एकेएस वि.वि के कम्प्यूटर साइंस विभाग में फे्रसर्स पार्टी मिस फ्रेसर मधुलिका, प्रज्ञा एवं मि. फ्रेसर रहे रिशभ, पुष्पेन्द्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1867
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार सी-11 में कम्प्यूटर साइंस विभाग के बीसीए,एमसीए,बीएससी आई.टी.और एमएससी.आई.टी. के सीनियर विद्यार्थियों नें जूनियर्स के वेल्कम के लिए फ्रेसर्स पार्टी आर्गनाइज की जिसका खास आकर्षण रहा स्टूडेन्ट्स के पेश किए गए कल्चरल कार्यक्रम।यहाॅ सभी नें एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और एन्ज्वाय भी किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संास्कृतिक श्लोकांे के साथ माॅ सरस्वती की आराधना से हुआ।
गेम्स,नृत्य,गीत और सुमधुर संगीत से गुलजार हुआ सभागार
एंकरिंग कर रहे छात्रों शालिनी पाठक,शीबा यादव,नैन्सी गुप्ता,गौरव सिंह,पंकज दुबे,अभिषेक ने क्रमवार जब आवाज दी तो ये जिन्दगी गले से लगा ले बीसीए और बीएससी के छात्र कलाकारों नें जोशो-ओ-खरोश से पेश किया काॅलेज लाइफ कविता ने सभी को एहसास दिलाया कि काॅलेज लाइफ क्या होती है-शमाॅ में रंग घोलती मैशअप नृत्य नें सभी को खूब थिरकाया। तेरे बिना नाहीं लागे जिया बीरेन्द्र ने गुनगुनाया और सभी ने कोरस के साथ सुरमई माहौल बनाया।गेम्स में बलून,थ्री लेग रेस,रिबन गेम,टाई गेम में स्टूडेन्ट्स ने खूब जोर आजमाइस की।मस्ती और रोमांच के पलों नें सभागार को खुशनुमा बनाया।तभी फलक पर गूॅजा
टीचर्स का ये जुदा अंदाज
एकेएस यूनिवर्सिटी के सी.एस. विभाग की फ्रेसर्स पार्टी में स्टूडेन्टस ने टीचर्स को भी स्टेज पर बुलाया और तरह-तरह के गेम्स में पार्टिशिपेशन कराया। पार्टी हो और चिटियाॅ कलाइयाॅ वे न हो मुमकिन नही और इस गाने पर सभी स्टूडेन्टस ने ठुमका लगाया।जिन्दगी अब तुम ही हो जब सवार हुआ वक्त की सुइयों पर तो फिर सब साथ आए और गले की रंगत उतर आई गाने की ख्वाहिश लिए माइक पर जो देर तक तालियों के सुर में सराबोर रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ सरस्वती बंदना एवं मालर्पण से किया गया।। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी विजय विश्वकर्मा,प्रज्ञा श्रीवास्तव,मदन मोहन,वालेन्द्र सर,बीरेन जिवारी,विशाखा मेम,सुकन्या चैहान,आनंद द्विवेदी,हरिमोहन सर,सतेन्द्र शुक्ला,चंद्रशेखर विश्वकर्मा के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
चुने गए मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर एवं मिस फ्रेसर के एनाउंसमेंट से सभी निगाहें उधर घूमीं जहाॅ वह चेहरे थे और चुने गए स्टूडेंटमिस फ्रेसर मधुलिका,प्रज्ञा एवं मि. फ्रेसर रहे रिशभ, पुष्पेन्द्र और चुने जाने पर तालियों से खास चेहरों का स्वागत किया गया। तडक-भडक और संगीत के शोर के साथ नसीहतें और रंगबिरंगे परिधानों की चकाचैंध के बीच फेसर्स पार्टी का खुमार सिर चढकर बोला, खुशनुमा क्षणों से सजी सीएस विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में रस्मी स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों मे खुशी भरे पलों को सजाकर खास बनाया। खुशी थी एक दूसरे की जी भर कर तारीफ की -खुब बातें हुई ।सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने एक्सपीरिएंसेस शेयर किए । जूनियर्स के लिए वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी के जोरदार शोर से पूरा कैंपस पार्टीमय हो गया। वैलडन जूनियर्स ,थैक्स सीनियर्स से जूनियर्स और सीनियर्स नें एक दूसरे को विश किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना