AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना व जैवप्रौद्वोगिकी विभाग बायोडायवर्सिटी कन्र्जवेषन एवं रुरल बायेाटेक्नोलाॅजी सेंटर जबलपुर के साथ किए गए एमओयू में ज्वाइंट पीएचडी,ज्वाइंट रिसर्च,स्टूडेन्ट एवं टीचर्स टेªनिंग प्रमुख है इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. भूशण दीवान, डायरेक्टर अमित सोनी, बायोडायवर्सिटी कन्र्जवेषन से सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।
अपरिहार्य कारणो से एकेएस विष्वविद्यालय में आयेाजित होने वाली बीण्एड के एन्ट्रेन्स एग्जाम की तिथि 18 मई के स्थान पर 01 जून 2014 कर दी गई हैै। जबकि फार्म भरने की अन्तिम तिथि 16 मई 2014 के स्थान पर 30 मई 2014 कर दी गई है। फार्म एकेएस विष्वविद्यालय की बेब साइट पर अॅानलाइन व एकेएस विष्वविद्यालय परिसर से अॅाफ लाइन भी भरे जा सकते है। एकेएस विष्वविद्यालय प्रबन्धन ने इस जानकारी की घोशणा की है।
राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में प्रैक्टिकल एक्जाम 18 व 19 को
सतना- माखनलाल चतुर्वेदी राश्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में संचालित बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 मई 2014 को प्रातः 09 बजे से दोप. 12 बजे तक संचालित की जायेगी। इसी क्रम में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा 18 मई को ही दोप. 01 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित होगी। 19 मई को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक बीसीए छठवंे सेमेस्टर रेग्युलर की परीक्षा राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी निर्धारित समय पर कालेज में उपस्थित हों।
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के प्रतिकुलपति प्रो. भूशण दीवान ने ‘‘ईसान काॅलेज आॅफ मथुरा‘‘ के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि षिरकत की । उन्होने इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृत्रिम अंगों के बारे में किए गए षोध जिसमें कहा जा रहा है कि कृत्रिम अंग भी ब्रेन के सिग्नल रिसीव करेंगें।ब्रेन इंटरफेस तकनीक के जरिए दूर की जा सकने वाली खामी पर भी उन्होंने बात की ।
एकेएस यूनि. मे मनाया गया ‘‘वल्र्ड नर्सेस डे‘‘
एकेएस वि.वि. सतना के फार्मेसी विभाग द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम रखकर ‘‘वल्र्ड नर्सेस डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया । गौरतलब है कि यह दिल‘‘ फलोरेंन्स नाइटेंगिल‘‘ के सेवा भाव और कार्यौ को याद किया गया इसी दिन फलोरेंन्स नाइटेंगिल का जन्म दिन भी मनाया जाता है । उन्हें वैष्विक रुप से माडर्न नर्सिग का फाउन्डर माना जाता है। फार्मेसी प्राचार्य ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए बताया कि पीडित मानवता की सेवा से बढकर कोई दूसरा कर्म नहीं है। इस अवसर पर फार्मेसी संकाय के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।
टेक्नोलाॅजी बिना विकास के सोपानों पर पहुॅचना नामुमकिन
सतना। गौरतलब है कि मई माह में ‘‘नेशनल टेक्नोलाॅजी डे‘‘ मनाया जाता है।एकेएस सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि समय के सबसे बडे बदलावों में टेक्नोलाॅजी का अहम योगदान रहा है कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया । इस मौके पर प्रबंधन के साथ विभिन्न संकायों के विद्यार्थी शामिल रहे।
रमा शुक्ला का शोध बना इंटरनेशनल जर्नल का कन्टेन्ट
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर संकाय मे बतौर एसोसिएट कार्य कर रहीं रमा शुक्ला के शोध के विषय ‘‘टमस नदी के जल की गुणवत्ता‘‘ विषय पर डाॅ. शिवेष प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे किए गए कार्य को व्यापक सराहना मिली है और शोध पत्र को इंटरनेशनल जर्नल के अप्रैल वाल्यूम में प्रकाशन का अवसर मिला है गौरतलब है कि टमस नदी में कई ऐसे कन्टेन्ट है जो औषधीय और गुणवत्ता की दृष्टि से अमूल्य है रमा का शोध इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कडी के रुप मे काम करता है ।वि.वि. परिवार ने रमा को बधाई दी है ।