एकेएस वि.वि के छात्रों ने एसजीएटी-2015 में की प्रतिभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1802
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों शिवम पाण्डे एवं शिवम जैन ने 28 से 30 अगस्त तक आयेाजित एसजीएटी -2015 (सोशल जियोटेक्निक एंड एलाॅयड टेक्नाॅलाजी) नवामंडी झारखण्ड में क्विज काॅम्पीटीशन में भाग लिया। प्रख्यात संस्थानों आईआईटी भुवनेश्वर, आईएसएम धनबाद, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, आईआईटी खड़गपुर, कल्कत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रों ने सिलजौरा स्थित रूमटा माइन्स ,टाटा स्टील स्पाॅन्ज आयरन प्लाण्ट की विजिट भी की।मिनरल आईडेन्श्फििकेशन, फोटोग्राफस आईडेन्श्फििकेशन से संबधित जानकारियाॅ ली गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना