सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा भव्य, शानदार और अविस्मरणाीय फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन नवप्रवेशी स्टूडेन्ट्स के लिये किया गया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ 5 बीसीए स्टूडेंट प्रियंका पटेल द्वारा माँ वीणा पाणी की आराधना, देवार्चन और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर और टीका लगाकर किया गया। अतीत की बातों को अतिथियों ने जब बताया तो विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया। अभिषेक सोनी 1 बीटेक, फलक खान और केशांगी राय ने ड्यूएट डांस, लक्ष्मण गौतम ने सोलो सिंगिंग से मंच की गरिमा के अनुकूल गीत प्रस्तुत किये। अन्य कार्यक्रमों में विनीता, आनन्द, श्रुति, विवेक, साक्षी, प्रशांतिका, शालिनी, काजल, ऋषभ, और ऋचा साहू ने खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम मि. फ्रेशर अभिजीत,प्रान्सू,आशीष और मिस फ्रेशर श्रुति,अंकिता,,योगबाला,वैष्णवी चुने गए मि. पार्टी आनंद और मिस पार्टी प्रिया का चयन करके टीचर्स द्वारा ताज पहनाया गया। यह फ्रेशर पार्टी जूनियर्स और सीनियर्स के लिये कभी न भूलने वाली फ्रेशर्स पार्टी बन गई।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
रावे कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम भाद में कार्यक्रम अधिकारी श्री सात्विक सहाय बिसारिया के कुशल मार्गदर्शन में किसान संगोष्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐ के एस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विकास डॉण् हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपसंचालक कृषि श्री आर एस शर्मा व विशिष्टत अतिथि श्री एस डी ओ श्री अहिरवार रहे। विश्वविद्यालय के कृषि विभाग अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर व सहायक प्राध्यापक श्री अखिलेश जगरे व श्री अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि श्री शर्मा जी ने भाद ग्राम के किसानों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी बने व उन्होंने किसानों को शासकीय योजनाओं से भी परिचित कराया ।अंत मे उन्होंने भाद ग्राम को बीज ग्राम बनाने की घोषडा की। प्रति कुलपति महोदय ने किसानों को कहा कि यदि हमें विकास की और बढ़ना है तो कृषि ही एक मात्र साधन है जिससे हम आगे बढ़ना होगा। श्री तोमर ने कहा कि किस प्रकार हम कृषि को लाभ का रोजगार बना सकते है। विश्विद्यालय के जैविक कृषि व औषधि पोधो के विशेषज्ञ डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कृषि भारत का सबसे प्राचीन व्यवसाय है। और यही भारत की अर्थव्यवस्था की नींव भी है।श्री वारसी ने फसल संजीवनी के विषय मे किसानों को अवगत कराया । श्री जगरे ने फसल सुरक्षा व श्री अभिषेक ने उद्यान प्रबंध के विषय मे किसानों को बताया। अलग अलग विभागों के अधकारी भी उपास्थि रहे जिसमे एस ऐ डी ओ सोहवल श्री विष्णु त्रिपाठी एस डी ओ अहिरवार ए निगम पूर्व सरपंच श्री शोभाराम की भूमिका अहम रही।
ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के संरक्षण में ग्राम कुलघड़ी में किसान संगोष्टी का आयोजन किया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के वैज्ञानिक धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने फसल उत्पादन एडॉ डूमर सिंह ने फसल सुरक्षा ए डॉ नीरज वर्मा ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है ।इसी क्रम में श्री गोपाल उपाध्याय ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में राजेश गौतम ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं विश्वविद्यालय के ग्राम कुलघड़ी व श्यामनगर रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।
सतना। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. द्वारा समरिटन सोसाइटी एवं जिला अस्पताल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया। छात्र-छात्राओं को ‘‘रक्तदान महादान’’ एवं ‘‘रक्तदान जीवनदान’’ का संदेश भी दिया गया। शिविर का शुभारंभ एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया। समरिटन सोसाइटी के मि. बोनी,मि. पंकज का कार्यक्रम में सफल सहयोग रहा। एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष, एनएसएस महिला विंग की कार्यक्रम अधिकारी मंजू चटर्जी शिविर की समन्वयक रहीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में धूम धड़ाके से भरी फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य गीत की शाानदान प्रस्तुतियां हुईं। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने सीनियर्स और जूनियर्स विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विशिष्टताओं से परिचित कराया। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रशासनक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर सुप्रभा अधिकारी और मिस फ्रेशर अर्पिता चैधरी को चुना गया। आयुशी श्रीवास्तव, डिप्लोमा फस्र्ट सेम मिस फ्रेशर जबकि सत्यम राजपूत मिस्टर फ्रेसर चुने गए।कार्यक्रम में बन ठन चली देखो गीत की धूम रही, वहीं खुशी बन गये हो तुम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। देर शाम तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा।
सतना। एकऐस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के 43 विद्यार्थियों ने जियो टेक्निकल फेस्ट में देश के शीर्षस्थ संस्थानों के बीच अपनी प्र्रतिभा का लोहा मनवाया और शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आईआईटी, बीएचयू में आयोजित हुई जिसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करते हुए एकेएस वि.वि. का नाम अग्रिम एकेडेमिक संस्थानों में दर्ज कराया। माइनोवेशन-18 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें भारतवर्ष के आईआईटी जैसे 9 प्रतिष्ठित संस्थानों के 300 से ज्यादा पार्टिशिपेन्ट्स ने सहभागिता दर्ज कराई। ओव्हरआल समस्त प्रतियोगिताओं में एकेएस वि.वि. फस्र्ट रनरअप रहा। वि.वि. के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेस्ट एण्ड आउटस्टैंडिंग कैम्पस एम्बेस्डर व बेस्ट लीडर प्रशांत व रितेश को चुना गया। माइन केस स्टडी इन्ट्रीग में रितेश और प्रशांत ने अव्वल स्थान दर्ज किया। माइनिंग क्विज में फस्र्ट रैंक रोहित खरे, थर्ड रैंक प्रशांत शर्मा और फोर्थ रैंक प्रियांशु पाठक ने प्राप्त की। आॅनलाइन क्विज में रितेश ने फस्र्ट प्राइज हासिल किया। इण्डस्ट्रियल डिजाइन प्राबलम में रोहित, धीरज, कृष्णा, धीरेन्द्र को सेकेण्ड रैंक प्राप्त हुई। मेन्सुरा में राजेश, अभिषेक, आशीष, निशांत और आकाश को अवार्ड प्राप्त हुआ। वि.वि. के विद्यार्थियों को 25000 रूपये का कैश प्राइज भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के छात्रों को मिली इन उपलब्धियों पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। एकऐस वि.वि. सतना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘वैष्णवजन तो तेते कहिये पीर पराई जाने रे’ भजन की प्रस्तुति नरेश श्रीवास्तव और सीता प्रसाद ने की जिसे सभी ने स्वर प्रदान किया। गांधी जी के विचारों पर हुए आयोजन में चिंतामणि मिश्र, वरिष्ठ चिंतक एवं विचारक ने गांधी के दर्शन, स्वदेशी, अहिंसा, सत्याग्रह, ग्राम स्वराज्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी के हरिजन समाचार पत्र और हिंद स्वराज के विचार ही हमें जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पाखण्डी जीवन को विराम देना है और गांधी जी के विचारों को निश्चित रूप से जीवन में उतारना चाहिये, गाॅधी कल जितने प्रासंगिक थे उतने आज भी हैं। उन्होंने गांधीजी के जीवन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे वक्ता श्रीराम मिश्रा ने कहा कि गांधीजी ने हमेशा देश और समाज के हितार्थ कार्य किया, हमें आजादी दिलाई। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताये मार्गों पर चलें। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वर्ष भर वि.वि. में स्वच्छता अभियान, क्विज, परिचर्या, पेंटिंग, भाषण, निबंध इत्यादि विभिन्न संकायों में प्रथक-प्रथम भवनों में आयोजित होगी। और उसके पश्चात् सामूहिक रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी को सेवाग्राम तथा साबरमती आश्रम का भ्रमण कराया जायेगा। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति पो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं समस्त डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक मिश्रा ने किया।
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ काॅमर्स की फ्रेसर्स पार्टी में डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकऐस वि.वि. में पठन पाठन की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली है। अनुशासन यहाँ की प्रमुख कड़ी है। अनुशासन ही विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों से सामना करने के काबिल बनाता है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष असलम सईद, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विपुल शर्मा, भरत सोनी, अच्युतानंद के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति में विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में काॅमर्स के विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मिस पार्टी सुनिधि, मि. पार्टी प्रेम, मिस फ्रेशर प्रियांशी नायडू, मि. टैलेंट अजय, मि. हैंडसम आनन्द को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने खूब मस्ती की और फ्रेशर्स पार्टी को यादगार बनाया। विद्यार्थियों को फ्रेशर्स पार्टी लाजवाब लगी उन्होने परिचय और परंपराओं का शानदार तरीके से समन्वय किया।
सतना। वि.वि. के बी.ए. कम्प्यूटर, बैचलर आॅफ फैशन डिजाइनिंग और डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग में रंगारंग कार्यक्रमों से सजी हुई फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन जूनियर्स के लिये किया गया। इस मौके पर मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष, राजीव बैरागी, रेनू शुक्ला, चुमन यादव, प्राची सिंह ने जूनियर्स और सीनियर्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें एकेडेमिक्स के महत्व से परिचित कराया। रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में मैया यशोदा से शुरू हुआ कार्यक्रमों का कारवाँ, गीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी के साथ शाम तक अनवरत चलता रहा। परम्परानुसार मि. फ्रेशर शैलेष चयनित किये गये जबकि मिस फ्रेशर का खिताब महक को दिया गया। टीचर्स ने अपने हाथों इन्हें ताज पहनाया और बधाई दी।