एकेएस वि.वि. के फार्मेसी में हुआ टीचर्स डे एलांगविद फ्रेशर्स पार्टी कभी थाप लगाई जोरों की कभी सहलाकर आराम दिया-श्रद्धा नवत गुरु वंदना - छात्र अमन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1715
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में टीचर्स डे के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। अ न्यू बिगिनिंग शुड बी सेलीब्रेटेड, लेट योर सेल्फ बी नोन टू योर पीर, सो कम फारवर्ड एण्ड रिवील योर सेल्फ एण्ड रिवील योर सेल्व्स विद म्यूजिक, फूड एण्ड मोर फन। सबसे पहले एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा फार्मेसी हेल्थ से जुड़ा फील्ड है, नई चीजें और इनोवेशन ही इसकी पहचान है। उन्होंने बताया कि वि.वि. में कई महत्वपूर्ण कार्य अंजाम दिये जा रहे हैं, जैसे व्यवनप्रास चाॅकलेट फार्म में, यह सचमुच इनोवेटिव कार्य है। बच्चो को च्यवनप्राश पसंद नहीं है पर चाॅकलेट पसंद है, इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि एकेएस वि.वि. का नाम अब प्रदेश की सरहदों से आगे बढ़कर देश में जा रहा है। कुछ वर्षों में यह विदेशों में भी जाना जायेगा। उन्होंने रिसर्च की वकालत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रोत्साहित हो और हर 15 दिन में वह किसी न किसी विषय पर पेपर प्रजेंट करे। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि टीचर्स रिलीजन इज टीचिंग एण्ड स्टूडेंट रिलीजन इस स्टडी। उन्होने इस मौके पर डाॅ. राधाकृष्णन जी को याद किया। डीन बायोटेक प्रो. जी.पी रिछारिया ने कहा कि पढ़ने के लिये समर्पण की आवश्यकता है। डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिन सपनों को लेकर आप वि.वि. में आये हैं उन्हें पूरा करवाने की जिम्मेदारी हमारी है, आप अध्ययन में ध्यान लगायें। इस मौके पर डाॅ. मधु गुप्ता, प्रिया द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी, सुमित कुमार पाण्डेय, काजल द्विवेदी, नवल सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव और प्रियंका गुप्ता का फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कभी थाप लगाई जोरों की कभी सहलाकर आराम दिया - श्रद्धा नवत गुरु वंदना छात्र अमन ने प्रस्तुत की। कार्यक्रमों की कड़ी में कुल 56 कार्यक्रमों से सभागार गुलजार हुआ जिन्हें ऋषभ, आदित्य, रिंकी, ज्ञानेश्वर, तस्नीम, रागिनी, अंकिता, शिखा, प्रतिमा, शिव, शिवांगी, विवेक, राहुल, विनीत, शीवेन्द्र, शिव प्रकाश, रागिनी, पुष्पेन्द्र, अंकिता, आशीष, प्रतिमा, आदर्श, रितु, कल्याण, शिवशंकर, अर्पित, अंकित, भावना, पूनम, शिवानी, प्राची, शुभम्, नेहा, आकांक्षा, अजय, अंजली, साक्षी, ज्योति, नम्रता, रवि, मृगेन्द्र, स्वाती, आकांक्षा, अभय ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थितजनों का मन मोहा। फ्रेशर्स पार्टी में जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर कार्यक्रमों के गुलदस्ते को पेशकर इसे यादगार बनाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स पार्टी मिस्टर फ्रेसर,मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी इत्यादि पुरस्कार प्रदान किए गए।