27-04-2014 ‘‘समाजकार्य: एक कॅरियर के रूप में’’ विषय पर कार्यशाला
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2064
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा दिनांक 1 मई, 2014 को विश्वविद्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है जिसका विषय ‘‘समाज कार्य क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाऐं विभिन्न क्षेत्रों में’’ है। इस विषय पर समाजकार्य के विशेषज्ञों द्वारा समाजकार्य के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा बी.एस. डब्ल्यू एवं एम.एस. डब्ल्यू के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा जिसका रजिस्टेªशन प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ वाराणसी में समाजकार्य के विभागाध्यक्ष, डाॅ. ए.एन. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अजय चैरे तथा डाॅ. विनोद शंकर, द्वारा विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला के एक दिवस पूर्व तीस अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बारहवीं, स्नातक (छठवां सेमेस्टर) तथा एम.एस. डब्ल्यू कर रहे छात्र-छात्राऐं भाग ले सकते है। इसका उद्देश्य समाजकार्य विषय के बारे में छात्रों को उत्साहित करना है। भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में एवं अन्य इच्छुक लोगों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु एकेएस विश्वविद्यालय, शेरगंज व सिटी आॅफिस में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए शुल्क जमा करना होगा। उपर्युक्त विषय पर जानकारी प्राप्त करने तथा कार्यशाला में भाग लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए एकेएस के समाजकार्य के विभाग के विभागाध्यक्ष, राजीव सोनी तथा प्राध्यापक भावना मिश्रा से संपर्क किया जा सकता है।