27-04-2014 एकेएस के विद्यार्थियों ने किये सीमेंट टेक्नोलाॅजी के गूढ़ प्रैक्टिकल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2061
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय बी.टेक के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के विद्यार्थियों ने ‘‘आॅन-हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिंग’’ के दौरान काॅन्क्रीट मिक्स डिजाइन, क्वालिटी कन्ट्रोल, आॅटोमैटिक कन्ट्रोल पैनल आॅपरेशन, हाइड्रोलिक मशीनरी आॅपरेशन रिवर्सिबल मिक्सिंग आॅपरेशन, डिजिटल डिस्प्ले आॅपरेशन आॅफ वाटर सीमेंट रेसिओं आॅटोमैटिक मास डिस्प्ले आॅपरेशन आॅफ आॅटोबाइब्रेशन मिक्सिंग के लिए दक्ष फैकल्टी वरूण शंकर गुप्ता के निर्देशन में प्रैक्टिकल किये। डिप्लोमा इन सीमेंट टेक्नालाॅजी के 30 विद्यार्थी प्रैक्टिकल के दौरान उपस्थित रहें।