‘‘वल्र्ड बुक डे’’ 23 अप्रैल के अवसर पर कार्यक्रम
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के फैकल्टीज ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। गागर में सागर उक्ति के साथ वक्ताओं ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुस्तके हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमंे जीवन का सही फलसफा भी इन्हीं का अध्ययन करने से मिलता है। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए इस विचार पर खूब तालियां बजी जब हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भाषा के उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ साहित्य पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभी विभागों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।