AKS University
AKS University, Satna M.P.
रोबोकप - 2014 में पाया दूसरा स्थान
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पांच प्रतिभाशाली युवा इंजीनियर्स विद्यार्थियों ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भारत के प्रख्यात संस्थान आई.आई.टी. खड़गपुर में 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित ‘‘रोबोकप - 2014’’ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे भारतवर्ष से द्वितीय विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरूस्कार स्वरूप 15 हजार रुपये नगद राशि एवं प्रशस्ति - पत्र प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि ‘‘रोबोकप-2014’’ में पूरे भारतवर्ष से विभिन्न प्रख्यात संस्थानों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मध्यप्रदेश से एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना एवं आई.पी.एस. एकेडेमी इन्द्रौर के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थति दर्ज कराई। रोबोकप - 2014 में एकेएस के प्रतिभावान युवा इंजीनियर्स सचिन्द्र शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, अफरीन खान, अंकित सोनी, अभिषेक पयासी ने अपने तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए आरडिनों प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया एवं अपने रोबोट को एक तय पाथ में फालो कराया। प्रोग्रामिंग की एक्यूरेसी का ध्यान रखते हुए इन्होंने रोबोट को 1.35 मिनट में बिना रूके पाथ पूरा करवाया। जिसमें इन्हें 510 में से 470 अंक अर्जित कियेे। निर्णायक टीम में आई.आई.टी. खड़गपुर के प्रोफेसर्स के साथ बाइब्रेन्ट टेक्नालाॅजी के मैनेजिंग डायरेक्टर्स भी शामिल थे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बंधाई दी।
ए.के.एस यूनिवर्सिटी, सतना के विद्यार्थी ने 10000 विद्यार्थीयो के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इंडियन आयल की नेषनल लेवल एज्केषनल स्कालरषिप प्राप्त की है।सौरभ सिहं को 36000 रूपये प्रतिवर्श इंडियन आयल की तरफ से प्रदान किये जायेगे। उनकी इस उपलब्धि पर विष्वविद्यालय प्रबन्धन ने बधाई दी है।
एकेएस यूनिवर्सिटी मेे सभा
समाजिक सोद्येष्सता की दिषा में हमेषा तत्पर ऐ के एस के सभागार में सभी मतदान करें जिससे मजबूत सरकार का निर्माण हो सके और देष तरक्की की राह मे आगे बढे। इस विशय पर सभागार में सभी फैक्लटीज की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सौ फीसदी मतदान करने की चर्चा की गई।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ‘‘वल्र्ड हेल्थ डे’’ पर फार्मेसी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी े डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए अपने खान-पान का ख्याल रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान ने छात्र-छात्रओं को स्वास्थ सम्बन्धी ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ.एस.डी. आर.एन. त्रिपाठी ने की, विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं एवं उनके निदान संबधी विभिन्न विस्तृत एवं गहन जानकारियां दी, कि विद्यार्थी जीवन में आप कुछ संकल्प लेकर कैसे जीवनभर स्वास्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने रुचि पूर्वक सुना। इस अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने की कार्यक्रम मे शिरकत्
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने ओड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग (आंे.एस.एम.ई) 58वें वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । गौरतलब है कि उड़ीसा के क्योंझार स्थित प्राचीनतम माइनिंग इस्ट्टियूट की विजिट के दौरान एकेएस यूनिवर्सिटी सतना वा उड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि माइनिंग के क्षेत्र में ”शेयरिंग आफ नालेज“ की दिशा मे एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य के लिये उड़ीसा क्योंझार जिले कि इस माइन्स का भ्रमण कर सकेगें विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान उन्नत करने के लिये यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायो के विद्यार्थी नियमतः संबधित क्षेत्रो की विजिट करते है। और ”आन हैण्ड्स प्रैक्टिकल्स“ के माध्यम से विषय मे सरलीकरण एवं स्किल्स मे दक्षता प्राप्त करते हैं।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम सगमनिया एवं उसके आसपास के ग्रामों में बृजेन्द्र सिंह द्वारा संचालित तथा बिड़ला विकास द्वारा प्रदान सी.एस.आर. के तहत स्वसहायता समूहों का विस्तृत रूप से अवलोकन किया। अध्ययन के प्रथम दौर में छात्रों के समूह ने शिक्षा ग्रामीण विकास संस्थान के कार्यालय में संस्था के संचालक बृजेन्द्र सिंह तथा बिड़ला विकास में सीएसआर विभाग का भ्रमण किया। बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने छात्रों को सम्पूर्ण आधारभूत जानकारियां प्रदान कर उनकी उत्सुकता दूर की। अगले चरण में छात्रों ने पास के ग्रामों में स्वसहायता समूहों का अवलोकन किया जिससे उनके द्वारा अगरबत्ती बनाने की गतिविधियों का अवलोकन किया गया । छात्राओं के साथ प्राध्यापक भावना मिश्रा ने अगरबत्ती निर्मित कर व्यवहारिक स्वरूप को जाना। छात्रों ने स्वसहायता समूह के निर्माण व संचालन की भी जानकारी ली। उपरोक्त कार्यक्रम का निर्देशन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। छात्र समूह में रुचि जैन, रितिका बागची, राजकुमार चैधरी इत्यादि शामिल रहे।