एकेएस वि.वि के मैनेजमेंट विभाग में आगमन-2015 मिस फ्रेसर वैशाली एवं मि. फ्रेसर रहे तरुण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1989
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
आगमन-2015 , जी हाॅ यह है स्टूडेन्ट्स की वि.वि. में स्टडी करने के लिए आने की खुशी को बयाॅ करती एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी , जहाॅ डाॅस का तडका लगा, एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुतियाॅ हुई, नाटक में अभिनय के जादुई पंख लगे किसी ने नसीहतें दी तो कोई सुनकर सीखनें में मशगूल रहा।
इनके लिए हैं खास पल
मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा आर्गनाइज फ्रेसर्स पार्टी का सेलीबे्रशन खास रहा विश्वविद्यालय की दहलीज पर पहला कदम रखने जा रहे उन फ्रेसर स्टूडेंट्स के लिए जो अपने सपनों को परवाज देने एकेएस पहुचे है उन्होनें करीने से सेलिब्रेट की गई फ्रेसर्स पार्टी में आगमन किया और अंत में मस्ती भी की और जुदा सख्सियत भी दिखाई नाचकर,गाकर एवं मोटिवेश्नल स्पीच के साथ, कान्फीडेन्स बूस्टर टिप्स भी शेयर किए।
हुआ शुभारंभ
फ्रेसर्स पार्टी का शुभारंभ वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक,ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने किया। मैनेजमेंट संकाय की फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेशन के दौरान फैकल्टी, श्वेता सिंह, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, साधना शुक्ला, प्रमोद तिवारी, विजय चतुर्वेदी चंदन सिंह,प्रकाश सेन के साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही।
हुईं प्रस्तुतियाॅ
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर्स जीतेन्द्र सोनी,मोहित चंदानी,मोहित छत्तानी ने जब मंच से अपनी प्रस्तुति के लिए स्टूडेंट्स को आवाज दी तो रावेन्द्र,जीतेन्द्र,इन्द्रजीत,लोकेन्द्र,तरुण,जितेन्द्र,जयप्रकाश,धीरेन्द्र,अनुश्री,शुभम ने अपनी कला के जौहर से सभागार में उपस्थित जनों को हॅसाया,नचाया, भावविभेार किया और खूब दाद बटोरी ।
मि. एवं मिस फे्रसर
मिस्टर फ्रेसर तरुण सोनी एवं मिस फ्रेसर वैशाली सिंह के चुने जाने पर तालियों से उनका इस्तकबाल किया गया।अलहदा रंग और परिधानों की अजीब कशिश और खुशनुमा पलों से सजी मैनेजमेंट विभाग की फ्रेसर्स पार्टी को सभी छात्रों ने खूब एंज्वाय किया। अंत में स्नैप के लिए सभी मंच पर आए और कैमरे की आॅखों नें सुकून और खुशी भरे पलों को खास बनाया।स्माइल और एक दूसरे की जी भर कर तारीफ-वाकई अपने पीछे छोड गई अनुगूॅज , आगमन 2015 की।अंत में सभी सीनियर्स ने जूनियर्स को किया वेल्कम इन न्यू होराइजन,वेल्कम इन एकेएस यूनिवर्सिटी---------
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना