‘‘एकेएस विवि. के 17 विद्यार्थी एचसीएल टेक्नाॅलाजी के लिए चयनित टेिक्नकल सर्पोट इंजीनियर पद पर करेगें कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1466
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में एचसीएल टेक्नाॅलाजी इन्दौर के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस में एकेएस वि.वि एवं आरजीआई के विभिन्न संकाय जिनमें बीसीए,बीएससी,आई.टी. एमसीए, एमएससी आई.टी.,एमएससी सीएस, पीजीडीसीए, एमसीए के 90 छात्र-छात्राओं ने कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। 17 प्रतिभागियों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर बतौर टेिक्नकल सर्पोट इंजीनियर पद के लिए किया गया इन छात्रों में नवीन त्रिपाठी (बीसीए), विजय प्रकाश कुशवाहा (बीएससी,आई.टी), संजय पटेल (बीसीए), शेखर श्रीवास्तव (पीजीडीसीए), विकास मिश्रा (बीएससी,आई.टी) ,विपिन तिवारी (पीजीडीसीए),शैलेन्द्र केवट (बीसीए), अजीत कुमार गुप्ता (बीसीए), शुभम कुमार पाण्डेय (बीसीए), पवन तिवारी (बीसीए), नारायण दत्त मिश्रा ( बीएससी,आई.टी), अनीता गुप्ता (पीजीडीसीए), अनामिका गुप्ता ( बीएससी,आई.टी), उस्मान मोहम्म्द (बीसीए), पुष्पराज सिंह पटेल (बीसीए), मधुलिका पाण्डेय (बीसीए), रूची यादव ( बीएससी,आई.टी), शामिल है।
विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर ने बधाई दी है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।