कम लागत में ज्यादा फसल-एकेएसयू में किसानों का प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1766
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सहिजना एवं भटनवारा से आए 25 ग्रामीण किसानों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को डाॅ. मोहम्मद गुफरान द्वारा कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त करने के तरीके बताए गए इसी कडी में डाॅ. नंदराम द्वारा मृदा परीक्षण, फसलों में लगने वाले रोग एवं उनके रोकथाम के साथ, पशु प्रजनन में होने वाली समस्याओं व उनके निवारण, पशु आहार के बारे में विस्तृत जाानकारी दी गई। कार्यक्रम में एग्रीकल्चर फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, नवदीप सिंह, शिवचरण गर्ग, दिनेश किरार ,छात्र सुरेन्द्र लोधी, अमन व्यास, अक्षय अग्रवाल, पवन वर्मा, मोहनलाल, राजकुमार, महेन्द्र, कृष्णा, शेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
किसान मेले का होगा आयोजन
रावे कार्यक्रम के तहत ”रावे किसान मेला तथा किसान उपभोक्ता साक्षरता अभियान” का आयोजन 18 एवं 19 सितम्बर को ग्राम भटनवारा में किया जाना है जिसमें कई औद्योगिक संस्थानों की तकनीकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना