28-04-2014 बी.टेक. के विद्याथियों के आॅन हैन्डस पै्रक्टिकल्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2172
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी नवीन ज्ञान और कार्यशैली से नियमित परिचय प्राप्त कर रहे हैं और इसमें अहम भूमिका है आॅन हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिग और ‘‘लर्निग व्हाइल डूइंग‘‘ के द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन हुआ।इसी कडी में सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र-छा़त्राऐं ‘‘आॅन-हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिंग’’ के दौरान आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन के विशेष पैक्टिकल्स से रुबरु हुए। उन्होने खुद आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन के बारे में प्रैक्टिकल्स किए। डिप्लोमा इन सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी प्रैक्टिकल के दौरान उपस्थित रहें। उन्होनें फील्ड में जाकर विषयसम्मत जानकारी प्राप्त भी प्राप्त की ।