मार्गदर्शन किया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन और कृषि संकाय के सभी फैकल्टीज ने विद्यार्थियों केा बधाई दी है।

Hits: 1457
0

b2ap3_thumbnail_222222.JPGb2ap3_thumbnail_555555.JPGb2ap3_thumbnail_44444444.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों के स्टूडेून्ट्स के साथ संवाद में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,सुश्री हिबा, श्री लेाकेश ने संवाद किया। अंतरराष्ट्रीय विचारक और लेखक आचार्य प्रशाांत जी के कालातीत दर्शन पर आधारित यह कार्यक्रम लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुका है। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और आत्मिक विकास के पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन उर्जा को सृजनात्मर्क अिभव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है और इस पर काफी विमर्श किया गया इसी के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों के विद्यार्थियों को इस मौके पर यह अवगत कराया गया कि आत्मिक विकास कैसे संभव है।

 

Hits: 1443
0

b2ap3_thumbnail_DSC_4105.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_4110.JPG

सतना। भारतवर्ष के पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. पं.अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर एकेएस वि.वि. में शेाक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वि.वि. परिवार के समस्त उपस्थित रहे।

Hits: 1384
0

b2ap3_thumbnail_e1.JPGb2ap3_thumbnail_e2.JPGb2ap3_thumbnail_e4.JPGb2ap3_thumbnail_e6.JPGb2ap3_thumbnail_e7.JPGb2ap3_thumbnail_e9.jpgb2ap3_thumbnail_e111.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में आॅल इंडिया कान्फ्रेंस 2018 आॅन स्मार्टग्रिड का आयोजन 17 और 18 अगस्त को समापन हुआ । एनर्जी एफीसिएन्ट स्मार्ट ग्रिड फाॅर साल्विंग बर्निग प्राब्लम्स आॅफ पाॅवर सिस्टम स्टेबिलिटी इन कंट्री और प्रमोटिंग रिन्यूएबल सोर्स आॅफ एनर्जी के उद्येश्य के साथ प्रारंभ किए गए कार्यक्रम में कई स्पीकर्स ने अपनी राय रखी। आॅल इंडिया कान्फ्रेंस एकेएस वि.वि. सतना और मैपकास्ट (मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) द्वारा स्पांसर्ड हुई। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डाॅ.एस.पी.दास, प्रोफेसर,आईआईटी.कानपुर ने माइक्रोग्रिड पर,पी.के.उपाध्याय,जनरल मैनेजर,भेल,भोपाल ने स्मार्ट ग्रिड पर , एन.पी.सिंघई, जनरल मैनेजर,प्रिज्म सीमेंन्ट,सतना ने इलेक्ट्रिकल प्रोव्लम इन इंडस्ट्री और डाॅ पी.सिंह, ने आप्टिमाइजेशन टेक्नीक पर विस्तार से जानकारी दी। इंजी.आर.एन.सोनी,एडीशनल एसई म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,इंदौर ने पावरग्रिड से बिजली की चारी रोकने और विद्युत बचत पर प्रो.आर.के.नेमा, प्रोफेसर,मैनिट,भोपाल ने एडवांसमेंट इन सोलर टू एनर्जी टेक्नीक पर विस्तृत व्याख्यान दिया।...अतिथियों ने कार्यक्रम में स्मार्टग्रिड पर साॅविनियर का भी विमोचन किया। कान्फ्रेन्स में स्मार्टग्रिड पर 25 से ज्यादा रिसर्च पेपर भी कई उद्येश्यों के साथ प्रस्तुत किए गए जिनको काॅफी सराहना मिली रिसर्च पेपर समूचे म.प्र. के कई अंचलों से शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को कार्यक्रम का मोमेन्टो प्रदान किया गया। स्मार्टग्रिड पर आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी. रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष,इले.इंजी. रही। वोट आॅफ थैक्स इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने दिया। आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स 2018 आॅन स्मार्टग्रिड के प्रथम दिन वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डीन इंजी डा.जी. के. प्रधान ,इंजी. डी.सी.शर्मा, इले. विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, फैकल्टी मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे,दिवाकर दुबे,राकेश गुप्ता, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, अतुलदीप सोनी, दीपा शुक्ला, मधु सोनी, बीरेन्द्र पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कान्फ्रेन्स के नाॅलेज पार्टनर पावरग्रिड, म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि. कंपनी लिमिटेड,बिरला सीमेंन्ट और प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड रहे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Hits: 1337
0