Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_14E06.jpg
‘‘कोल माइन्स डे’’

 एकेएस यूूनिवर्सिटी, सतना के विशाल सभागार में बी.टेक माइनिंग विभाग द्वारा एक संक्षिप्त एवं सारगर्भित कार्यक्रम रख कर ‘‘कोल माइन्स डे’’ सेलीब्रेट किया गया। कार्यक्रम के दौरान माइनिंग फैकल्टीज ने कोल माइन्स का इतिहास, कोयला निकालने की विधियां, स्ट्रिप माइनिंग, काउंटर माइनिंग, माउण्टेन टाॅप रिमूवल माइनिंग, अण्डर ग्राउण्ड माइनिंग, कोल प्रोडक्शन और माॅडर्न माइनिंग के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू कराया। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि कोयला 1880 से ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। इसका इस्तेमाल स्टील और सीमेंट इंडस्ट्रीज में बहुतायत में किया जाता है। माइनिंग के स्केल, ड्रेग लाइन्स, ट्रक्स, कान्वेयर्स, जैक्स और शीयरर्स के बारे में भी बताया गया। इसी के साथ यह भी बताया गया कि 18वीं शताब्दी से ब्रिटेन से औद्योगिक क्रांति प्रारंभ हुई थी। जो धीरे-धीरे यूरोप और नाॅर्थ अमेरिका तक पहंुची। इसी के साथ विश्व की कई कोल फील्डस के बारे में भी जानकारी दी गई। जिनमें यूनाइटेड किंगडम की टाॅवर कोलियरी, साउथ वेल्स वैली के बारे में जानकारी दी गई। सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए। यह चर्चा की गई कोल माइन्स डे मनाने के पीछे मूल मकसद क्या है? इससे जुड़े तमाम तथ्यों और तर्को की भी बात की गई। यह भी बताया गया कि माइनिंग का कार्य अमेरिका से 1730 में ही प्रारंभ हो गया था।

Hits: 1979
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14E05-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E05-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14E05-NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14E05-STAR.jpg

Hits: 2262
0

b2ap3_thumbnail_14E05.jpg
रीमिक्स ओ मेरे सोना ने भरा पार्टी में रंग

एकेएस यूूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में एम.बी.ए. फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को जूनियर्स ने यादगार शानदार फेयरवेल पार्टी दी। फेयरवेल पार्टी में कई ऐसे पल आए जब म्यूजिंग, मस्ती और रोमांच चरम पर रहा। हौले-हौले आगे बढ़ रही फेयरवेल पार्टी में गीत, संगीत और मस्ती का शानदार कम्बीनेशन बना रहा। फेयरवेल पार्टी के दौरान एक-दूसरे से दूर होने का गम भी नृत्य, गीत और संगीत के माध्यम से उभरा। एम.बी.ए. फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को मैनेजमेंट और काॅमर्स डिपार्टमेन्ट द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। जूनियर्स को सीनीयर्स द्वारा टिप्स भी दिए गए। जिसे जूनियर्स ने तहे दिल से स्वीकार किया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान नृत्य, गीत, कविता के साथ-साथ पार्टी गेम्स भी आयोजित किए गए। जिसे सभी प्रतिभागियांे ने खूब एन्ज्वाय किया। नोड गेम, वैल्यूम गेम, खेलते हुए विद्यार्थियों ने अपने टीचर्स के नाम एनाउन्स करके जब टीचर्स को स्टेज पर बुलाया तो उन्होंने भी विद्यार्थियों की गुजारिश को अस्वीकार न करते हुए सुमधुर प्रस्तुतियां दी। जिससे विद्यार्थी रोमांचित हुए। क्योंकि अब तक वो अपने प्रोफेसर्स के एक ही हुनर ये वाकिफ थे। कुल मिलाकर एकेएस यूनिवर्सिटी के विशाल सभागार में आयोजित फेयरवेल पार्टी-2014 के अन्तिम पलों में मिसेज फेयरवेल हिना गुप्ता और मिस्टर फेयरवेल आशीष सिंह एनाउन्स हुए। जबकि अन्य कैटगरी में मिस्टर पाप्यूलर उत्तम गोयल और मिस पाप्यूलर कृति गुप्ता चुनी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का संचालन भारती त्रिपाठी और अंकिता परिहार ने किया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अनंत सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान के साथ मैनेजमेंट तथा काॅमर्स विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

Hits: 1970
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14E04-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-NAIDUNIA.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E04-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2291
0

b2ap3_thumbnail_14E04.jpg

जानी माडर्न इलेक्ट्रिक सबस्टेशन की कार्यप्रणाली

एकेएस यूनि. के बी.टेक. इले. के विद्याथियों ने सितपुरा सबस्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की । 3 मई को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सितपुरा के माडर्न सबस्टेशन के भ्रमण में शामिल 40 विद्याथियों का कुशल मार्गदर्शन इंजी. डी.सी. शर्मा, इजी. आशुतोष दुबे एवं मधु सोनी ने किया । सितपुरा सबस्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए ए.ई.नवनीत कुमार पयासी, एम.पी.पी.के.वी.वी. व डिविजनल इंजी.एम.पी.पटेल ने विद्याथियो को सबस्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी । एकेएस यूनिवर्सिअी सतना के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्यार्थियों को वधाई दी है। भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम डिप्लोमा और बी.टेक के विद्यार्थियों हेतु भी रखे जाऐंगें।

Hits: 2039
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14E03-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E03-NAIDUNIDA.jpgb2ap3_thumbnail_14E03-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14E03-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E03-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2164
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14E02-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14E02-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14E02-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14E02-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E02-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E02-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2279
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14E01-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14E01-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14E01-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14E01-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14E01-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14E01-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2188
0

b2ap3_thumbnail_14E01.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सतना के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के साथ ही कई संस्थानों के विद्यार्थी शामिल रहे ।कार्यक्रम के दौरान माॅ सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत किया गया ।

ये विशिष्ट जन रहे शामिल

‘‘समाज कार्य क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाऐं विभिन्न क्षेत्रों में’’ इस
विषय पर समाजकार्य के विशेषज्ञों द्वारा समाजकार्य के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा बी.एस. डब्ल्यू एवं एम.एस. डब्ल्यू के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजकार्य के विभागाध्यक्ष, डाॅ. ए.एन. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अजय चैरे प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, बिरला ब्रजेन्द्र सिंह बिरला से ही रानावत जी तथा डाॅ. विनोद शंकर,एकेएस के चेयरमैन अनंत सोनी,प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान ने भी जानकारी एवं विषय पर मार्गदर्शन दिया।

सामान्य ज्ञान के ये रहे विजेता

Hits: 1993
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14D30-BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-NAIDUNIA.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14D30-STAR.jpg

Hits: 2265
0