Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_14D30.JPG

संम्पन्न हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थानों के 50 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। लिखित सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे विद्याथियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बारहवीं, स्नातक (छठवां सेमेस्टर) तथा एम.एस. डब्ल्यू कर रहे छात्र-छात्राऐं शामिल रहे इसका उद्देश्य समाजकार्य विषय के बारे में छात्रों को उत्साहित करना था। एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा आज विश्वविद्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है जिसका विषय ‘‘समाज कार्य क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाऐं विभिन्न क्षेत्रों में’’ है। इस विषय पर समाजकार्य के विशेषज्ञों द्वारा समाजकार्य के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा बी.एस. डब्ल्यू एवं एम.एस. डब्ल्यू के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा । इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजकार्य के विभागाध्यक्ष, डाॅ. ए.एन. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अजय चैरे तथा डाॅ. विनोद शंकर, द्वारा विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। एकेएस एमएसडब्ल्यू के विभागाध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों का कार्यशाला का लाभ लेने की अपील की है।

Hits: 2145
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14D29-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-NAIDUNIA.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D29-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2256
0

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है तीस अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय किया गया है। त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बारहवीं, स्नातक (छठवां सेमेस्टर) तथा एम.एस. डब्ल्यू कर रहे छात्र-छात्राऐं भाग लेरहे हैं। इसका उद्देश्य समाजकार्य विषय के बारे में छात्रों को उत्साहित करना है। भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में एवं अन्य इच्छुक लोगों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु एकेएस विश्वविद्यालय, शेरगंज व सिटी आॅफिस में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में प्रवेश ले सकेंगें।इस विषय पर जानकारी प्राप्त करने तथा कार्यशाला में भाग लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए एकेएस के समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष, राजीव सोनी तथा प्राध्यापक भावना मिश्रा से संपर्क किया जा सकता है।

Hits: 2115
0

b2ap3_thumbnail_14D29.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में विद्याथयों के चेहरे पर कौतूहल और उमंग के बीच 29 अप्रैल को ‘‘ विश्व नृत्य दिवस ‘‘के अवसर पर एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में नृत्य की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई। जिसमें भारतीय संस्कृति और वेस्टर्न डान्स के बारे में बताया गया । गौरतलब है कि 1982 से यह दिवस मनाया जा रहा है । सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया कि जीन जार्जेज नावेरे की याद मे मनाया जाता है । इस मौके पर इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर,स्पिकि मैके,कल्चर और संगीत नाटक एकेडमी के साथ ही जानी-मानी नृत्यांगना सोनल मान सिंह, डाॅक्टर कपिला वात्स्यासन व सुधा चन्द्रन के बारे में भी चर्चा की गई । विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम रखा गया ।इस अवसर पर सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Hits: 2157
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14D28-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-NAVSWADESG.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D28-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2216
0

तीस अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है जिसका विषय ‘‘समाज कार्य क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाऐं विभिन्न क्षेत्रों में’’ है। इस विषय पर समाजकार्य के विशेषज्ञों द्वारा समाजकार्य के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा बी.एस. डब्ल्यू एवं एम.एस. डब्ल्यू के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा जिसका रजिस्टेªशन प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजकार्य के विभागाध्यक्ष, डाॅ. ए.एन. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अजय चैरे तथा डाॅ. विनोद शंकर, द्वारा विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला के एक दिवस पूर्व तीस अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बारहवीं, स्नातक (छठवां सेमेस्टर) तथा एम.एस. डब्ल्यू कर रहे छात्र-छात्राऐं भाग ले सकते है। इसका उद्देश्य समाजकार्य विषय के बारे में छात्रों को उत्साहित करना है। भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में एवं अन्य इच्छुक लोगों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु एकेएस विश्वविद्यालय, शेरगंज व सिटी आॅफिस में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए शुल्क जमा करना होगा।

Hits: 2182
0

 b2ap3_thumbnail_14d28_1.jpg

विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी नवीन ज्ञान और कार्यशैली से नियमित परिचय प्राप्त कर रहे हैं और इसमें अहम भूमिका है आॅन हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिग और ‘‘लर्निग व्हाइल डूइंग‘‘ के द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन हुआ।इसी कडी में सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र-छा़त्राऐं ‘‘आॅन-हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिंग’’ के दौरान आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन के विशेष पैक्टिकल्स से रुबरु हुए। उन्होने खुद आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन के बारे में प्रैक्टिकल्स किए। डिप्लोमा इन सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी प्रैक्टिकल के दौरान उपस्थित रहें। उन्होनें फील्ड में जाकर विषयसम्मत जानकारी प्राप्त भी प्राप्त की ।

Hits: 2171
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14D27-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D27-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14D27-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14D27-NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_14D27-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14D27-STAR.jpg

Hits: 2229
0

b2ap3_thumbnail_14D27.jpg

 विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय बी.टेक के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने ‘‘आॅन-हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिंग’’ के दौरान काॅन्क्रीट मिक्स डिजाइन, क्वालिटी कन्ट्रोल, आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन रिवर्सिबल मिक्सिंग आॅपरेशन, डिजिटल डिस्प्ले आॅपरेशन आॅफ  वाटर सीमेंट रेसिओं आॅटोमैटिक मास डिस्प्ले आॅपरेशन आॅफ आॅटोबाइब्रेशन मिक्सिंग के  लिए दक्ष फैकल्टी वरूण शंकर गुप्ता के निर्देशन में प्रैक्टिकल किये। डिप्लोमा इन सीमेंट टेक्नालाॅजी के 30 विद्यार्थी प्रैक्टिकल के दौरान उपस्थित रहें। 

Hits: 2060
0

एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा दिनांक 1 मई, 2014 को विश्वविद्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है जिसका विषय ‘‘समाज कार्य क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाऐं विभिन्न क्षेत्रों में’’ है। इस विषय पर समाजकार्य के विशेषज्ञों द्वारा समाजकार्य के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा बी.एस. डब्ल्यू एवं एम.एस. डब्ल्यू के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा जिसका रजिस्टेªशन प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजकार्य के विभागाध्यक्ष, डाॅ. ए.एन. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अजय चैरे तथा डाॅ. विनोद शंकर, द्वारा विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला के एक दिवस पूर्व तीस अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बारहवीं, स्नातक (छठवां सेमेस्टर) तथा एम.एस. डब्ल्यू कर रहे छात्र-छात्राऐं भाग ले सकते है। इसका उद्देश्य समाजकार्य विषय के बारे में छात्रों को उत्साहित करना है। भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में एवं अन्य इच्छुक लोगों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु एकेएस विश्वविद्यालय, शेरगंज व सिटी आॅफिस में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए शुल्क जमा करना होगा। उपर्युक्त विषय पर जानकारी प्राप्त करने तथा कार्यशाला में भाग लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए एकेएस के समाजकार्य के विभाग के विभागाध्यक्ष, राजीव सोनी तथा प्राध्यापक भावना मिश्रा से संपर्क किया जा सकता है।

Hits: 2063
0