Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-044409_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-044411_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-044413_1.jpg

Hits: 2046
0

लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ट्रकर्स’’ जो कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित है, जिसके संचालक प्रकाश सिंह निमिराज के सहयोग से रिलायंस सीमेन्ट के ट्रेडमार्क सरला नगर मैहर सीमेन्ट के ट्रैक यार्ड में ”एड्स जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक” का आयोजन एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के द्वारा बनाये गये डब्ल्यूई समूह के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने एचआईवी के कारण और बचाव पर , भ्रांतियों ,गलत धारणाओं का मंचन किया। कर्यक्रम को कोचक बनाने एवं मैसेज प्रभावी करने के लिए विद्यार्थियों नें प्रचार का भी सहारा लिया । समाजकार्य विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1825
0

एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों शिवम पाण्डे एवं शिवम जैन ने 28 से 30 अगस्त तक आयेाजित एसजीएटी -2015 (सोशल जियोटेक्निक एंड एलाॅयड टेक्नाॅलाजी) नवामंडी झारखण्ड में क्विज काॅम्पीटीशन में भाग लिया। प्रख्यात संस्थानों आईआईटी भुवनेश्वर, आईएसएम धनबाद, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, आईआईटी खड़गपुर, कल्कत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रों ने सिलजौरा स्थित रूमटा माइन्स ,टाटा स्टील स्पाॅन्ज आयरन प्लाण्ट की विजिट भी की।मिनरल आईडेन्श्फििकेशन, फोटोग्राफस आईडेन्श्फििकेशन से संबधित जानकारियाॅ ली गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1801
0

सतना। एकेएस वि.वि. की प्रबंधन समिति की एक अति आवश्यक बैठक में आज छात्रों की कुछ समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। छात्रों की मांगों पर सम्यक रूप से विचार करने हेतु एक समिति का गठन किया गया जो कि छात्रों की उचित समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने के लिये आवश्यक पहल करेगी तथा शीघ्र ही छात्रों को इस सम्बन्ध में सूचित किया जायेगा। प्रबंधन द्वारा एक छात्र के साथ संबंधित सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कथित अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1838
0

सहिजना एवं भटनवारा से आए 25 ग्रामीण किसानों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को डाॅ. मोहम्मद गुफरान द्वारा कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त करने के तरीके बताए गए इसी कडी में डाॅ. नंदराम द्वारा मृदा परीक्षण, फसलों में लगने वाले रोग एवं उनके रोकथाम के साथ, पशु प्रजनन में होने वाली समस्याओं व उनके निवारण, पशु आहार के बारे में विस्तृत जाानकारी दी गई। कार्यक्रम में एग्रीकल्चर फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, नवदीप सिंह, शिवचरण गर्ग, दिनेश किरार ,छात्र सुरेन्द्र लोधी, अमन व्यास, अक्षय अग्रवाल, पवन वर्मा, मोहनलाल, राजकुमार, महेन्द्र, कृष्णा, शेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
किसान मेले का होगा आयोजन
रावे कार्यक्रम के तहत ”रावे किसान मेला तथा किसान उपभोक्ता साक्षरता अभियान” का आयोजन 18 एवं 19 सितम्बर को ग्राम भटनवारा में किया जाना है जिसमें कई औद्योगिक संस्थानों की तकनीकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1804
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150915-055215_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150915-055220_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150915-055226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150915-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150915-055237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150915-055241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150915-055244_1.jpg

Hits: 2054
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150914-071151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150914-071153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150914-071154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150914-071156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150914-071158_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20150914-071200_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150914-071202_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार सी-11 में कम्प्यूटर साइंस विभाग के बीसीए,एमसीए,बीएससी आई.टी.और एमएससी.आई.टी. के सीनियर विद्यार्थियों नें जूनियर्स के वेल्कम के लिए फ्रेसर्स पार्टी आर्गनाइज की जिसका खास आकर्षण रहा स्टूडेन्ट्स के पेश किए गए कल्चरल कार्यक्रम।यहाॅ सभी नें एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और एन्ज्वाय भी किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संास्कृतिक श्लोकांे के साथ माॅ सरस्वती की आराधना से हुआ।
गेम्स,नृत्य,गीत और सुमधुर संगीत से गुलजार हुआ सभागार
एंकरिंग कर रहे छात्रों शालिनी पाठक,शीबा यादव,नैन्सी गुप्ता,गौरव सिंह,पंकज दुबे,अभिषेक ने क्रमवार जब आवाज दी तो ये जिन्दगी गले से लगा ले बीसीए और बीएससी के छात्र कलाकारों नें जोशो-ओ-खरोश से पेश किया काॅलेज लाइफ कविता ने सभी को एहसास दिलाया कि काॅलेज लाइफ क्या होती है-शमाॅ में रंग घोलती मैशअप नृत्य नें सभी को खूब थिरकाया। तेरे बिना नाहीं लागे जिया बीरेन्द्र ने गुनगुनाया और सभी ने कोरस के साथ सुरमई माहौल बनाया।गेम्स में बलून,थ्री लेग रेस,रिबन गेम,टाई गेम में स्टूडेन्ट्स ने खूब जोर आजमाइस की।मस्ती और रोमांच के पलों नें सभागार को खुशनुमा बनाया।तभी फलक पर गूॅजा
टीचर्स का ये जुदा अंदाज
एकेएस यूनिवर्सिटी के सी.एस. विभाग की फ्रेसर्स पार्टी में स्टूडेन्टस ने टीचर्स को भी स्टेज पर बुलाया और तरह-तरह के गेम्स में पार्टिशिपेशन कराया। पार्टी हो और चिटियाॅ कलाइयाॅ वे न हो मुमकिन नही और इस गाने पर सभी स्टूडेन्टस ने ठुमका लगाया।जिन्दगी अब तुम ही हो जब सवार हुआ वक्त की सुइयों पर तो फिर सब साथ आए और गले की रंगत उतर आई गाने की ख्वाहिश लिए माइक पर जो देर तक तालियों के सुर में सराबोर रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ सरस्वती बंदना एवं मालर्पण से किया गया।। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी विजय विश्वकर्मा,प्रज्ञा श्रीवास्तव,मदन मोहन,वालेन्द्र सर,बीरेन जिवारी,विशाखा मेम,सुकन्या चैहान,आनंद द्विवेदी,हरिमोहन सर,सतेन्द्र शुक्ला,चंद्रशेखर विश्वकर्मा के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
चुने गए मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर एवं मिस फ्रेसर के एनाउंसमेंट से सभी निगाहें उधर घूमीं जहाॅ वह चेहरे थे और चुने गए स्टूडेंटमिस फ्रेसर मधुलिका,प्रज्ञा एवं मि. फ्रेसर रहे रिशभ, पुष्पेन्द्र और चुने जाने पर तालियों से खास चेहरों का स्वागत किया गया। तडक-भडक और संगीत के शोर के साथ नसीहतें और रंगबिरंगे परिधानों की चकाचैंध के बीच फेसर्स पार्टी का खुमार सिर चढकर बोला, खुशनुमा क्षणों से सजी सीएस विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में रस्मी स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों मे खुशी भरे पलों को सजाकर खास बनाया। खुशी थी एक दूसरे की जी भर कर तारीफ की -खुब बातें हुई ।सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने एक्सपीरिएंसेस शेयर किए । जूनियर्स के लिए वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी के जोरदार शोर से पूरा कैंपस पार्टीमय हो गया। वैलडन जूनियर्स ,थैक्स सीनियर्स से जूनियर्स और सीनियर्स नें एक दूसरे को विश किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1866
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150912-084650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150912-084652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150912-084655_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150912-084658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150912-084701_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150912-084703_1.jpg

Hits: 2079
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150914-070334_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150914-070336_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150914-070337_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150914-070338_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150914-070340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150914-070341_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150914-070342_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150914-070344_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150914-070345_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150914-070348_1.jpgआगमन-2015 , जी हाॅ यह है स्टूडेन्ट्स की वि.वि. में स्टडी करने के लिए आने की खुशी को बयाॅ करती एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी , जहाॅ डाॅस का तडका लगा, एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियाॅ हुई, नाटक में अभिनय के जादुई पंख लगे किसी ने नसीहतें दी तो कोई सुनकर सीखनें में मशगूल रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक,ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने किया। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी, श्वेता सिंह, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, साधना शुक्ला, प्रमोद तिवारी, विजय चतुर्वेदी चंदन सिंह,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
हुईं प्रस्तुतियाॅ
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर्स जीतेन्द्र सोनी,मोहित चंदानी,मोहित छत्तानी ने जब मंच से अपनी प्रस्तुति के लिए स्टूडेंट्स को आवाज दी तो रावेन्द्र,जीतेन्द्र,इन्द्रजीत,लोकेन्द्र,तरुण,जितेन्द्र,जयप्रकाश,धीरेन्द्र,अनुश्री,शुभम ने अपनी कला के जौहर से सभागार में उपस्थित जनों को हॅसाया,नचाया, भावविभेार किया और खूब दाद बटोरी ।
मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर तरुण सोनी एवं मिस फ्रेसर वैशाली सिंह के चुने जाने पर तालियों से उनका इस्तकबाल किया गया।अलहदा रंग और परिधानों की अजीब कशिश और खुशनुमा पलों से सजी मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों नें सुकून और खुशी भरे पलों को खास बनाया।स्माइल और एक दूसरे की जी भर कर तारीफ-वाकई अपने पीछे छोड गई अनुगूॅज , आगमन 2015 की।अंत में सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को किया वेल्कम इन न्यू होराइजन,वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी---------

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1988
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150910-101033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150910-101037_1.jpg

Hits: 2107
0