एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने एड्स जागरुकता पर किया नुक्कड़ नाटक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1826
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ट्रकर्स’’ जो कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित है, जिसके संचालक प्रकाश सिंह निमिराज के सहयोग से रिलायंस सीमेन्ट के ट्रेडमार्क सरला नगर मैहर सीमेन्ट के ट्रैक यार्ड में ”एड्स जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक” का आयोजन एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के द्वारा बनाये गये डब्ल्यूई समूह के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने एचआईवी के कारण और बचाव पर , भ्रांतियों ,गलत धारणाओं का मंचन किया। कर्यक्रम को कोचक बनाने एवं मैसेज प्रभावी करने के लिए विद्यार्थियों नें प्रचार का भी सहारा लिया । समाजकार्य विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना